Pakistan-Turkey Train: इस्तांबुल-इस्लामाबाद मालगाड़ी (Istanbul-Islamabad freight train) नौ साल के बाद इस सप्ताह फिर चल सकती है. यह ट्रेन तीन देशों--तुर्की (Turkey), ईरान (Iran) और पाकिस्तान (Pakistan) को जोड़ती है. मीडिया में आई खबर के मुताबिक, यह ट्रेन इस्तांबुल से 4 मार्च को चलेगी और 12 दिन बाद इस्लामाबाद (Islamabad) पहुंचेगी. अपनी एक यात्रा में यह ट्रेन 6,500 किलोमीटर का सफर तय करती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने "डॉन" अखबार ने बताया कि उन्हें बताया गया है कि मालगाड़ी तुर्की के इस्तांबुल से चार मार्च को अपना सफर शुरू करेगी और जाहिदान (ईरान) होते हुए इस्लामाबाद (पाकिस्तान) पहुंचेगी. समय-सारणी की एक-दो दिन में फिर से पुष्टि की जाएगी. अबतक ट्रेन के इस्तांबुल से रवाना होने की तारीख चार मार्च ही है. ट्रेन की एक तरफ की यात्रा में 12 दिन लगेंगे. इसलिए ट्रेन के 16 मार्च को इस्लामाबाद पहुंचने की उम्मीद है.

अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान में, विदेशी मंत्रालय और रेल मंत्रालय आर्थिक सहयोग संगठन (Economic Cooperation Organization) सचिवालय के साथ तालमेल कर रहे हैं जो तुर्की और ईरान के संबंधित विभागों के साथ संपर्क में हैं.

पाकिस्तान रेलवे भी 19 से इस ट्रेन के संचालन को फिर से शुरू करने की योजना बना रहा है और फिलहाल में ईरान और तुर्की के लिए कार्गो बुकिंग कर रहा है. 

रेल मंत्री आज़म खान स्वाति ने कहा कि वह 16 मार्च को ट्रेन की अगवानी करेंगे.

पाकिस्तान रेलवे के रिकॉर्ड के अनुसार, इस्लामाबाद से इस्तांबुल के लिए पहली ट्रेन 14 अगस्त, 2009 को रवाना हुई थी. इसी तरह, इस्तांबुल से पहली ट्रेन 13 अगस्त 2010 को इस्लामाबाद पहुंची. 

बताया जा रहा है कि इस ट्रैक पर एक यात्री ट्रेन सेवा (Islamabad-Istanbul Passenger train) भी शुरू करने पर काम चल रहा है. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें