WPL 2024 Auction Live Streaming: वुमन प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के दूसरे सीजन के लिए नीलामी रविवार 09 दिसंबर 2023 को मुंबई में आयोजित होगी. इस नीलामी प्रक्रिया में 30 स्लॉट्स के लिए भारत और विदेश की कुल 165 महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगी.  वुमन प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए कुल पांच फ्रेंचाइजी बोली लगाएगी. आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के लिए 19 नवंबर 2023 को दुबई में ऑक्शन होगा. जानिए कब और कहां पर देखें वुमन प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग.

WPL 2024 Auction Live Streaming: कब और कहां पर देखें वुमन प्रीमियर लीग की नीलामी लाइव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वुमन प्रीमयर लीग (WPL) की नीलामी का लाइव टेलिकास्ट आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के चैनल स्पोर्ट्स 18 और स्पोर्ट 18 एचडी चैनल में देख सकते हैं. ओटीटी में आप जियो सिनेमा की मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर वुमन प्रीमियर लीग का ऑक्शन देख सकते हैं. नीलामी दोपहर ढाई बजे से शुरू होगी. इससे पहले ब्रॉडकास्टर दो बजे से प्री शो शुरू होगा. आपको बता दें कि अभी तक सभी फ्रेंचाइजी ने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट सब्मिट कर दी है. 

WPL Auctions Rules and Regulations: वुमन प्रीमियर लीग ऑक्शन के नियम

  • हर टीम न्यूनतम 15 खिलाड़ी और अधिकतम 18 खिलाड़ियों को खरीद सकती है. 
  • हर टीम के पर्स में 12 करोड़ रुपए (1.46 मिलियन डॉलर) होंगे.
  • एक फ्रेंचाइजी सात विदेशी खिलाड़ी को खरीद सकती है. इसमें से एक एसोसिएट देश की प्लेयर हो सकती है.
  • एक टीम अपने प्लेइंग 11 में पांच विदेशी खिलाड़ी को खिला सकती है. इसमें एक खिलाड़ी एसोसिएट देश का होना चाहिए. 

वुमन प्रीमियर लीग के ऑक्शन की जिम्मेदारी मल्लिका सागर संभालेगी.  मल्लिका ने पिछले बार भी वुमन प्रमियर लीग की नीलामी जिम्मेदारी निभाई थी. वह इस बार आईपीएल के ऑक्शन की जिम्मेदारी निभा सकती हैं. साल 2021 में मल्लिका ने प्रो कबड्डी लीग का भी ऑक्शन कराया था.