Happy World Hindi Day 2024: हर साल 10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस मनाया जाता है. हिन्दी हमारे देश भारत की राजभाषा है. इसे साल 1949 में राजभाषा घोषित किया गया था. हिन्दी हमारे देश के साथ-साथ विदेशों में भी काफी लोकप्रिय है. साल 2017 में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी (Oxford Dictionary) में हिन्दी के कई शब्द जोड़े गए. जिनमें आधार, चावल, शादी, हड़ताल, डब्बा , बच्चा, बड़ा दिन, अच्छा और सूर्य नमस्कार जैसे शब्द हैं. Happy World Hindi Day 2024: ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में शामिल शब्द ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में हिन्‍दी के शब्‍द बस, झुग्गी, फंदा, निवास, गुल्ली, नाटक, सेवक, सेविका, चुप, सूर्य नमस्कार, देश, दिया, बड़ा दिन आत्मनिर्भर, आधार, चॉल, जुगाड़, डब्बा, हड़ताल, शादी, अब्बा, अन्ना, गुलाब जामुन, दादागीरी, अच्छा, बापू, सूर्य नमस्कार, मिर्च मसाला, कीमा, फंडा, शामिल है. Vishwa Hindi Diwas or World Hindi Day 2024: क्यों की गई इस दिन को मनाने की शुरुआत? विदेशों में हिंदी के महत्व को बताने और इसे खास दर्जा दिलाने के लिए ही हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस (Vishwa Hindi Diwas) के रूप में मनाया जाता है. हर साल विश्व हिंदी दिवस को अलग-अलग थीम के साथ मनाया जाता है. यह दिन हिंदी भाषियों के योगदान का सम्मान करने, भाषा के महत्व को समझने और लोगों को इसके महत्व के बारे में लोगों का बताने के लिए इस खास दिन को मनाया जाता है. हम सभी को मिलकर इस दिन को खास तरीके से मनाना चाहिए युवा पीढ़ी को इसके महत्व के बारे में पता चले. दुनिया के लगभग 150 से ज्यादा देशों में हिन्दी बोली जाती है. Vishwa Hindi Diwas or World Hindi Day 2024: क्या है इस दिन का इतिहास? विश्व हिन्दी दिवस को मनाने की शुरुआत सबसे पहले महाराष्ट्र के नागपुर में 10 जनवरी 1974 को की गई थी.  इसमें 30 देशों के 122 प्रतिनिधि शामिल हुए थे, लेकिन विश्व हिंदी दिवस को औपचारिक रूप से मनाने की घोषणा तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने साल 2006 में की थी. नागपुर में हिंदी दिवस मनाने के बाद यूरोपीय देश नार्वे के भारतीय दूतावास ने पहली बार विश्व हिंदी दिवस मनाया था. Vishwa Hindi Diwas or World Hindi Day 2024:  क्या है इस साल की थीम? विश्व हिंदी दिवस को मनाने के लिए हर साल एक थीम तय किया जाता है. इस साल 2024 की थीम 'हिंदी पारंपरिक ज्ञान से कृत्रिम बुद्धिमत्ता तक" है. इस दिन स्कूल, कॉलेज, सरकारी संस्थान मे तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.