• होम
  • स्पोर्ट्स
  • IND VS AUS Final Highlights, World Cup 2023: छठी बार विश्व विजेता बना ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया का वर्ल्ड कप का सपना टूटा, फाइनल में छह विकेटों से मिली हार

IND VS AUS Final Highlights, World Cup 2023: छठी बार विश्व विजेता बना ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया का वर्ल्ड कप का सपना टूटा, फाइनल में छह विकेटों से मिली हार

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: November 19, 2023, 10.56 PM IST,

India Vs Australia Highlights, ICC World Cup 2023 Final, IND Vs AUS Final, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया: नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के रूप में क्रिकेट जगत के नए विश्व चैंपियन की ताजपोशी हुई. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराकर अपना छठा विश्वकप टाइटल जीता.

IND VS AUS Final, World Cup 2023 Highlights, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल:  डेढ़ महीने, 47 मैच के बाद क्रिकेट जगत को नया विश्व चैंपियन मिल गया है. ऑस्ट्रेलिया ने अपना छठा विश्वकप टाइटल जीत लिया है. इस टूर्नामेंट विजय रथ पर सवार टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के चुनौती को पार नहीं पा सकी. नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में फाइनल में टीम इंडिया को सात विकेटों से हार मिली है. इसके साथ ही न सिर्फ साल 2003 का इतिहास दोहराया गया है बल्कि साल 2011 से चला आ रहा मेजबान टीम का वर्ल्ड कप जीतने का भी सिलसिला टूट गया है.  241 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के शतक (137 रन) और मार्नस लाबुशेन के अर्धशतक (58 रन) की मदद से गेंद रहते मैच जीत लिया है. तीन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने 192 रनों की साझेदारी निभाई. पावरप्ले में जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट और मोहम्मद शमी ने एक विकेट लेकर टीम इंडिया की उम्मीदें जगाई थी लेकिन, ट्रेविस हेड की पारी सभी पर भारी पड़ी. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 240 रन पर ऑल आउट हो गई. 

IND VS AUS Final, World Cup 2023 Highlights, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: विराट कोहली ने जड़ा पांचवां अर्धशतक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने विश्वकप में अपना पांचवां अर्धशतक पूरा किया . वहीं, के.एल.राहुल और विराट कोहली के साथ मिलकर 67 रनों की साझेदारी निभाई. विराट कोहली को पैट कमिंस ने आउट किया. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर अर्धशतक से चूक गए. रविंद्र जडेजा,  श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए. मिचेल स्टार्क ने तीन, जॉश हेजलवुड और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सेमीफाइनल की प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं किया है. देश भर में टीम इंडिया की जीत के लिए दुआएं मांगी जा रही है.  भारत न सिर्फ तीसरी बार विश्व विजेता बनना चाहेगी बल्कि 20 साल पहले मिली करारी शिकस्त का बदला लेना चाहेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया इससे पहले साल 2003 वनडे विश्वकप फाइनल में खेले थे. 

IND VS AUS Final, World Cup 2023 Highlights, Team India Playing 11: वर्ल्ड कप फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा,  कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

IND VS AUS Final, World Cup 2023 Updates, Australia Playing 11: वर्ल्ड कप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिचल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जंपा.

हाइलाइट्स

Sun, Nov 19, 2023, 10:12 PM

India Vs Australia Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने दी कप्तान पैट कमिंस को ट्रॉफी 

पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को विश्वकप 2023 की ट्रॉफी दी. विश्व कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ आखिरी के लिए बचाकर रखा था. हम पूरे टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी करते रहे हैं और हमने सोचा कि लक्ष्य का पीछा करने के लिए यह अच्छा मौका है. वास्तव में गेंद उतना नहीं घूमा जितना हमने सोचा था. लड़के शानदार थे, हमें एक उम्रदराज टीम मिली और अब भी हर कोई खुद को मैदान पर झोंक रहा है. हमने सोचा था कि उस विकेट पर 300 कठिन लेकिन हासिल किया जा सकता था, वास्तव में 240 से हम काफी उत्साहित थे. मार्नस और ट्रेविस वही करते हैं जो वह सबसे बड़े मंच पर करते हैं, उन्होंने बहुत शानदार खेल दिखाया. चयनकर्ताओं ने उनका समर्थन किया है और यह एक बड़ा जोखिम है जो हमने लिया और इसका फल मिला.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

A post shared by ICC (@icc)

 

Sun, Nov 19, 2023, 10:09 PM

India Vs Australia Live Updates: हार के बाद क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

फाइनल मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा. हम आज अच्छा नहीं खेले. हमने सब कुछ करने की कोशिश की लेकिन नतीज हमारे पक्ष में नही था. 20-30 रन और होते तो अच्छा होता.  केएल और कोहली अच्छी साझेदारी कर रहे थे और हम 270-280 के स्कोर की ओर देख रहे थे लेकिन हम लगातार विकेट खोते रहे। जब आपके पास बोर्ड पर 240 रन होते हैं, तो आप विकेट लेना चाहते हैं, लेकिन हमें खेल से बाहर करने के लिए हेड और लाबुशेन को श्रेय जाता है, लेकिन मुझे लगता है कि फ्लड लाइट्स में बल्लेबाजी करने के लिए विकेट थोड़ा बेहतर हो गया. हमने बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बनाये। शानदार साझेदारी करने के लिए हेड और लाबुशेन को श्रेय जाता है.'

Sun, Nov 19, 2023, 10:07 PM

India Vs Australia Live Updates: विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

विराट कोहली को विश्वकप 2023 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है. विराट कोहली ने 11 मुकाबलों में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने तीन शतक और छह अर्धशतक लगाए.

Sun, Nov 19, 2023, 09:47 PM

India Vs Australia Live Updates: ट्रेविस हेड बने प्लेयर ऑफ द मैच

फाइनल मुकाबले में 137 रनों की पारी के लिए ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद ट्रेविस हेड ने कहा, 'मुझे उम्मीद नहीं थी. घर में बैठने से ये काफी अच्छी था. मिचेल मार्श ने जिस तरफ शुरुआत की वहां से टोन सेट हुआ है. टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला बेहद अच्छा था. जैसे-जैसे दिन बीता पिच अच्छा होता रहा. थोड़ी स्पिन ने हमें फायदा दिया. आज शायद रोहित शर्मा दुनिया के सबसे बदकिस्मत इंसान होंगे. मैंने फील्डिंग में काफी मेहनत की थी. मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं शतक लगाऊंगा.' ट्रेविस हेड मोहिंदर अमरनाथ, अरविंदा डि सिल्वा, शेन वॉर्न के बाद चौथे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में मैन ऑफ द मैच जीता है.

Sun, Nov 19, 2023, 09:43 PM

India Vs Australia Live Updates: नॉक आउट मुकाबलों में टीम इंडिया की नौवीं हार

टीम इंडिया की पिछले नौ साल में आईसीसी इवेंट्स के फाइनल या सेमीफाइनल मुकाबलों में नौवीं हार है.

  • 2014: T20 विश्वकप के फाइनल में हार.

  • 2015: विश्वकप सेमीफाइनल में हार.
  • 2016: टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में हार.
  • 2017: चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में हार.
  • 2019: विश्वकप के सेमीफाइनल में हार.
  • 2021: WTC फाइनल में हार.
  • 2022: टी 202 विश्वकप के सेमीफाइनल में हार.
  • 2023: विश्वकप के फाइनल में हार.

Sun, Nov 19, 2023, 09:39 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: टीम इंडिया को पीएम मोदी ने दिया संदेश, हमेशा आपके साथ खड़े हैं

पीएम नरेंद्र मोदी ने फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया के लिए खास संदेश लिखा है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा,'प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप के दौरान आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था. आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को बहुत गौरव दिलाया. हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं.'

 

Sun, Nov 19, 2023, 09:32 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया को दी बधाई

फाइनल मैच जीतकर छठी बार विश्व चैंपियन बनने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया टीम को बधाई दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'विश्व कप की शानदार जीत पर ऑस्ट्रेलिया को बधाई! पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा, जिसका समापन शानदार जीत के साथ हुआ. ट्रैविस हेड को आज उनके उल्लेखनीय खेल के लिए बधाई.'

Sun, Nov 19, 2023, 09:14 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: ट्रेविस हेड हुए आउट, ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा विनिंग शॉट

मोहम्मद सिराज के 43वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ट्रेविस हेड छक्का मारकर मैच खत्म करना चाहते थे, उन्होंने पुल शॉट खेला लेकिन शुभमन गिल ने डीप मिड विकेट की तरफ कैच पकड़ा. ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों में 15 चौके और चार छक्कों की मदद से 137 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने 42वें ओवर की आखिरी गेंद डीप स्क्वायर लेग की तरफ धकेलकर दो रन लेकर फाइनल मुकाबला छह विकेट से जीत लिया. इसी के साथ टीम इंडिया का विजय रथ वर्ल्ड कप फाइनल में आकर थम गया और ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व चैंपियन का खिताब जीत गया.

Sun, Nov 19, 2023, 09:04 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: मार्नस लाबुशेन का अर्धशतक, जीत की दहलीज पर ऑस्ट्रेलिया

ट्रेविस हेड के बाद मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया जीत की दहलीज पर पहुंच गया है. टीम इंडिया के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आ रहे हैं. 41 ओवर के बाद भारत का स्कोर 230-3 है. ट्रेविस हेड 129 रन (115), मार्नस लाबुशेन 53 रन (99) बनाकर क्रीज पर डटे हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 11 रन चाहिए.

 

Sun, Nov 19, 2023, 08:46 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया के लिए औपचारिकता बाकी, स्कोर 219-3

ऑस्ट्रेलिया छठे विश्वकप जीतने की दहलीज पर पहुंच गया है. 39 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 219-3 है. मार्नस लाबुशेन 48 (94) और ट्रेविस हेड 127 रन (113) बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

Sun, Nov 19, 2023, 08:33 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: ट्रेविस हेड का शतक पूरा, हर गेंद के साथ भारत से दूर जाता मैच

ट्रेविस हेड ने फाइनल में अपना शतक पूरा कर लिया है. वहीं, हर गेंद के साथ भारत के हाथ से मैच फिसल रहा है. दूसरी छोर पर मार्नस लाबुशेन मजबूती से डटे हुए हैं. दोनों के बीच 145 रनों की साझेदारी हो गई है. 35 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 192-3 है. ट्रेविस हेड 107 रन (99 गेंद), मार्नस लाबुशेन 41 रन (84) बनाकर क्रीज पर डेट हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 90 गेंदों में 49 रन चाहिए.

Sun, Nov 19, 2023, 08:04 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: बाल-बाल बचे मार्नस लाबुशेन,  भारत की मुट्ठी से फिसलता मैच

भारत की मुट्ठी से मैच लगातार फिसलता जा रहा है. सभी गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे हैं.  जसप्रीत बुमराह के ओवर की पांचवीं गेंद पर एलबीडब्लू की अपील की गई. अंपायर ने नॉट आउट का फैसला दिया. बॉल ट्रैकर में अंपायर्स कॉल का फैसला आया. 30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 167-3 है. ट्रेविस हेड 86 रन (82), मार्नस लाबुशेन 37 रन (71) बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दोनों के बीच 120 रनों की पार्टनरशिप हो गई है. 

 

Sun, Nov 19, 2023, 07:54 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: ट्रेविस हेड का अर्धशतक, क्रीज पर सेट हुए बल्लेबाज

ट्रेविस हेड ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. कुलदीप यादव के ओवर में एक रन लेकर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की है. ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन के बीच 80 रनों की पार्टनरशिप हो गई है. वहीं, टीम इंडिया को विकेट की तलाश है. कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को अपने दूसरे स्पेल के लिए वापस लाया है. 24 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 127-4 है. ट्रेविस हेड 59 रन (67), मार्नस लाबुशेन 25 रन (50) बनाकर खेल रहे हैं.    

 

Sun, Nov 19, 2023, 07:38 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे, ट्रेविस हेड-लाबुशेन के बीच 50 पार्टनरशिप

20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे हो चुके हैं. वहीं, मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है. ट्रेविस हेड अर्धशतक से एक रन दूर हैं. दोनों ही बल्लेबाज फिलहाल संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. रोहित शर्मा ने एक छोर पर स्पिनर कुलदीप यादव और एक छोर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गेंद थमाई है. वहीं, मैदान में ओस गिरने लगी है. 21 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 110-3 है. मार्नस लाबुशेन 18 रन (43) और ट्रेविस हेड 49 रन (56) बनाकर क्रीज पर हैं.

Sun, Nov 19, 2023, 07:19 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: 100 रन के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, ट्रेविस हेड-लाबुशेन क्रीज पर

47 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी को ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन संभालने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों के बीच 46 रनों की साझेदारी हो गई है. वहीं,कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को पहला ओवर दिया. इस ओवर में ट्रेविस हेड ने एक चौका बटोरा. 17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 93-3 है. ट्रेविस हेड 40 रन (47 गेंद), मार्नस लाबुशेन 10 रन (28 गेंद) बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

Sun, Nov 19, 2023, 07:10 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: पहला पावरप्ले खत्म, ऑस्ट्रेलिया 65-3

ऑस्ट्रेलिया की पारी का पहला पावरप्ले खत्म हो गया है. पहले पावरप्ले में डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ के रूप में ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिरे हैं. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसा हुआ है. ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर डटे हुए हैं. 11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 65-3 है.  

 

Sun, Nov 19, 2023, 06:56 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया तीसरा झटका, स्कोर 51-3

जसप्रीत बुमराह ने भारत को तीसरा झटका दिया है. जसप्रीत बुमराह की ऑफ कटर स्लोवर डिलीवरी सीधे स्टीव स्मिथ के पैड्स पर जा टकराई और अंपायर ने आउट करार दिया. हालांकि, बॉल ट्रैकिंग सिस्टम में दिखाया था कि वह गेंद का इंपैक्ट बाहर था. हालांकि, स्टीव स्मिथ ने रिव्यू नहीं लिया और वह पवेलियन वापस लौट गए. स्टीव स्मिथ ने नौ गेंदों में चार रन बनाए. नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने मार्नस लाबुशेन उतरे हैं. नौ ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 51-3 है. ट्रेविस हेड 10 रन (21), मार्नस लाबुशेन 0 रन(6) बनाकर क्रीज पर हैं.  

 

Sun, Nov 19, 2023, 06:45 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: जसप्रीत बुमराह का शिकार बने मिचेल मार्श, ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, स्कोर 42-2 

जसप्रीत बुमराह के पिछले ओवर में कई बार बाल-बाल बचने के बाद मिचेल मार्श जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. जसप्रीत बुमराह की आउटसाउड ऑफ स्टंप लेंथ डिलीवरी पर मिचेल मार्श ने एक बार फिर कट खेलने का प्रयास करने किया लेकिन, गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लगते हुए सीधे के.एल.राहुल के दस्तानों में समा गई. मिचेल मार्श ने इससे पहले ओवर में ऑस्ट्रेलिया की पारी का पहला छक्का जड़ा था. मिचेल मार्श ने 15 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाए. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए स्टीव स्मिथ आए हैं. छह ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42-2 है. ट्रेविस हेड 9 रन (13 गेंद), स्टीव स्मिथ 0 (5 गेंद) बनाकर क्रीज पर डटे हैं.  

 

Sun, Nov 19, 2023, 06:39 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श को छकाया, तीसरे ओवर से आए केवल एक रन, स्कोर 29-1

जसप्रीत बुमराह ने अपने दूसरे ओवर में मिचेल मार्श को जमकर छकाया. चौथी गेंद पर बल्ले का बाहरी किनारा लगते हुए बचा. दूसरे ओवर  में केवल एक रन आए हैं. तीन ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29-1 है.

