Shane Warne Passes Away: ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न का निधन (Shane Warne Passes Away) के निधन की खबर सामने आ रही है. शुक्रवार शाम यह खबर आते ही क्रिकेट फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई. ऑस्ट्रेलियाई समाचार चैनल फॉक्स क्रिकेट की रिपोर्ट में शेन वॉर्न के निधन का कारण हार्ट अटैक को बताया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रिकेट को छोड़ने के बाद किसी न किसी तरह वह खेल प्रेमियों से जुड़े रहते थे. वॉर्न सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों से अक्सर अपनी बातें शेयर करते रहते थे. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स को पहली बार चैंपियन बनाने का कारनामा शेन वॉर्न ने ही किया था. वॉर्न ने 1992 से 2007 तक 145 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 25.41 की गेंदबाज़ी औसत से 708 विकेट लिए हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

हार्ट अटैक के कारण हुई मौत

ऑस्ट्रेलियाई समाचार चैनल फॉक्स क्रिकेट की रिपोर्ट में शेन वॉर्न के निधन का कारण हार्ट अटैक को बताया गया है. रिपोर्ट की मानें तो वॉर्न कोह सामुई के एक विला में शेन बेहोश पाए गए थे. बाद में उन्हें बचाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी. मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे अधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के पास ही है. 

एक ही दिन में दो दिग्गजों की मौत

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर रोड मार्श (Rod Marsh) का आज सुबह ही देहांत हुआ था. ऐसे में क्रिकेट के चाहने वालों का दिल एक ही दिन में दो क्रिकेटरों की मौत की खबर मिलने से जरूर टूट गया होगा. वॉर्न ने मार्श के निधन पर शोक भी जताया था. लेकिन किसे पता था कि शाम तक वॉर्न खुद इस दुनिया को अलविदा कह देंगे.