Dubai Rain: दुबई स्थित भारत के वाणिज्य दूतावास ने शहर और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के कई क्षेत्रों में हुई भारी बारिश से प्रभावित भारतीयों और फंसे हुए यात्रियों के लिए ‘हेल्पलाइन नंबर’ शुरू किए हैं. UAE और आसपास के देशों में मंगलवार को भारी बारिश हुई, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. व्यस्त दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी जलमग्न हो गया, जिसके कारण उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. 

यूएई अधिकारियों से संपर्क में है दूतावास

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया मंच 'X' पर एक पोस्ट में उन ‘हेल्पलाइन नंबर’ का उल्लेख किया है, जिनके माध्यम से मौसम की खराब स्थिति से प्रभावित भारतीय समुदाय के लोग मदद मांग सकते हैं. वाणिज्य दूतावास ने यह भी कहा कि वह फंसे हुए यात्रियों की सुविधा के लिए यूएई अधिकारियों और एयरलाइन के संपर्क में है. 

 

एयरलाइन दे रही पैसेंजर्स को जानकारी

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने कहा, "एयरलाइन से जुड़ी अद्यतन जानकारी यात्रियों को दी जा रही है और भारतीय सामुदायिक संगठनों के सहयोग से राहत उपाय बढ़ाए गए हैं." 

 

इसने कहा, "हमने फंसे यात्रियों और भारत में उनके परिवारों के बीच संपर्क की सुविधा प्रदान की है. हेल्पलाइन नंबर स्थिति सामान्य होने तक जारी रहेंगे."