पिछले कुछ समय से आम आदमी पर लगातार महंगाई की मार पड़ रही है. पहले टमाटर की कीमतों में हुई बेतहाशा वृद्धि ने आम आदमी की थाली से टमाटर को गायब कर दिया. अब अन्‍य सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं. सब्जियों के बढ़ते दामों ने आम आदमी के घर के बजट को हिलाकर रख दिया है और रसोई से रोजमर्रा की सब्जियां भी गायब हो गई हैं.

इस वजह से बढ़ रहे हैं सब्जियों के दाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी मीडिया संवाददाता दामोदर प्रसाद ने जयपुर में सब्‍जी मंडी में जाकर सब्जियों के दामों का जायजा लिया. इस बीच उन्‍होंने देखा कि खुदरा मंडी में टमाटर के अलावा अन्‍य सब्जियों की कीमतें भी तेजी से बढ़ी हैं. बारिश के चलते खेतों में पानी भरने से सब्जियां खराब हो गई हैं और सब्जियों की आवक में कमी आई है. इस कारण बाजार में सब्जियों के दाम तेजी से बढ़े हैं. 

टमाटर 150 रुपए तो अदरक 320 रुपए किलो

जयपुर की खुदरा मंडी में सब्जियों के दाम की बात करें तो मंडी में टमाटर 150 रुपए किलो, अदरक 320 रुपए किलो, शिमला मिर्च 100 से110 रुपए किलो ,धनिया—200 रुपए किलो, खीरा 40 से 50 रुपए, भिंडी 50 रुपए किलो, फूल गोभी 80 रुपए किलो, नींबू 50 रुपए किलो, करेला 40 रुपए किलो, हरी मिर्च 40 से 50 रुपए किलो के हिसाब से बिक रही है.

अभी और महंगी हो सकती हैं सब्जियां

सब्जियां महंगी होने का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ा है. सब्‍जी विक्रेताओं का कहना है कि सब्जियों के महंगे होने से खरीददारों ने भी सब्जियों की क्‍वांटिटी को काफी कर दिया है. इसकी वजह से सब्‍जी वालों की आमदनी पर भी असर पड़ा है. अभी मॉनसून का महीना है यानी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. ऐसे में सब्जियों के फिलहाल सस्‍ते होने की उम्‍मीद कम ही नजर आ रही है. आने वाले दिनों में सब्जियों के भाव में और तेजी आ सकती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें