IRCTC Tour package: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर टूर पैकेज लॉन्च करता है. अभी हाल ही में रेलवे ने अप्रैल में उत्तराखंड घूमने का एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में आपको देवभूमि के कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. तो चलिए जानते हैं पैकेज की डीटेल.

ये रही पैकेज डीटेल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस टूर पैकेज में आपको "मानसखंड एक्सप्रेस - भारत गौरव पर्यटक ट्रेन"  से घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत पुणे से 22 अप्रैल को होगी, जो कि 10 दिन और 11 रातों का होगा.

www.irtctctourism.com

पुणे

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लि.

प्लेटफार्म नंबर-1, प्रथम तल, स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के ऊपर, पुणे रेलवे स्टेशन।

020- 26052798, 8287931707, 9321901845, 9321901801

कोल्हापुर

कोल्हापुर रेलवे स्टेशन - 9321901847

नागपुर

प्लेटफार्म नंबर 1 के पास, नागपुर रेलवे स्टेशन - 9321901846, 9321901812