Top Ten Law College List 2023: एनआईआरएफ ने टॉप 10 लॉ कॉलेज की लिस्ट जारी कर दी है. यहां हम आपको टॉप 10 लॉ कॉलेज की लिस्ट बता रहे हैं जिन्होंने रैंकिंग में अपनी जगह बनाई है. अगर आप लिस्ट रैंकिंग चेक करना चाहता हैं तो आधिकारिक वेबसाइट - nirfindia.org पर जाकर चेक कर  सकते हैं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Top Ten Law College List 2023: ये रही लिस्ट

जारी हुई एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 के अनुसार, भारत के टॉप लॉ कॉलेजों में टॉप पर National Law School of India University, Bengaluru है.

Top Ten Law College List 2023: इस साल हुई थी शुरुआत

एनआईआरएफ रैंकिंग की शुरूआत, साल 2016 में की गई थी और यह इसका 8वां संस्करण है. जहां साल 2016 में 3500 संस्थानों ने रैंकिंग में हिस्सा लिया था. वहीं, इस साल 8,686 संस्थानों ने रैंकिंग में हिस्सा लिया है.

Top Ten Law College List 2023: इस आधार पर तय होती है रैंकिंग

हर साल केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा यह रैंकिंग जारी की जाती है. इसमें भारत के शीर्ष विश्वविद्यालयों, कॉलेजों की लिस्ट जारी की जाती है. यह लिस्ट अलग-अलग कैटेगरी और सब्जेक्ट्स के आधार पर तय की जाती है.

NIRF Rankings 2023: Top 10 Law Colleges In India

National Law School of India University, Bengaluru

National Law University, New Delhi

Nalsar University of Law, Hyderabad

The West Bengal National University of Juridical Sciences, Kolkata

Jamia Millia Islamia, New Delhi

Symbiosis Law School, Pune

Gujarat National Law University, Gandhinagar

Siksha O Anushandhan, Bhubaneswar

Indian Institute of Technology, Kharagpur

Babasaheb Bhimrao Ambedkar University, Lucknow