Rishabh Pant Car Accident: टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत का शुक्रवार को एक भयानक एक्सीडेंट हो गया. इस कार एक्सीडेंट में ऋषभ पंत को काफी चोटें आई हैं. बताते चलें कि ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि वे कार में अकेले थे और उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसके बाद उसमें आग लग गई थी. कार में आग लगने के बाद ऋषभ शीशा तोड़कर गाड़ी से बाहर आए और अपनी जान बचाई. इस हादसे में उन्हें काफी गंभीर चोटें आई हैं. ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद देश-विदेश में रहने वाले उनके दोस्त, साथी, फैन्स, चाहने वाले उनके जल्द स्वस्थ होने की कामनाएं कर रहे हैं.

सक्षम अस्पताल से मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किए गए ऋषभ पंत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के बाद ऋषभ को सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज शुरू हुआ. ऋभभ के माथे पर 2 कट आए हैं, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और उनकी पीठ पर भी चोटें आई हैं. हालांकि, ऋषभ की तबीयत स्थिर है और उन्हें शुरुआती इलाज के बाद बेहतर देखभाल के लिए देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है. हादसा काफी भयावह था, लिहाजा मैक्स अस्पताल लाए जाने के बाद ऋषभ पंत का MRI Scan किया जाना है ताकि कुछ छिपी हुई चोटों का पता लगाया जा सके और उन्हें जरूरी इलाज दिया जा सके.

परिवार के साथ कॉन्टैक्ट में है बीसीसीआई

बीसीसीआई, ऋषभ पंत के परिवार के साथ लगातार संपर्क में है जबकि मेडिकल टीम ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों के साथ लगातार संपर्क में है. बोर्ड ये देखेगा कि ऋषभ को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा और देखभाल मिले और उन्हें इस दर्दनाक दौर से बाहर आने के लिए हर संभव सहायता मिले. बताते चलें कि श्रीलंका के भारत दौरे के लिए बीसीसीआई ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए जिस टीम की घोषणा की थी, उसमें ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया गया था.