दावोस यानी स्विट्जरलैंड का वो शहर जहां होती है दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक पंचायत. बीते कई साल से सरकारी, कारोबारी और सिविल सोसाइटी के नुमाइंदे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए यहां जुटते हैं और चुनौतियों से निपटने के लिए समाधान खोजने की कोशिश करते हैं. इस बार भी दुनियाभर से करीब 3000 लोग दावोस में जुटने जा रहे हैं. आइए सबसे पहले जानते हैं इस बार की बैठक में क्या रहेगा खास और किन मुद्दों पर दुनिया की शख्सियतें दावोस में मंथन करेंगी...

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WEF की 50वीं बैठक

जनवरी में पूरी दुनिया सर्दियों के अहसास में डूबी हुई है, लेकिन स्विट्जरलैड के दावोस में 21 जनवरी से दुनिया भर के देशों के बीच रिश्तों की नई गर्माहट देखने को मिलेगी. दावोस में विश्व भर के राजनेता, कारोबारी और जानीमानी हस्तियां एक बेहतर दुनिया बनाने के लिए मंथन करेंगे. मौका है विश्व आर्थिक मंच यानी WEF की सालाना बैठक का. वैसे तो हर साल ये बैठक कई मायनों में अहम होती है, लेकिन इस बार डब्लूईएफ की ये 50वीं सालाना बैठक होगी.

ज़ी बिज़नेस (#ZeeBusinessatDavos) भी आपको दावोस से सीधे जानकारी देगा. स्विट्जरलैंड के मशहूर पर्यटन स्थल दावोस में ज़ी बिज़नेस लग्जरी कार सेगमेंट की लीडिंग कंपनी मर्सिडीज के सहयोग से आपके लिए सीधे लाएगा पल-पल की रिपोर्ट. 21 से 24 जनवरी तक होने वाली इस बैठक का हर एक्शन आप लाइव देख सकेंगे सिर्फ ज़ी बिज़नेस पर. 

कौन-कौन होगा शामिल?

इस समारोह में दुनिया की जानी मानी शख्सितें हिस्सा ले रही हैं. इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ ही अफगानिस्तान, आयरलैंड, फिनलैंड, ब्राजील, इराक, सिंगापुर समेत अन्य देशों के शासनाध्यक्ष शामिल होने की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा कई दूसरे वैश्विक नेताओं की भागीदारी भी बैठक में अहम रहेगी. इनमें अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, फिनलैंड की प्रधानमंत्री सन्ना मरिन, हांगकांग स्वायत्त क्षेत्र की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैरी लैम, इराक के राष्ट्रपति बरहम सालिह, नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेइन लूंग और स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति उएली मौरेर शामिल हैं.

क्या है बैठक की थीम?

इस बार की बैठक की थीम रखी गई है Stakeholders for a Cohesive and Sustainable World. बैठक में सिर्फ दुनिया आर्थिक सेहत पर ही बात नहीं होगी. बल्कि, दुनिया को बचाने और रहने लायक बनाए रखने के लिए तमाम कदमों पर भी मंथन होगा. बैठक में दुनिया भर से आए करीब 3000 लोग दुनिया की बेहतरी के लिए एक दूसरे से सलाह मशविरा करेंगे. 

650 स्पीकर्स रखेंगे अपनी बात

बैठक के लिए 7 अलग-अलग थीम्स पर करीब 650 स्पीकर्स अपनी बात रखेंगे. इसमें साफ सुथरी अर्थव्यवस्थाएं, कामकाज का भविष्य, सेहतमंद कल से लेकर पृथ्वी को बचाने जैसे मत्वपूर्ण विषयों पर मंथन होगा. विश्व आर्थिक मंच इस बात को लेकर खासा फिक्रमंद है कि कैसे दुनिया के तापमान की बढ़ोतरी को 1.5 डिग्री से नीचे रखा जाए. इसके लिए बैठक में दुनिया के देशों और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की पैरिस समझौते और 2030 के सतत विकास लक्ष्यों को पाने के उपायों पर तेजी से अमल करने पर जोर रहेगा.

बैठक में क्या खास रहने वाला है?

सवाल ये है कि दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए सुरक्षित और रहने लायक बनाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना होगा. विश्व आर्थिक मंच यानी WEF ने बैठक के लिए 6 महत्वपूर्ण की एरिया को चुना है, जिसके इर्द गिर्द 21 से 24 जनवरी तक दुनिया की तमाम शख्सियतें मंथन करेंगे. ये हैं इकोलॉजी, इकोनॉमी, टेक्नोलॉजी, सोसायटी, जियोपॉलिटिक्स और इंडस्ट्री. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

बैठक में दुनिया में छाए राजनीति तनावों को दूर करने, चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए दुनिया को तैयार करने, टेक्नेलॉजी के टकरावों के खतरों को कम करने, दुनिया को लंबी अवधि के कर्ज के बोझ से उबारने और दुनिया की बायोडायवर्सिटी को बचाने वाले बिजनेस मॉडल अपनाने के उपायों पर गहराई से विचार किया जाएगा. विश्व आर्थिक मंच के मुताबिक इस साल कंपनियों और सरकारों के उद्देश्य और स्कोरकार्ड को फिर से तैयार करने के लिए एक 'दावोस मैनिफेस्टो 2020’ भी बन सकता है.