Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में जिसकी आशंका थी, वही हुआ. तालिबान (Taliban) ने राजधानी काबुल (Kabul) को भी कब्जे में ले लिया. अफगानिस्तान में तालिबान (Tabliban back in Afghanistan) युग लौट आया है. तालिबान लड़ाकों का राष्ट्रपति भवन पर कब्जा हो गया है. अल-जजीरा न्यूज नेटवर्क की फुटेज में तालिबानी लड़ाकों का एक ग्रुप राष्ट्रपति भवन के अंदर घुस गया है. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान का कब्जा होने से दूसरे देशों के लोगों को भी सुरक्षित निकालने की कोशिश जारी हैं. एयर इंडिया ने भी इसके लिए अपनी दो फ्लाइट स्टैंड बाई पर रखी हैं. इस बीच खबर है कि शिकागो से नई दिल्ली आ रही है एयर इंडिया की एक फ्लाइट ने अफगानिस्तान की सीमा में घुसते ही यू-टर्न मार लिया.

एयर इंडिया का यू-टर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिकागो से नई दिल्ली (Chicago to New Delhi Air India flight) आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI126 ने मजार-ए-शरीफ के ऊपर अफगान हवाई क्षेत्र में घुसने के बाद अचानक यू-टर्न ले लिया. बताया जा रहा है कि काबुल एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है. ऐसी स्थिति में कोई भी फ्लाइट वहां से नहीं निकल सकती. फिलहाल, Air India की फ्लाइट को तुर्कमेनिस्तान के हवाई क्षेत्र में ले जाया गया है. अफगान हवाई क्षेत्र पर सुरक्षा चिंताओं ने भारतीय विमान को मार्ग बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा.

किसी भी हाल में निकलना चाहते हैं लोग

अफगानिस्तान (Afghanistan) को लेकर पूरी दुनिया को जिस बात का डर कई दिनों से था, वो डर आखिरकार रविवार को सच साबित हुआ. काबुल पर कब्जे के साथ ही अफगानिस्तान में 20 साल बाद तालिबान का फिर से राज हो गया. तालिबान रिटर्न्स (Taliban Returns) के कारण काबुल समेत पूरे अफगानिस्तान में त्राहिमाम की स्थिति है और लोग किसी भी स्थिति में वहां से निकलना चहाते हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

कहां गए अफगानी राष्ट्रपति?

रशियन न्यूज एजेंसी स्पूतनिक के अनुसार, अफगानिस्तान के हालात पर ताजिकिस्तान ने बयान जारी किया है और बताया है कि अफगान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ताजिकिस्तान में नहीं है. तालिबान ने आधिकारिक रूप से बयान जारी करके कहा है कि काबुल शहर तालिबान के नियंत्रण में है. लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए काबुल शहर के विभिन्न हिस्सों में तालिबान के विशेष लड़ाकों को तैनात किया गया है. तालिबानी मुजाहिदीन के काबुल में आने से आम जनता खुश है और सुरक्षा से संतुष्ट है.

तालिबान का बयान आया सामने

तालिबान के एक प्रवक्ता एवं वार्ताकार सुहैल शाहीन ने कहा कि इस्लामिक अमीरात ने अपने मुजाहिदीन को एक बार फिर निर्देश दिया है कि कोई भी लड़ाका बिना अनुमति के किसी के घर में प्रवेश नहीं करेगा. किसी के जीवन, संपत्ति और सम्मान को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा.