कोरोना के कारण होनेवाले नुकसान को दुनिया देख चुकी है. तीसरी लहर की चेतावनी के साए में कामकाज को पटरियों पर लाने की फिक्र भी है. लेकिन  इन सब के बीच भी कंपनियां ये नहीं भूल रही हैं कि खतरा टला नहीं है. लिहाजा दिग्गज कंपनियां अब अपने कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम की मियाद आगे बढ़ा रही हैं. Google और Uber जैसी कंपनियों के बाद अब e-commerce कंपनी Amazon ने वर्क फ्रॉम होम की मियाद बढ़ा दी है. लेकिन Google और Uber ने अक्टूबर तक ये मियाद बढ़ाई है जबकि Amazon ने इस मियाद को अगले साल तक के लिए बढ़ा दिया है. Amazon ने अपने कर्मचारियों को बताया कि वर्क फ्रॉम होम की मियाद अब 3 जनवरी तक आगे बढ़ा दी गई है.

फिलहाल अमेरिकी कर्मचारियों के लिए आदेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Amazon ने अपने कर्मचारियों को बताया कि US कॉर्पोरेट के कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम कोरोना वायरस के लगातार बने हुए खतरे को देखते हुए आगे बढ़ा दिया गया है. Amazon ने पहले ये घोषणा की थी कि वर्क फ्रम होम 7 सितंबर तक रहेगा. ये आदेश फिलहाल अमेरिकी कर्मचारियों के लिए है.

कर्मचारियों की सेहत प्राथमिकता

कंपनी ने अपने कर्मचारियों को लेखे अंदरूनी नोट में कहा है कि वे लगातार कोरोना के स्थानीय हालात पर नजर बनाए हुए हैं. इसलिए कॉर्पोरेट एम्प्लॉइज़ के लिए उसके मुताबिक गाइडेंस जारी करते हैं. समाचार एजेंसी रॉयर्ट को Amazon ने कहा कि उनके लिए उनके कर्मचारियों की सेहत टॉप पर है. महफूज ढंग से कर्मचारियों के ऑफिस रिटर्न के लिए वे लोकल गवर्नमेंट की गाइडंस का पालन कर रहे हैं.

बढ़ रहे हैं अमेरिका में कोरोना के मामले

अमेरिका में कंपनियां कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सावधानियां बरत रही हैं. डेल्टा वेरियंट सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है.यही वजह है कि कंपनियां कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने में कोई हड़बड़ी नहीं दिखा रही हैं. रॉयर्ट के मुताबिक अमेरिका में रोज औसत 94,819 कोरोना मरीज मिल रहे हैं.