World Cup 2023 Final in Ahmedabad Tourist Places: विश्व कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है. यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है. अगर आप भी फाइनल मैच देखने अहमदाबाद जा रहे हैं तो वहीं के फेमस जगहों पर घूमने का प्लान कर सकते हैं. तो चलिए जानते है डीटेल. 19 नवंबर को होने वाला है मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला होने वाला है. इसको लेकर फैंस में काफी क्रेज देखा जा रहा है. इस मैच को लेकर होटल का किराया 20 गुना तक बढ़ा दिया गया है. वहीं एयरलाइंस की बात करें तो फ्लाइट टिकट की कीमत 8000 हजार तक पहुंच गए हैं. 600 साल पुराना शहर है अहमदाबाद अहमदाबाद  600 साल पुराना शहर है. यहां स्मारक, संग्रहालय, कपड़ा, समृद्ध पाक परंपरा, महात्मा गांधी की विद्या और आईआईएम के लिए देश-विदेश में जाना जाता है. स्टेडियम तक कैसे पहुंचे अहमदाबाद हवाई अड्डे से दूरी 8.3 किलोमीटर है. टैक्सी का किराया लगभग ₹110 से शुरू होता है.अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से दूरी लगभग 11 किलोमीटर है. टैक्सी/ऑटो का किराया एक तरफ से लगभग ₹140 है. निकटतम रेलवे स्टेशन चांदखेड़ा रोड रेलवे स्टेशन (1.45 किलोमीटर) है. इसके साथ ही अगर बात मेट्रो की करें तो निकटतम मेट्रो एसपी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन (0.4 किलोमीटर) है. अहमदाबाद में घूमने की जगह यहां घूमने की कई जगहें हैं. अहमदाबाद में घूमने के लिए साबरमती आश्रम, भद्रा किला, अक्षरधाम मंदिर, गुजरात साइंस सिटी, लॉ गार्डन की रात्रि बाजार, पतंग संग्रहालय, अडालज बावड़ी फेमस जगहें हैं. यहां से कर सकते हैं खरीदारी अगर आप अहमदाबाद घूमने जा रहे हैं तो लाल दरवाजा मार्केट से शॉपिंग कर सकते हैं. लाल दरवाजा मार्केट अहमदाबाद की सबसे सस्ती मार्केट में से एक है. यहां पर आपको होम फर्निशिंग से लेकर कपड़े, फुटवियर, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और स्ट्रीट फूड सब कुछ मिल जाएगा. इसके अलावा आप ahmedabad tourism.in पर भी जाकर डीटेल्स चेक कर सकते हैं. अहमदाबाद में खाने की बेस्ट जगह अहमदाबाद में खाने की कई जगहें फेमस है. जिसमें न्यू ईरानी रेस्तरां में नाश्ता, चंद्रा विला में गुजराती थाली जो 1898 में खुली और अब प्रसिद्ध गुजराती थाली परोसने वाली पहली जगह के नाम से फेमस है, विशाला में पारंपरिक भोजन और शाम को लाइव कार्यक्रम, गोपी डाइनिंग हॉल में दोपहर का भोजन, रात का खाना अगाशिए में, एमजी हाउस में छत पर रेस्तरां काफी फेमस है. इसके अलावा आप मानेक चौक, भटियार गली, फूड ट्रक पार्क में स्ट्रीट फूड आज़माएं, यहां कीरायपुर गेट बाजार में खांडवी, खाकरा, खमन और कचौरी जरुर ट्राई करें. नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पास होटल फॉर्च्यून लैंडमार्क (5.66 किमी) विवांता अहमदाबाद (7 किमी) लेमन ट्री (3.56 किमी) होटल एलिसियन रेजीडेंसी (5.39 किमी) होटल मोटर इन (1.68 किमी) फॉर्च्यून पार्क (8.2 किमी) किलोमीटर) अहमदाबाद में कहां/क्या खरीदें लाल दरवाजा में चनिया चोली तीन दरवाजा बाजार में पतंगें घंटाकर्ण मोहायर मार्केट में कपड़ा फर्नांडो ब्रिज बुक मार्केट में किताबें कापसी से कलाकृतियां खरीदें.