चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) ने देश के 11 अरब डॉलर की लागत से बने नए मेगा एयरपोर्ट (Airport) की शुरुआत की घोषणा की. यह नया एयरपोर्ट 98 फुटबॉल मैदान के बराबर है. राष्ट्रपति शी ने बुधवार को डेक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Daxing International Airport) की औपचारिक रूप से शुरुआत की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी मीडिया आउटलेट चाइना डेली के मुताबिक, डेक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट 7,00,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है. इसे एक इमारत में विश्व का सबसे बड़ा टर्मिनल बताया जा रहा है. अटलांटा के बाद बीजिंग का मौजूदा हवाई अड्डा विश्व का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है.

चीन के अधिकारियों ने कहा बीजिंग (Beijing) कैपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के भीड़ के दबाव को संभालने के लिए नए हवाईअड्डे की जरूरत थी.

चाइना न्यूज सर्विस ने कहा कि एयरलाइन ऑपरेटर चाइना साउर्दन एयरलाइंस व चाइना इस्टर्न एयरलाइंस डेक्सिंग से पहली उड़ान भरी. ब्रिटिश एयरवेज, कैथे पैसिफिक व फिनएयर सहित इंटरनेशनल वाहकों ने पहले ही डेक्सिंग के मार्ग की घोषणा कर चुके हैं.

नए हवाईअड्डे को प्रसिद्ध आर्किटेक्ट जहा हदीद ने डिजाइन किया है. इस एयरपोर्ट को स्टारफिश का डिजाइन दिया गया है.