राजधानी दिल्‍ली और NCR में शुक्रवार से ही मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. शुक्रवार को हल्‍की बारिश से तापमान में गिरावट आयी और लोगों को उमसभरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली. आज सुबह भी दिल्ली-NCR के तमाम इलाकों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार दिल्‍ली में ये आसार रविवार को भी बने रह सकते हैं. शनिवार और रविवार दोनों दिन अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है. इसके कारण मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

शनिवार और रविवार के लिए येलो अलर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौसम विभाग का अनुमान है कि आज शनिवार को दिल्‍ली और एनसीआर की कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश भी हो सकती है. इसके कारण अधिकतम तापमान 32 और न्‍यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने की उम्‍मीद है. शनिवार और रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मॉनसून ट्रफ लाइन दिल्ली की ओर बढ़ रही है और एक पश्चिमी विक्षोभ इस क्षेत्र में आ रहा है. इसके कारण शनिवार को तेज बारिश हो सकती है. मूसलाधार बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भर सकता है और सड़कों पर ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है.

हिमाचल प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी

दिल्‍ली-एनसीआर के अलावा आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी की ओर से 8 और 9 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश (204.4 मिमी से अधिक) होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही बाढ़ और भूस्‍खलन की भी आशंका जताई गई है और लोगों से सुरक्षित और अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. 

यूपी में इन जगहों पर बारिश की संभावना

यूपी की बात करें तो नोएडा में आज तेज बारिश की संभावना है. यहां का न्‍यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक आ सकता है. वहीं लखनऊ में आज बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्‍मीद है. वहीं तमाम जगहों पर बादल छाए रहेंगे. इस बीच अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 

देश के दूसरे हिस्‍सों का हाल

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक उत्तर पूर्व भारत, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों, दिल्ली एनसीआर, पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व बिहार के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ वगैरह में भी हल्‍की या मध्‍यम बारिश हो सकती है. गुजरात, गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, दक्षिण मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के कुछ हिस्से, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में बूंदाबांदी या हल्‍की बारिश हो सकती है.

बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा आज भी निलंबित

वहीं कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में बारिश और खराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2023) शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी निलंबित कर दी गई. ये यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से दूसरे दिन भी निलंबित है. बता दें शुक्रवार तड़के शुरू हुई भारी बारिश के कारण श्रद्धालुओं को बालटाल और नुनवान आधार शिविरों में रोक दिया गया था.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें