यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर  One Time Registration लॉन्‍च किया गया है. ओटीआर की मदद से इस प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को काफी फायदा मिलेगा. UPSC की ओर से आयोजित की जाने वाली किसी भी परीक्षा के लिए उन्‍हें अपनी बेसिक पर्सनल डिटेल्‍स को बार-बार भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऐसे में जो अभ्‍यर्थी भविष्‍य में होने वाले किसी भी एग्‍जाम फॉर्म में पर्सनल डिटेल्स को बार-बार भरने से बचना चाहते हैं, उन्‍हें OTR पर जाकर बेसिक डिटेल्‍स को भरना होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओटीआर पर अपनी बेसिक डिटेल्‍स भरने के बाद जब आपका ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन पूरा हो जाएगा, तो आपकी द्वारा दी गई जानकारी सूचना आयोग के सर्वर में जाकर सेव हो जाएगी. इसके बाद उम्‍मीदवार की जानकारी उसके ऑनलाइन परीक्षा के फॉर्म में खुद ही भर जाएगी. इससे परीक्षा फॉर्म भरने वाले उम्‍मीदवारों को काफी राहत मिलेगी, साथ ही इससे फॉर्म में गलत जानकारी भरने की संभावना भी खत्‍म हो जाएगी.

UPSC OTR पर ऐसे कराएं रजिस्‍ट्रेशन

 

  • OTR  पर रजिस्‍ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर आपको ONE TIME REGISTRATION (OTR) FOR EXAMINATIONS OF UPSC का ऑप्‍शन मिलेगा. इस ऑप्‍शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद रजिस्‍ट्रेशन पर जाएं और नाम, लिंग, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, ओटीपी, पासवर्ड और वेरिफिकेशन कोड जैसी बेसिक डिटेल्‍स भरें और अपने डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट करें.
  • रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद सिस्टम आईडी और पासवर्ड जनरेटेड करेगा. इसका इस्‍तेमाल करके दोबारा लॉग इन करें.  
  • इसके बाद फॉर्म में दी गई डिटेल्स को वेरीफाई करें और आखिर में उम्मीदवार ओटीआर फॉर्म को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसकी एक कॉपी सहेज कर रखें.