दम तोड़ती अर्थव्यवस्था, रिकॉर्ड महंगाई और खाने-पीने को मोहताज पाकिस्तान पर अब सोने भी गृहण लगा रहा है. पाकिस्तान में सोने का भाव अब तक सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है. पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक, गुरुवार को घरेलू बाजार में सोने का भाव 105,200 रुपए (पाकिस्तानी रुपया) प्रति तोला (10 ग्राम) पहुंच गया. 24 जून 2020 को सोने का भाव 105,100 रुपए प्रति तोला के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ASSJA के प्रेसिडेंट हाजी हारुन रशीद चंद के मुताबिक, पाकिस्तान में अब सोना खरीदना आवाम की पहुंच से बाहर हो चुका है. बढ़ती महंगाई और रोजमर्रा की चीजों के दाम बढ़ने से आम आदमी बेहाल है. खर्चे उठाना मुश्किल है. ऐसे में सोने का भाव आसमान छू रहा है. वहीं, पाकिस्तान की स्थिति को लेकर जारी अनिश्चितता के चलते विदेशों से इन्वेस्टमेंट नहीं आ रहा है.

क्यों चढ़ रहा है सोने का भाव?

कोरोना वायरस के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों का असर घरेलू बाजार पर दिख रहा है. पाकिस्तान के जेम्स एंड ज्वेलरी सेक्टर को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है. ग्लोबल मार्केट में पुराने ऑर्डर्स की पेमेंट फंसी है. ऑल पाकिस्तान जेम्स ज्वैलर्स ट्रेडर्स एंड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुहम्मद अख्तर खान टेसोरी ने वाणिज्य मंत्रालय को सूचित किया कि 120 दिनों के भीतर देश से निर्यात होने वाली ज्वेलरी की पेमेंट मिलनी चाहिए.

हाजी हारुन रशीद चंद के मुताबिक, घरेलू गोल्ड मार्केट के लिए सबसे बड़ी टेंशन फेडरल बोर्ड ऑफ रेवन्यू यानी FBR की तरफ से सोने की ज्वेलरी की बिक्री पर लगा भारी टैक्स है. इसकी वजह से देश में डिमांड नहीं है. पाकिस्तान में कई कारोबारियों ने अपना धंधा बंद कर दिया है. अगले कुछ दिनों में हालात नहीं सुधरे तो दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन करना होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

महंगाई से बेहाल

पाकिस्तानी स्टेट बैंक (SBP) के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020 में पाकिस्तान ने दुनिया में सबसे ज्यादा मुद्रास्फीति देखी है. ब्याज दर बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा है. पाकिस्तान ने न केवल विकसित अर्थव्यवस्थाओं बल्कि भारत, चीन, बांग्लादेश और नेपाल जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में भी सबसे बड़ी मुद्रास्फीति दर्ज की है. खाने-पीने की चीजें महंगी हैं. तेल के दाम बढ़े हुए हैं. प्रॉपर्टी रेंटल बढ़ गया है. रिटेल मार्केट में दाल के दाम आसमान छू रहे हैं. ये महंगाई डरा रही है. मूंग 220-260 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है. वहीं, चने की कीमतें 160 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है. इसके अलावा चीनी के दाम बढ़कर 75 रुपये के पार पहुंच गए है. बता दें पाकिस्तान में महंगाई दर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है.