देश में घट रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए अमेरिका ने भारत में यात्रा के लिए ढिलाई दी है. अमेरिकी सरकार के इस पहल से भारत आनेवाले यात्रियों को फायदा होगा. जानकारी के मुताबिक अमेरिका की स्वास्थ्य एजेंसी सीडीसी (CDC - Centers for Disease Control and Prevention) ने भारत के लिए यात्रा सलाह को लेवल-4 से हटाकर लेवल-3 पर लाया है. 

लेवल-4 से लेवल 3 के हटने का मतलब

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल अमेरिका अपने नागरिकों को विदेश जाने के लिए सलाह सेवा देता है. इसमें अगर किसी देश में कोरोना के मामले बहुत बढ़ रहे हों या फिर दूसरी कोई सामाजिक या राजनीतिक समस्या या अस्थिरता होने पर यात्रियों को उस देश में बिलकुल नहीं जाने की सलाह दी जाती है. किसी देश में नहीं जाने की सलाह को ही लेवल-4 कहा जाता है. लेकिन अमेरिका ने भारत को लेवल लेवल-4 से हटाकर लेवल-3 पर लाया है. लेवल-3 का मतलब है यात्री यात्रा के लिए विचार कर सकते हैं. 

विदेश मंत्रालय ने दोनों देशों में कोरोना के ताजा हालातों का विश्लेषण करने के बाद ही ये ढील दी है. अमेरिका ने नियमों में कड़ाई तब की थी जब भारत में कोरोना के मामले हर दिन तीन लाख नए मरीजों के आने लगे थे. हालात देश में बहुत खराब हो चुके थे. लेकिन कोरोना की स्थिति बाद में दिन ब दिन सुधरती गई. इसी तरह देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार में काफी तेजी आई है जिससे हालात सुधरे हैं. लिहाजा यहां संक्रमण का अब उतना खतरा नहीं है.  

यात्रियों को सलाह दी गई है कि, यदि FDA की ओर से अधिकृत कोरोना वैक्सीन ली गई है तो संक्रमित होने और लक्ष्ण दिखने का जोखिम कम हो जाता है. साथ ही ये भी कहा गया है कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय यात्रा को करने से पहले CDC के विशेष सुझावों को एक बार जरूर पढ़ लें.  

बता दें कि भारत के साथ अमेरिका ने पाकिस्तान को भी लेवल-3 पर लाया है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान को पहले लेवल-2 पर रखा गया था. लेकिन वहां आतंकवादी गतिविधियों के चलते लेवल-2 से लेवल-3 पर रखा गया है. मंत्रालय ने पाकिस्तान में यात्रा करने से पहले दोबारा सोचने की सलाह दी है. पाकिस्तान में आतंकवाद और सांप्रदायिक हिंसा के चलते यह सलाह दी जा रही है.