Places to Visit in West Bengal: सर्दियों का सीजन  घूमने के लिए बेस्ट माना जाता है. आप पहाड़ों से लेकर, रेत या बीच कहीं का भी प्लान कर सकते हैं. अगर आप भी अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ किसी अच्छी जगह की तलाश में हैं तो तो चलिए आपको भारत के कुछ ऐसे जगह के बारे में बताते हैं. ये है पश्चिम बंगाल का इतिहास बहुत समय पहले की बात है बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल एक ही राज्य (बंगाल) हुआ करते था, जो बंटवारे के बाद पूर्वी बंगाल और पश्चिम बंगाल में बंटे. उसके बाद पूर्वी बंगाल बांग्लादेश बन गया. बंगाल अपनी संस्कृति ऐतिहासिक महत्व और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां घूमने के लिए कई बेस्ट जगहे हैं. तो चलिए जानते  हैं यहां जाने के लिए बेस्ट समय यहां जाने का बेस्ट समय कोलकाता घूमने का बेस्ट समय अक्टूबर से मार्च तक का है.  कोलकाता की प्रसिद्ध घूमने की जगह में हावड़ा ब्रिज (Howrah Bridge), विक्टोरिया मेमोरियल (Victoria Memorial), साइंस सिटी (Science City), पार्क स्ट्रीट (Park Street) और न्यूमार्केट (Newmarket) है. पश्चिम बंगाल में प्रसिद्ध क्या है पश्चिम बंगाल में जूट बैग, बोरी, हेसियन और जैसे कई उत्पादों का उत्पादन किया जाता है. बंगाल में आलू की खेती, चाय की खेती और चावल की खेती होती है. यहां घूमने की बेस्ट जगह दार्जिलिंग: दार्जिलिंग को हिल स्टेशनों की रानी कहा जाता है. यहां घूमने की बेस्ट जगह अप्रैल से जून और सितंबर से दिसंबर तक का होता है. सुंदरवन: सुंदरवन दुनिया का सबसे बड़ा मैंग्रोव वन है और यह जगह रॉयल बंगाल बाघों के लिए जाना जाता है. यहां घूमने की बेस्ट जगह सितंबर से मार्च तक का होता है. दीघा: दीघा में साल भर लोग अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने आते हैं, यहां का वातावरण काफी शांत है. यहां घूमने के लिए बेस्ट समय अक्टूबर से फरवरी है. शांतिनिकेतन: रवीन्द्रनाथ टैगोर को कौन नहीं जानता. इन्होंने शांतिनिकेतन कला, संस्कृति और शिक्षा केंद्र की स्थापनी की थी. यहां का विश्व भारती विश्वविद्यालय और वार्षिक पौष मेला प्रमुख आकर्षण का केंद्र है. यहां घूमने की बेस्ट जगह अगस्त से मार्च है. सिलीगुड़ी: यह जगह न्यू जलपाईगुड़ी के साथ, सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल के बाकी हिस्सों को बंगाल के पहाड़ी इलाकों से जोड़ता है.  सिलीगुड़ी में घूमने की कई जगहें हैं. यहां आप  साल में कभी भी आ सकते हैं. कलिम्पोंग: यह जगह काफी खुबसुरत है. यहां आपको कई मठ देखने को मिल जाएंगे. यहां आप साल में कभी भी जा सकते हैं. पश्चिम बंगाल में खाने की बेस्ट जगह पश्चिम बंगाल माछ-भात और मिठाई के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां खाने के लिए लुची-आलूर दम लुची-आलूर दम काफी फेमस है. पुरी को यहां लूची कहते हैं. इसके अलावा दाब चिंगरी, मछली करी, भेटकी माछर पटुरी, इलिश माछ, बंगाली मिठाईयां लोगों की पहली पसंद है. यहां घूमने का कितना आएगा खर्च अगर आप ट्रेन से बंगाल जाते हैं तो 10 से 15 हजार में तीन से 4 दिन की ट्रिप कर सकते हैं. अगर आपको फ्लाइट से जाना हो तो यह खर्च 25 से 50 हजार तक हो सकता है.