WPL 2024 auction, Date teams remaining purse: वुमन प्लेयर्स लीग के दूसरे सीजन के लिए नीलामी 09 दिसंबर 2023 को मुंबई में आयोजित की जाएगी. इस नीलामी में भारत और विदेश की कुल 165 महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगी. इनमें 104 खिलाड़ी भारतीय और 61 खिलाड़ी विदेशी हैं. पांच फ्रेंचाइजी नीलामी में बोली लगाएंगी. हर टीम के पास 12 करोड़ रुपए (1.46 मिलियन डॉलर) है. गौरतलब है कि वुमन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मुंबई इंडियन्स को जीत मिली थी. इससे पहले सभी पांच फ्रेंचाइजी ने अपने रिलीज और रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है. जानिए वुमन प्रीमियर लीग के नियम, रिलीज, रिटेन प्लेयर्स और किस फ्रेंचाइजी के पर्स में है कितनी राशि.

WPL 2024 auction, Date teams remaining purse: मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स के स्लॉट और पर्स में राशि

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वुमन प्रीमियर लीग की नीलामी में पांच फ्रेंचाइजी: मुंबई इंडियन्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्स हिस्सा लेंगी. WPL नीलामी में शामिल खिलाड़ियों का न्यूनतम बेस प्राइस 10 लाख रुपए और अधिकतम 50 लाख रुपए है. मुंबई इंडियन्स के पास एक विदेशी खिलाड़ी समेत कुल पांच स्लॉट्स हैं. मुंबई इंडियन्स के पर्स में 2.10 करोड़ रुपए है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम में 1 विदेशी खिलाड़ी समेत तीन स्लॉट हैं. दिल्ली कैपिटल्स के पर्स में 2.25 करोड़ रुपए है. 

WPL 2024 auction, Date teams remaining purse: आरसीबी, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाएंट्स के स्लॉट और पर्स में राशि

आरसीबी के पास तीन विदेशी खिलाड़ी कुल सात स्लॉट्स हैं. आरसीबी के पर्स में 3.35 करोड़ रुपए है. यूपी वॉरियर्स एक विदेशी खिलाड़ी समेत कुल पांच खिलाड़ी खरीद सकती है. यूपी वॉरियर्स के पर्स में कुल चार करोड़ रुपए है. गुजरात जायंट्स तीन विदेशी खिलाड़ी समेत 10 प्लेयर्स खरीद सकती है. गुजरात जायंट्स के पर्स में 5.95 करोड़ रुपए है. सभी फ्रेंचाइजी के पर्स में कुल 17.65 करोड़ रुपए है. हर टीम में न्यूनतम 15 खिलाड़ी और अधिकतम 18 खिलाड़ियों होंगे. एक फ्रेंचाइजी सात विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकती है. इसमें से एक एसोसिएट देश का प्लेयर होना चाहिए.

WPL 2024 auction, Mumbai Indians Retain and Released Players:  मुंबई इंडिया के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट

अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इसाबेल वोंग, जिंतिमनी कलिता, नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया.

मुंबई इंडियंस के रिलीज प्लेयर्स 

धारा गुज्जर, हीदर ग्राहम, नीलम बिष्ट, सोनम यादव.

WPL 2024 auction, RCB Retain and Released Players:  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट

आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिस पैरी, हीदर नाइट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट

डेन वान नीकर्क, एरिन बर्न्स, कोमल जांजाद, मेगन शुट्ट, पूनम खेमनार, प्रीति बोस, सहाना पवार.

WPL 2024 auction, UP Warriors Retain and Released Players:  यूपी वारियर्स की रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट

एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस. यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एकलस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा.

यूपी वारियर्स के रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट

देविका वैद्य, शबनम इस्माइल, शिवली शिंदे, सिमरन शेख.

WPL 2024 auction, Gujrat Giants Retain and Released Players:  गुजरात जाएंट्स की रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट 

एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्थ, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर.

गुजरात जाएंट्स की रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट

एनाबेल सदरलैंड, अश्वनी कुमारी, जॉर्जिया वेयरहैम, हर्ले गाला, किम गर्थ, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, पारुनिका सिसौदिया, सब्बीनेनी मेघना, सोफिया डंकले, सुषमा वर्मा.