Sun, Nov 19, 2023, 06:33 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर:ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, डेविड वॉर्नर आउट, स्कोर 28-1

रोहित शर्मा ने दूसरे ओवर में ही अपने ट्रंप कार्ड मोहम्मद शमी को गेंद थमाई. मोहम्मद शमी ने ओवर की पहली गेंद पर ही पहली सफलता दिलाई. मोहम्मद शमी  की अंदर आती गुड लेंथ गेंद डिलवरी को डेविड वॉर्नर कट करना चाहते थे लेकिन, गेंद बल्ले का किनारा लेते हुई स्लिप पर खड़े विराट कोहली के हाथों में समा गई. डेविड वॉर्नर ने तीन गेंद में सात रन बनाए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने मिचेल मार्श आए हैं. शमी के ओवर से 13 रन आए हैं. दो ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28-1 है. मिचेल मार्श 5 (3), ट्रेविस हेड 8 रन (6) बनाकर क्रीज पर हैं.

 

Sun, Nov 19, 2023, 06:20 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: बाल-बाल बचे डेविड वॉर्नर, पहले ओवर से आए 15 रन 

ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर मैदान में उतर गए हैं. वहीं, भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं. पहले ही गेंद में टीम इंडिया ने बड़ा मौका गंवा दिया. जसप्रीत बुमराह की ऑफ स्टंप के बाहर स्विंग करती गेंद को डेविड वॉर्नर ने शरीर से दूर खेला. गेंद बल्ले का बाहरी किनारा से लगते हुए सेकंड स्लिप पर विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच से निकलकर बाउंड्री पार चली गई है. वहीं, ओवर की चौथी गेंद पर ट्रेविस हेड ने मिड ऑफ की तरफ चौका जड़ा. आखिरी गेंद पर ट्रेविस हेड ने डीप एक्स्ट्रा कवर की तरफ तीसरी बाउंड्री से ओवर खत्म किया. एक ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15-0 है. डेविड वॉर्नर 7 रन (2), ट्रेविस हेड 8 रन (4) बनाकर क्रीज पर हैं. 

 

Sun, Nov 19, 2023, 06:08 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम पहुंचे अहमदाबाद

पीएम नरेंद्र मोदी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच देखने अहमदाबाद पहुंच गए हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स अहमदाबाद पहुंच गए हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम ने उनका स्वागत किया. 

 

Sun, Nov 19, 2023, 05:50 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: आखिरी ओवर में आए आठ रन, आखिरी गेंद पर गिरा आखिरी विकेट

पहली पारी के आखिरी ओवर में कुल आठ रन आए हैं. जॉश हेजलवुड के आखिरी ओवर की दूसरी गेंथ पर मोहम्मद सिराज ने मिड ऑफ की तरफ चौका जड़ा. वहीं, ओवर के आखिरी गेंद में एक रन लेने के प्रयास में कुलदीप यादव रन आउट हो गए. कुलदीप यादव ने 18 गेंदों में 10 रन बनाए. मोहम्मद सिराज 9 रन बनाकर नाबाद रखे हैं.

Sun, Nov 19, 2023, 05:34 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: सूर्यकुमार यादव आउट, स्कोर 227-9

सूर्यकुमार यदव के खिलाफ शॉर्ट स्लो गेंद का प्लान काम आया. जॉश हेजलवुड की गेंद पर पुल शॉट खेलने के प्रयास में गेंद बल्ले का किनारा लगते हुए सीधे जॉश इंग्लिश के दस्तानों में समा गई है. सूर्यकुमार यादव ने एक चौके की मदद से 18 रन (28) बनाए. आखिरी बल्लेबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज क्रीज पर उतरे हैं. 48 ओवर के बाद भारत का स्कोर 227-9 है. कुलदीप यादव 6 (13 रन), मोहम्मद सिराज 1 (1) बनाकर क्रीज पर हैं.   

