IPL 2023 Mumbai Indians Vs Punjab Kings Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग में आज दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियन्स और पंजाब किंग्स के बीच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में खेला जा ऱहा है. मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों ही टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी. पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियन्स को 13 रनों से हरा दिया था. ऐसे में मुंबई इंडियन्स पिछले मुकाबले की हार का बदला लेने उतरेगी. दोनों ही टीमों ने अपने हाइ स्कोरिंग आखिरी मुकाबले में जीत हासिल की थी. 

IPL 2023 MI Vs PBKS मुंबई इंडियन्स की प्लेइंग 11 (Mumbai Indians Playing 11)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई इंडियन्स की टीम में एक बदलाव हुआ है. रिले मेरेडिथ चोटिल हो गए हैं. उनकी जगह आकाश मडवाल को टीम में जगह मिली है. टीम की प्लेइंग 11 इस तरह है: 

रोहित शर्मा  (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जॉफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, आकाश मडवाल, अरशद खान. 

मुंबई इंडियन्स के सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स हैं: सूर्यकुमार यादव, देवाल्ड ब्रेविस, विष्ण विनोद, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स

IPL 2023 MI Vs PBKS: पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 (Punjab Kings Playing 11)

पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 में केवल एक बदलाव हुआ है. कगिसो रबाडा की जगह मैथ्यू शॉर्ट को टीम में जगह मिली है. पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 इस तरह है: 

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंग्स्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चहर, अर्शदीप सिंह.

पंजाब किंग्स के इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट प्लेयर हैं: नाथन एलिस, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे, मोहित राठी, शिवम सिंह.

IPL 2023 MI Vs PBKS Match Preview: 201 रनों का टारगेट किया था चेज

अंक तालिका में पंजाब किंग्स छठे नंबर पर है. टीम ने नौ मैचों में पांच में जीत हासिल की है. वहीं, चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 201 रन के टारगेट को चेज कर लिया था. टीम के कप्तान शिखर धवन और कगिसो रबाडा ने पिछले मैच में वापसी की थी. टीम के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 24 गेंदों में 42 रन की आक्रमक पारी खेली थी. शिखर धवन ने छह मैचों में अभी तक 262 रन बनाए है. 

IPL 2023 MI Vs PBKS Match Preview: अंक तालिका में टॉप पर आ सकती है पंजाब 

पंजाब किंग्स के 10 अंक है. अंक तालिका में दूसरे नंबर से लेकर छठे नंबर तक की टीमों के 10 अंक है. गुजरात टाइटंस 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर है. पंजाब यदि आज का मुकाबला अच्छे अंतर से जीतती है तो वह अंक तालिका में टॉप पर आ सकती है. पिछले मुकाबले में सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन ने मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी की थी. गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह नौ मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं. वहीं, कगिसो रबाडा के आने से टीम की गेंदबाजी को मजबूती मिली है. 

IPL 2023 MI Vs PBKS Match Preview:मुंबई इंडियन्स के लिए प्ले ऑफ की राह होगी आसान

मुंबई इंडियन्स पंजाब किंग्स को हराती है तो उसके लिए प्ले ऑफ की राह आसान होगी. इस सीजन मुंबई इंडियन्स ने आठ मैच खेले हैं. इनमें चार मैचों में जीत और चार में हार का सामना किया है. अंक तालिका में टीम सातवें नंबर पर है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियन्स ने 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट से जीत दर्ज की थी. टीम यदि आज का मैच जीतती है तो उसके 10 अंक हो जाएंगे. हालांकि, टीम की नेट रन रेट निगेटिव है, इसमें सुधार के लिए टीम को अच्छे अंतर से जीत हासिल करनी होगी. 

IPL 2023 MI Vs PBKS Match Preview: फॉर्म में लौटे सूर्यकुमार यादव

मुंबई इंडियन्स के उप कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म में वापसी टीम के लिए राहत की खबर है. राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों में 55 रन की पारी खेली थी. मध्यक्रम में तिलक वर्मा ने आठ मुकाबलों में 248 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 152.14 का है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 14 गेंदों में 45 रनों की पारी खेलने वाले टीम डेविड मुंबई इंडियन्स के लिए ट्रंप कार्ड साबित हुए हैं.  इसके अलावा कैमरून ग्रीन ने नौ मैचों में 152.83 की स्ट्राइक रेट से 243 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में पीयूष चावला ने आठ मैचों में 13 विकेट लिए हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

IPL 2023 MI Vs PBKS Head to Head: बराबरी पर खड़ी दोनों टीमें

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स अभी तक कुल 30 मैचों में आमने-सामने आई है. इसमें 15 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं. वहीं, पंजाब किंग्स को भी 15 मैचों में जीत मिली है. पंजाब टीम ने सीजन की बेहतरीन शुरुआत की थी लेकिन, टीम के लिए निरंतरता एक समस्या बनी हुई है. मुंबई इंडियन्स के लिए उनकी गेंदबाजी चिंता का विषय बनी हुई है. पीयूष चावला के अलावा कोई भी गेंदबाज छाप छोड़ने में नाकाम रहा है. जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में टीम का पेस डिपार्टमेंट लगातार मार खा रहा है.