H-1B visa News: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने विदेशी प्रोफेशनलों के वीजा, खासतौर से एच-1बी वीजा (H-1B visa) पर लगी रोक की अवधि को समाप्त हो गई है. इसके साथ ही उनके पूर्व डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन का समय भी खत्म हो गया है. अमेरिकी सरकार के इस फैसले से हजारों भारतीय आईटी पेशेवरों को फायदा मिलने की उम्मीद है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तत्कालीन ट्रंप सरकार (Donald Trump) ने पिछले साल कोविड-19 संकट (Covid-19 Pandemic) और देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच एच-1बी सहित कई अस्थाई या गैर-प्रवासी वीजा श्रेणियों के आवेदकों के अमेरिका में एंट्री पर रोक लगा दी थी. ट्रंप ने दलील दी थी कि आर्थिक गतिविधियों में सुधार के दौरान ये वीजा अमेरिकी श्रम बाजार के लिए एक जोखिम हैं.

उन्होंने बाद में इस नोटिफिकेशन को 31 मार्च, 2021 तक बढ़ा दिया था, हालांकि, बाइडेन (Joe Biden) ने एच-1बी वीजा पर प्रतिबंध जारी रखने के लिए नई घोषणा जारी नहीं की. उन्होंने ट्रंप की आव्रजन नीतियों को क्रूर बताते हुए एच-1बी वीजा पर निलंबन हटाने का वादा किया था.

एच-1बी वीजा एक गैर-आप्रवासी वीजा (non immigrant worker visas) है, जो अमेरिकी कंपनियों को कुछ व्यवसायों के लिए विदेशी प्रोफेशनलों को तैनात करने की अनुमति देता है. प्रौद्योगिकी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों को तैनात करने के लिए इस वीजा पर निर्भर हैं.

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें