Oxford University Corona vaccine: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (University of Oxford) द्वारा तैयार किए जा रहे कोविड-19 के टीके के तीसरे चरण के ट्रायल के अंतरिम परिणाम प्रस्तुत किए गए. रिजल्ट में यह टीका महामारी की रोकथाम में असरदार पाया गया है. एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) कंपनी की मदद से टीके का विकास किया जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो बार की खुराक के सामूहिक आंकड़ों को देखें तो टीके का असर 70.4 प्रतिशत देखा गया. वहीं दो अलग-अलग खुराकों में इसका असर एक बार 90 प्रतिशत और दूसरी बार में इसका असर 62 प्रतिशत रहा. 

शुरुआती रिजल्ट से लगता है कि यह टीका बिना लक्षण वाले संक्रमण के मामलों में वायरस के प्रसार को कम कर सकता है.

90 प्रतिशत तक असरदार (90% effective)

ऑक्सफोर्ड टीका (Oxford vaccine) समूह के निदेशक और परीक्षण के मुख्य अध्ययनकर्ता प्रोफेसर एंड्रयू पोलार्ड ने कहा कि ये रिजल्ट दिखाते हैं कि हमारे पास एक प्रभावी टीका है जो कई लोगों की जान बचाएगा. अच्छी बात ये है कि टीके की एक खुराक 90 प्रतिशत तक असरदार हो सकती है और इसका इस्तेमाल किया गया तो योजनाबद्ध सप्लाई के साथ अधिक से अधिक लोगों को टीका दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- ट्रायल में Pfizer की कोरोना वैक्सीन 90% असरदार, जल्द मिल सकती है मंजूरी

यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड (University of Oxford) में टीकाविज्ञान की प्रोफेसर साराह गिलबर्ट ने कहा कि टीके के रिजल्ट हमें ऐसे वक्त के और करीब ले आते हैं जब हम कोविड-19 से होने वाली तबाही को समाप्त करने के लिए टीकों का उपयोग कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि इस बहुराष्ट्रीय प्रयासों का हिस्सा रहना सम्मान की बात है जिससे पूरी दुनिया को फायदा होगा. यूनिवर्सिटी के अनुसार, ब्रिटेन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका में विभिन्न जातीय और भौगोलिक समूहों के 24,000 से अधिक लोगों पर अध्ययन चल रहा है.

इसके अलावा भारत, अमेरिका, केन्या और जापान में भी इस टीके के ट्रायल (Covid-19 vaccine Trail) चल रहे हैं और इस साल के अंत तक ट्रायल में कुल 60,000 लोगों को शामिल किया जा सकता है.

फाइजर वैक्सीन भी 90 फीसदी असरदार ( Pfizer Vaccine)

Pfizer अपनी सहयोगी कंपनी BioNTech के साथ कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार कर रही है. Pfizer अमेरिकी और BioNTech जर्मन फार्मा कंपनी है. कंपनी नेकहा कि उसकी वैक्सीन ट्रायल के दौरान 94 संक्रमितों में 90 प्रतिशत असरदार पाई गई है. इन संक्रमितों में कोविड-19 के कम से कम 1 लक्षण जरूर थे. वैक्सीन ट्रायल के ही चरण में है, लेकिन नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं. जल्द ही दुनिया को वैक्सीन मिलने का रास्ता साफ होता दिख रहा है.