Google Year In Search 2019: साल 2019 खत्म होने में बस कुछ ही दिन का समय बकाया है. आज हम आपको बताते हैं कि इस पूरे साल देश के इंटरनेट यूजर्स ने गूगूल (Google Search) पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया है. साल 2019 में जिन पर्सनैलिटी को सबसे ज्यादा सर्च किया, उनमें पहला नाम वायुसेना के अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan) का है. उसके बाद लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar), युवराज सिंह, आनंद कुमार, विकी कौशल, रिषभ पंत और रानू मंडल (Ranu mondal) जैसे नाम शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन घटनाओं को किया सबसे ज्यादा सर्च

हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएन.कॉम के मुताबिक, पर्सनैलिटी के अलावा साल 2019 घटानाओं से भरा रहा है. इस साल कई घटनाएं और कार्यक्रम हुए हैं, जिनको गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया है. इसमें क्रिकेट विश्वकप (Worldcup), लोकसभा चुनाव (Loksabha election), चंद्रयान 2 (Chandrayaan 2), कबीर सिंह (Kabir Singh) और आर्टिकल 370 (Article 370) भी टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हैं. 

ये मूवी रहीं टॉप 10 में शामिल

इसके अलावा अगर मूवी की बात करें तो साल 2019 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली मूवी कबीर सिंह (Kabir singh) हैं. इसके बाद एविएंजर एंडमेम, जोकर, कैप्टन मार्वल, सुपर 30 और मिशन मंगल का नाम है. 

इन सवालों के किया सबसे ज्यादा सर्च 

सवालों की बात करें तो इस साल सबसे ज्यादा लोगों ने सर्च किया कि आर्टिकल 370 क्या है? इसके अलावा एक्जिट पोल क्या है?, ब्लैक होल क्या है? इन सभी सवालों को साल 2019 में टॉप 10 में जगह मिली है. 

साल 2019 के टॉप 10 गाने

गानों की बात करें तो इस साल सबसे ज्यादा सर्च ले फोटो ले गाने के किया गया है. इसके अलावा दूसरे नंबर पर तेरी मेरी कहानी गाने को सर्च किया गया है. वहीं, तेरी प्यारी-प्यारी दो आंखें और वास्ते भी इस लिस्ट में शामिल है. 

इन न्यूज ने बनाई टॉप 10 में जगह

इस साल सबसे ज्यादा जिस न्यूज को सर्च किया गया है उसमें लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट, चंद्रयान 2, आर्टिकल 370 पीएम किसान योजना और माहराष्ट्र असेंबिली इलेक्शन शामिल हैं.