Surya Grahan 2024 Date, Time and How to watch Live: 8 अप्रैल को साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ये सूर्य ग्रहण कई मायनों में खास माना जा रहा है क्‍योंकि सूर्य ग्रहण के दौरान आसमान में अद्भुत नजारा भी दिखेगा. इस बार चंद्रमा की विशेष स्थिति के चलते यह बीते 5 दशकों का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण होगा. इस सूर्य ग्रहण को दुनिया के तमाम देशों में देखा जा सकेगा, लेकिन जो लोग ग्रहण प्रभावित क्षेत्र में नहीं रहते हैं, वो इस ग्रहण को कैसे देखें? आइए आपको बताते हैं-

NASA दिखाएगा नजारा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप दुनिया के किसी ऐसे हिस्‍से में रहते हैं, जहां ग्रहण नहीं दिखाई देगा, तो फिक्र न करें. आप इस अद्भुत खगोलीय घटना को आसानी से देख सकते हैं. अमेरिकी स्‍पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट पर इस सूर्य ग्रहण को लाइव स्‍ट्रीम किया जाएगा. इसके अलावा नासा के यूट्यूब चैनल पर भी आप इसे देख सकते हैं. ये लाइव स्‍ट्रीमिंग 8 अप्रैल को 10.30 PM से 9 अप्रैल को1.30 AM तक होगी. इस दौरान ग्रहण को अलग-अलग लोकेशंस से दिखाया जाएगा. साथ ही नासा के एक्‍सपर्ट्स की बातचीत भी देखी और सुनी जा सकेगी.

कहां-कहां दिखेगा ये सूर्य ग्रहण

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने बताया है कि 8 अप्रैल, 2024 को एक पूर्ण सूर्य ग्रहण मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा से होते हुए उत्तरी अमेरिका के ऊपर से गुजरेगा. इस बीच ये सूर्य ग्रहण पश्चिमी यूरोप पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक मेक्सिको, उत्तरी अमेरिका, मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका के उत्तरी भाग, कनाडा, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र और आयरलैंड में दिखाई देगा. भारत में इसे नहीं देखा जा सकेगा. कहा जा रहा है कि ऐसा सूर्य ग्रहण साल 1971 में देखा गया था. इस साल के बाद फिर इसे आने वाले कई सालों तक नहीं देखा जा सकेगा. इस ग्रहण के दौरान चांद सूर्य को काफी समय तक ढककर रखेगा और आसमान में करीब 7.5 मिनट तक अंधेरा छा जाएगा. जिन जगहों पर ये दिखाई देगा, वहां दिन के समय रात का नजारा होगा.

क्‍या है सूर्य ग्रहण की टाइमिंग

साल का पहला सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार 8 अप्रैल की रात में करीब रात में 9 बजकर 12 मिनट पर सूर्यग्रहण शुरू होगा और मध्य रात्रि में 1 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगा. भारत में उस समय रात होगी. लेकिन अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा के अलग-अलग क्षेत्रों में कई घंटों तक इस ग्रहण का असर दिखाई देगा.