Punjab Kings IPL 2023 schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है. सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल में हिस्सा लेनी वाली सभी टीमें लीग राउंड में कुल 14 मैच खेलेंगी. सभी टीमें कुल 14 में से 7 मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगी और 7 मैच दूसरे मैदान पर खेलेंगी. आईपीएल के नए सीजन का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा.

1 अप्रैल से होगा पंजाब किंग्स का अभियान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का पहला मुकाबला 1 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के साथ खेला जाएगा. यह मैच 3.30 बजे मोहाली में होगा. IPL 2023 में 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे. इस दौरान फैन्स को 18 डबल हेडर देखने को मिलेंगे. डबल हेडर मतलब एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे. शाम के मुकाबले 7.30 बजे से, जबकि दोपहर के मैच 3.30 बजे से खेले जाएंगे. 

ये भी पढ़ें- राशन दुकानदारों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! हर महीने ₹50 हजार तक होगी इनकम, सरकार ने बताया कमाई का फॉर्मूला

Date Time Home Team Away Team Venue
1 Apr-23 3:30 PM Punjab Kings Kolkata Knight Riders Mohali
05-Apr-23 7:30 PM Rajasthan Royals Punjab Kings Guwahati
09-Apr-23 7:30 PM Sunrisers Hyderabad Punjab Kings Hyderabad
13-Apr-23 7:30 PM Punjab Kings Gujarat Titans Mohali
15-Apr-23 7:30 PM Lucknow Super Giants Punjab Kings Lucknow
20-Apr-23 3:30 PM Punjab Kings Royal Challengers Bangalore Mohali
22-Apr-23 7:30 PM Mumbai Indians Punjab Kings Mumbai
28-Apr-23 7:30 PM Punjab Kings Lucknow Super Giants Mohali
30-Apr-23 3:30 PM Chennai Super Kings Punjab Kings Chennai
03-May-23 7:30 PM Punjab Kings Mumbai Indians Mohali
08-May-23 7:30 PM Kolkata Knight Riders Punjab Kings Kolkata
13-May-23 7:30 PM Delhi Capitals Punjab Kings Delhi
17-May-23 7:30 PM Punjab Kings Delhi Capitals Dharamshala
19-May-23 7:30 PM Punjab Kings Rajasthan Royals Dharamshala

IPL 2023 का पहला मुकाबला कब होगा?

आईपीएल 2023 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल में हिस्सा लेनी वाली सभी टीमें लीग राउंड में कुल 14 मैच खेलेंगी. सभी टीमें कुल 14 में से 7 मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगी और 7 मैच दूसरे मैदान पर खेलेंगी. शेड्यूल के मुताबिक इस साल होने वाले आईपीएल के मैच कुल 12 जगहों पर खेले जाएंगे. इनमें अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला शामिल हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें