पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्‍ली-यूपी समेत उत्‍तर भारत के तमाम इलाकों में सोमवार को मौसम का मिजाज बदल गया. सोमवार सुबह उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर मौसम की पहली बर्फबारी हुई. इसके बाद मैदानी इलाकों में भी तेज हवाएं और बारिश शुरू हो गई. कई जगहों पर ओले भी गिरे. रात में भी बारिश और तेज हवाओं ने मौसम को ठंडा बनाए रखा. मौसम विभाग के अनुसार बारिश का ये दौर आज भी तमाम क्षेत्रों में जारी रह सकता है.

आज इन जगहों पर बारिश के आसार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी उत्‍तर प्रदेश, दिल्‍ली समेत तमाम इलाकों में बारिश के आसार हैं. पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं यूपी के कुछ इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पाकिस्तान से होकर आने वाला पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय था, इसके चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत मध्य के भी कई जिलों में हवा के साथ बारिश के आसार बन गए. मंगलवार के बाद ये प्रदेश से आगे बढ़ जाएगा, इसके बाद मौसम एक बार फिर से साफ हो जाएगा. 

पहाड़ों पर हो रही है बर्फबारी

वहीं उत्तराखंड में मौसम विभाग केंद्र ने पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज और मैदानी इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया है. कहीं-कहीं बिजली चमकने और गर्जन के साथ बारिश के आसार हैं. बता दें कि केदारनाथ में सोमवार को भी लगातार दूसरे दिन भी तेजी बर्फबारी हुई है. वहीं, बदरीनाथ धाम गंगोत्री और यमुनोत्री में सोमवार को इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई. इसके कारण केदारनाथ मंदिर परिसर समेत तमाम स्‍थानों पर दो इंच से चार इंच तक बर्फ जम गई. वहीं गढ़वाल मंडल के चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के निचले इलाकों के साथ ही पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में तेज गर्जना के साथ दिनभर बारिश होती रही, जिससे ठंड भी बढ़ गई है.

वहीं, तमिलनाडु और केरल में अगले 24 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. उसके बाद बारिश में कमी देखी जाएगी. 17 और 18 अक्टूबर को अंडमान-निकोबार में बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा 17 अक्‍टूबर को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में थंडर स्टॉर्म देखे जा सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें