पीएम नरेंद्र मोदी ने जब से लक्षद्वीप जाकर अपना अनुभव शेयर किया है, तब से लोगों का रुझान लक्षद्वीप के लिए काफी बढ़ गया है. हालांकि लक्षद्वीप जाने के लिए आपको परमिट की जरूरत होती है, इस कारण से तमाम लोग तामझाम में नहीं पड़ना चाहते. ऐसे में एक और डेस्टिनेशन है, जो जहां आप कभी भी जा सकते हैं. टूरिस्‍ट डेस्टिनेशन के तौर पर ये जगह कुछ कम नहीं है. वहीं खूबसूरती के मामले में ये लक्षद्वीप को पूरी टक्‍कर देती है. यहां जानिए इसके बारे में-

भारत के बेस्‍ट टूरिस्‍ट डेस्टिनेशंस में शामिल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हम बात कर रहे हैं अंडमान-निकोबार के बारे में. अंडमान-निकोबार छोटे-बड़े करीब 576 द्वीपों का समूह है और भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है. अगर आप नेचर लवर हैं तो यहां घूमने के लिए आपके पास काफी कुछ है. इसे भारत की बेस्‍ट टूरिस्‍ट डेस्टिनेशंस में शामिल किया जाता है. हर साल देश के तमाम हिस्‍सों से यहां काफी पर्यटक पहुंचते हैं. इसे नेचर लवर्स का स्‍वर्ग और गार्डन ऑफ ईडन जैसे नामों से भी जाना जाता है.

वॉटर एक्टिविटीज के साथ घूमने के लिए भी काफी कुछ

अंडमान-निकोबार में आप कई तरह की वॉटर एक्टिविटीज जैसे स्नॉर्कलिंग, माउंटनियरिंग, स्‍कूबा डायविंग वगैरह का मजा ले सकते हैं. स्‍कूबा डायविंग के दौरान पानी के नीचे रहने वाले जीव को बेहद नजदीक से देख सकते हैं. यहां घूमने के लिए भी काफी खूबसूरत जगह हैं जैसे हैवलॉक बीच, राधानगर बीच, एलिफेंट बीच, बारातंग द्वीप, स्वराज आइलैंड, नील आइलैंड वगैरह काफी कुछ है. अगर आप नॉनवेजिटेरियन हैं तो यहां आप सी फूड का आनंद ले सकते हैं.

कैसे जाएं अंडमान

अगर आप अंडमान-निकोबार जाना चाहते हैं तो सबसे अच्‍छी बात है कि भारतीयों को यहां जाने के लिए किसी तरह की परमीशन की जरूरत नहीं होती. अंडमान के लिए आप शिप और फ्लाइट दोनों से जा सकते हैं. लेकिन अगर आप अपने समय को बचाना चाहते हैं तो कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई से अंडमान के लिए सीधी फ्लाइट मिल जाएगी. ये आपको दो से ढाई घंटे में अंडमान पहुंचा देंगी.