Covid 19 के खिलाफ लड़ाई में कनाडा ने भारत से मदद मांगी है. Canada के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने Covid-19 टीके के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को फोन किया, जिसे भारत ने 20 देशों को गिफ्ट किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ट्रूडो ने मोदी को भारत से कोविड-19 टीके के लिए कनाडा की जरूरत के बारे में जानकारी दी. मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री को भरोसा दिलाया कि भारत कनाडा के टीकाकरण प्रयासों में मदद करने की पूरी कोशिश करेगा, जैसा कि उसने पहले ही कई देशों के लिए किया है.

Trudeau ने कहा कि अगर दुनिया कोविड-19 पर जीत हासिल करने में कामयाबी हासिल करती है तो यह भारत की जबरदस्त फार्मास्यूटिकल क्षमता के कारण होगा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस क्षमता को दुनिया के बाकी हिस्सों के साथ साझा किया जा रहा है. भारतीय प्रधानमंत्री ने ट्रूडो को उनकी सराहना, भावनाओं के लिए धन्यवाद दिया.

दोनों नेताओं ने भारत और कनाडा द्वारा कई महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक मुद्दों पर साझा किए गए आम परिप्रेक्ष्य को भी दोहराया. वे जलवायु परिवर्तन और covid 19 महामारी के आर्थिक प्रभावों जैसी वैश्विक चुनौतियों से लड़ने में दोनों देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग को जारी रखने पर सहमत हुए.

दोनों नेता इस साल के अंत में विभिन्न महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर एक-दूसरे से मिलने और और आपसी हित के सभी मुद्दों पर अपनी चर्चा जारी रखने को लेकर उत्सुक हैं. भारत में 16 जनवरी को PM मोदी ने भारत में दुनिया के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण की शुरुआत की थी. पहले दिन देश के 3 लाख से ज्यादा हेल्थ वर्कर्स को कोविड-19 के टीके की खुराक दी गई.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत का टीकाकरण सिद्धांत मानवीय सिद्धांतों पर आधारित है. जिसे कोरोना संक्रमण का रिस्क सबसे ज्यादा है उसे सबसे पहले टीका लग रहा है. डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी चाहे वो सरकारी अस्पताल में हों या प्राइवेट अस्पताल उन्हें प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लग रही है. इसके बाद फ्रंट लाइन वर्कस को टीका लगेगा, जिनकी संख्या करीब 3 करोड़ हैं. वैक्सीनेशन के लिए CoWin App में रजिस्ट्रेशन से लेकर ट्रैकिंग तक की व्यवस्था है.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें