Fit rahne ka idea: दुनिया भर में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. लॉकडाउन की वजह से जिम भी बंद हैं. ऐसे में फिट दिखने के लिए लोग नए उपाय कर रहे हैं. ब्रिटेन (Britain) में फिट दिखने के लिए बहुत से लोग सिलिकॉन से बने सूट्स (Silicone suit) पहन रहे हैं. इनमें सिक्स पैक एब्स जैसे फीचर भी हैं. ब्रिटेन के साथ-साथ आसपास के देशों में भी इसकी डिमांड बढ़ने लगी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मस्कुलर बॉडी वाला सूट (Muscular Body Suit)

आमतौर पर लोग फिट रहने के लिए घंटों कसरत करते हैं. जिम में पसीना बहाते हैं, लेकिन पिछले एक साल से लोगों की फिट दिखने की चाहत पूरी नहीं हो रही है. क्योंकि कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से दुनिया भर में जिम बंद हैं. ऐसे में ब्रिटेन में पुरुषों के बीच मस्कुलर बॉडी वाला सूट खासा लोकप्रिय हो रहा है. दैनिक भास्कर के मुताबिक सिलिकॉन से बने इस सूट को पहनकर शरीर को किसी प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर जैसा रूप दिया जा सकता है.

ब्रिटेन और आसपास के देशों में बढ़ी डिमांड (Demand in Britain and neighbors countries)

इस मस्कुलर बॉडी सूट की खास बात यह है कि फिट दिखने के लिए किसी को न तो कसरत करनना पड़ता और न ही डाइटिंग करनी होती है. बस पहनिए और फिट दिखिए. इसकी इसी खासियत के चलते ब्रिटेन और आसपास के देशों में इसकी डिमांड बढ़ने लगी है. ये सूट्स पूरी बॉडी के अलावा शरीर के ऊपरी या निचले भाग के भी अलग-अलग अवेलबल हैं.

कीमत 9 हजार से 45 हजार रुपये (Price 9000 to 45000)

इन सूट्स को मेडिकल-ग्रेड सिलिकॉन की मोटी परत से तैयार किया जाता है, जिससे शरीर को किसी तरह का नुकसान न हो. इसके अलावा इन सूट्स में उभारलिए हुए हाथ की नसें, ऊंची कॉलरबोन और सिक्स पैक एब्स जैसे फीचर भी आकर्षक दिखाने के लिए जोड़े जाते हैं. लेकिन बैठे-बैठे फिट दिखाने वाले इन सूट्स को खरीदने के लिए अच्छी-खासी रकम अदा करनी पड़ती है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर इन सूट्स की कीमत 87 पाउंड (9107 रुपए) से 438 पाउंड (45852 रुपए) तक है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.