महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का खतरा अभी टला नहीं है. कई देशों में इसकी तीसरी लहर देखने को मिल रही है. इस बीच एक राहत वाली खबर आई है. अमेरिकी दवा कंपनी Pfizer की कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) के नतीजे अच्छे आए हैं. क्लीनिकल ट्रायल में वैक्सीन 90 फीसदी तक असरदार साबित हुई है. यह परिणाम उम्मीद से काफी बेहतर हैं. अगर सबकुछ ठीक रहता है तो इस महीने के आखिर तक कंपनी को वैक्सीन बेचने की मंजूरी मिल सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

90 फीसदी असरदार वैक्सीन

वैश्विक स्तर पर बढ़ती महामारी को रोकने के लिए यह वाकई उम्मीद जगाने वाली खबर है. Pfizer अपनी सहयोगी कंपनी BioNTech के साथ कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार कर रही है. Pfizer अमेरिकी और BioNTech जर्मन फार्मा कंपनी है. कंपनी ने सोमवार देर शाम कहा कि उसकी वैक्सीन ट्रायल के दौरान 94 संक्रमितों में 90 प्रतिशत असरदार पाई गई है. इन संक्रमितों में कोविड-19 के कम से कम 1 लक्षण जरूर थे. वैक्सीन ट्रायल के ही चरण में है, लेकिन नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं. जल्द ही दुनिया को वैक्सीन मिलने का रास्ता साफ होता दिख रहा है. 

डोनाल्ड ट्रंप ने किया ट्वीट

मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद ट्वीट कर इसे बहुत बड़ी खबर बताया है. उन्होंने लिखा- वैक्सीन जल्द ही आ रही है. 90 प्रतिशत से ज्यादा कारगर पाई गई है. कोरोना महामारी से दुनियाभर में अब तक 12 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. Pfizer के मुताबिक, जिन वॉलिंटयर्स पर इसका परीक्षण किया गया, उनमें यह बीमारी को रोकने में 90 प्रतिशत से ज्यादा कामयाब रही. अगर बाकी डेटा भी यह संकेत देते हैं कि वैक्सीन सेफ है तो इस महीने के खत्म होने से पहले ही कंपनी हेल्थ रेग्युलेटर्स से वैक्सीन को बेचने के लिए मंजूरी मांगी जाएगी.

कोई गंभीर साइडइफेक्ट नहीं

Pfizer ने कहा कि अब तक क्लीनिकल ट्रायल के दौरान कोई भी गंभीर सेफ्टी इश्यू सामने नहीं आया है. ट्रायल में अमेरिका और दूसरे देशों में करीब 44,000 लोगों पर परीक्षण किया जा रहा है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वैक्सीन से लोगों में कितने लंबे समय तक कोरोना के प्रति इम्यूनिटी विकसित होगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इंडिपेंडेट एक्सपर्ट्स ने किया रिव्यू

नतीजे पूरी तरह विश्वसनीय हों और प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे, इसके लिए कंपनी ने बाहरी और इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट्स के पैनल से वैक्सीन ट्रायल का रिव्यू कराया है. पैनल को डेटा सेफ्टी मॉनिटरिंग कमिटी के नाम से जाना जाता है जो यह पता लगाता है कि वैक्सीन कैंडिडेट कितना कारगर और सुरक्षित है. पैनल ने अपनी अंतरिम समीक्षा के रिज्लट को Pfizer और BioNTech से शेयर किया है.