न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न (Prime Minister Jacinda Ardern) ने को देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन के पहले मामले के सामने आने के बाद कोरोनावायरस संक्रमण (coronavirus outbreak) के प्रसार को रोकने के लिए बुधवार से लॉकडाउन की घोषणा की है. देश में सोमवार को संक्रमण के 36 नए मामले सामने आने के बाद यह आंकड़ा कुल 102 हो गया है, जिसमें से अधिकतर मामलों में मरीजों ने विदेश यात्रा की थी, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि दो मामले स्थानीय लोगों के आपस में संपर्क में आने के बाद सामने आए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) ने कहा कि देश सोमवार को लेवल-3 में प्रवेश कर गया है. सबसे गंभीर स्थित लेवल-4 से निपटने की तैयारी है, बुधवार से लॉकडाउन लागू होगा और ऐसे में लोगों को एकांतवास में भेजे जाने की जरूरत है. लॉकडाउन चार सप्ताह तक चलेगा.

लेवल फोर में स्कूलों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा. हालांकि, सुपरमार्केट, अस्पताल, मेडिकल स्टोर, सर्विस स्टेशन जैसी जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी.

अर्डर्न ने घोषणा करते हुए कहा कि ये फैसले आधुनिक इतिहास में न्यूजीलैंड के (लोगों के) मूवमेंट्स (आने-जाने) पर सबसे महत्वपूर्ण प्रतिबंध लगा देंगे. यह हल्के में लिया गया निर्णय नहीं है, लेकिन वायरस को फैलने से रोकने और लोगों की जान बचाने का यह हमारे पास सबसे अच्छा मौका है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

हालांकि, लोगों को बाहर खुले स्थानों में अपने आप या उन लोगों के साथ जाने की अनुमति दी गई है, जिनके साथ वे आइसोलेशन में हैं.

प्रधानमंत्री अर्डर्न ने कहा कि यदि न्यूजीलैंड में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया तो प्रत्येक पांच दिनों में मामलों में बढ़ोतरी शुरू होती चली जाएगी. ऐसी अनियंत्रित स्थित में हमारी स्वास्थ्य प्रणाली डूब जाएगी और दसियों हजार न्यूजीलैंडवासी मारे जाएंगे.