Dussehra Festival 2023: दशहरा के मौके पर अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो अभी से इसके लिए तैयारी कर लें. क्योंकि फेस्टीव सीजन में न तो ट्रेन टिकट आसानी से मिल पाता है और न ही होटल में कमरे. इसलिए लिए आपको अभी से ही बुकिंग करनी होगी. तो चलिए आपको बताते हैं भारत की कुछ जगहों के बारे में जहां आप नवरात्रि के दौरान अपने दोस्तों और परिवार के साथ प्लान कर सकते हैं. Kolkata (कोलकाता)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोलकाता में नवरात्रि की काफी धूम रहती है. पश्चिम बंगाल में काफी अलग तरीके से नवरात्रि मनाया जाता है. यहां हर गली में माता की चौकी बनाई जाती है. Delhi (दिल्ली)

दिल्ली में भी कई जगहों पर नवरात्रि काफी धूमधाम से मनायी जाती है. यहां DDA ग्राउंड पीतमपुरा, रामलीला मैदान, सुभाष मैदान और चितरंजन पार्क में रामलीला का आयोजन किया जाता है. Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)

मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में नवरात्रि के दौरान कई कार्यक्रम किए जाते हैं. इसके साथ ही कई ग्राउंड पर मेले और रामलीला का आयोजन किया जाता है.

South India ( साउथ इंडिया)

अगर आपको साउथ जाना पसंद है तो आप कर्नाटक या मैसूर का प्लान कर सकते हैं. यहां बड़े उत्सव के तौर पर नवरात्रि की धूम रहती है. Mysore (मैसूर)

मैसूर में दशहरा काफी प्रसिद्ध है. ऐसी मान्यता है कि  मैसूर का नाम भी महिषासुर नामक असुर के नाम पर पड़ा है, जिसका माता दुर्गा ने वध किया था.तभी से  हर साल दशहरा के मौके पर मैसूर में नाच-गाने के साथ शोभायात्रा निकाली जाती है. Mangalaore (मंगलोर)

मंगलोर का दशहरा विदेशों में भी काफी फेमस है. यहां नवरात्रि के मौके पर टाइगर डांस का आयोजन किया जाता है. Madikeri (मदिकेरी)

कर्नाटक के मदिकेरी में दशहरा की तैयारी तीन महीने पहले ही शुरु हो जाती है. यहां दशहरा का पर्व काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. Kullu (कुल्लू)

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू का दशहरा पूरे देश में फेमस है.यहां दशहरा का त्योहार सात दिनों तक चलता है.