Lionel Messi wins Ballon d'Or Award: अर्जेंटीना (Argentina) के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. लियोनेल मेस्सी ने एक बार फिर बैलोन डिओर अवॉर्ड जीता है. मेसी ने ये अवॉर्ड रिकॉर्ड सातवीं बार अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है. मेस्सी ने ऐसा कर इतिहास रच दिया है, इससे पहले कोई भी खिलाड़ी यह अवॉर्ड इतनी बार जीतने में सफल नहीं रहा था.   

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मेस्सी ने बार्सीलोना के साथ आखिरी सत्र में शानदार प्रदर्शन किया और अर्जेंटीना के साथ पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता . 34 वर्ष के मेस्सी के शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्जेटीना ने जुलाई में कोपा अमेरिका खिताब जीत. मैदान पर खेल से मेस्सी अक्सर अपनी छाप छोड़ते रहते हैं. मेस्सी ने पुरस्कार जीतने के बाद कहा कि मैं बहुत खुश हूं. नये खिताबों के लिये लड़ते रहना अच्छा लगता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

अवॉर्ड जीतने के बाद मेस्सी ने कही दिल जीतने वाली बात

उन्होंने कहा कि पता नहीं अभी कितने साल बाकी है लेकिन उम्मीद है कि काफी समय है. मैं बार्सीलोना और अर्जेंटीना में सभी साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद देना चाहता हूं . मेस्सी के 613 अंक रहे जबकि पोलैंड के स्ट्राइकर राबर्ट लेवांडोवस्की 580 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं महिला वर्ग में अलेक्सिया पुतेलास ने बार्सीलोना और स्पेन के लिये अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पुरस्कार जीता. जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस लिस्ट में छठे नंबर पर रहे. 

सबसे अधिक बार 'बैलन डी ओर' का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी

लियोनल मेसी: 7

क्रिस्टियानो रोनाल्डो: 5

जोहान क्रायफ: 3

माइकल प्लातिनी: 3

मार्को वान बास्टन: 3

फ्रेंच बेकेनबाउर: 2

रोनाल्डो नाजारियो: 2

अल्फ्रेडो डी स्टेफनो: 2

केविन कीगन: 2