 

Sun, Nov 19, 2023, 05:27 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: भारत को आठवां झटका, जसप्रीत बुमराह आउट, स्कोर 221-8

भारत को जसप्रीत बुमराह के रूप में आठवां झटका लगा है.  एडम जंपा की फुल लेंथ डिलीवरीको जसप्रीत बुमराह ने आगे आकर ब्लॉक करने का प्रयास किया है. जंपा ने एलबीडब्लू की अपील की और अंपायर ने आउट करार दिया. बुमराह ने 1 रन (3) बनाए. 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने कुलदीप यादव आए हैं. भारत का स्कोर 46 ओवर के बाद 221-8 है. कुलदीप यादव 5 रन (6), सूर्यकुमार यादव 15 रन (24 गेंद) बनाकर क्रीज पर हैं.   

 

Sun, Nov 19, 2023, 05:19 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: टीम इंडिया को सातवां झटका, मोहम्मद शमी आउट

सात विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम बैकफुट पर आ गई है. भारत को मोहम्मद शमी के रूप में सातवां झटका लगा है. मिचेल स्टार्क की 141 किमी प्रति घंटे की आउटसाउड ऑफ लेंथ गेंद को शमी अक्रॉस द लाइन जाकर खेलना चाहते थे. गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लगते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई. मोहम्मद शमी ने एक चौके की मदद से छह रन बनाए. आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने जसप्रीत बुमराह आए हैं. 

Sun, Nov 19, 2023, 05:09 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: के.एल.राहुल की जुझारू पारी का अंत, टीम इंडिया को छठा झटका, स्कोर 211-6

मिचेल स्टार्क ने के.एल.राहुल को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया है. मिचेल स्टार्क की राउंड द विकेट 137.9 किमी प्रति घंटे की लेंथ गेंद के.एल.राहुल के बल्ले का बाहरी किनारा लगते हुए सीधे विकेटकीपर जॉश इंग्लिश के दस्तानों में चली गई है. के.एल.राहुल ने 107 गेंदों में 1 चौके की मदद से 66 रन बनाए. सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मोहम्मद शमी आए हैं. 43 ओवर के बाद भारत का स्कोर 211-6 है. सूर्यकुमार यादव रन 12 रन (19) और मोहम्मद शमी रन 6 रन (6) बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.  

 

Sun, Nov 19, 2023, 04:49 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: टीम इंडिया के 200 रन पार, आखिरी 10 ओवर का खेल शुरू, स्कोर 200-5

भारत का स्कोर 200 रनों के पार पहुंच गया है. वहीं, आखिरी 10 ओवर का खेल भी शुरू हो गया है. पिछले पांच ओवर में 22 रन आए हैं. 41 ओवर के बाद भारत का स्कोर 200-5 है. के.एल.राहुल 68 रन (106) और सूर्यकुमार यादव 9 रन (14) बनाकर खेल रहे हैं. 

 

Sun, Nov 19, 2023, 04:41 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: टीम इंडिया को पांचवां झटका, रविंद्र जडेजा आउट, स्कोर 178-5

भारत को पांचवां झटका लगा है. रविंद्र जडेजा आउट हो गए हैं. 36वें ओवर की पांचवीं गेंद रविंद्र जडेजा के बल्ले का बाहरी किनारे को छूती हुई सीधे विकेटकीपर जॉश इंग्लिश के दस्तानों में समा गई. रविंद्र जडेजा ने 22 गेंदों में 9 रन बनाए. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए सूर्यकुमार यादव आए हैं. 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर 179-5 है. के.एल.राहुल 56 रन (94), सूर्यकुमार यादव 0 रन (2) बनाकर क्रीज पर हैं.

Sun, Nov 19, 2023, 04:13 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: के.एल.राहुल का अर्धशतक, बाउंड्री के लिए तरसे बल्लेबाज, स्कोर 173-4

विराट कोहली के बाद के.एल.राहुल ने 86 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया है. इस पारी में के.एल.राहुल ने केवल एक बाउंड्री लगाई. वहीं, चार बल्लेबाज के आउट होने के बाद रन गति बेहद धीमी हो गई है. पिछले पांच ओवर में केवल 20 रन ही आए हैं. वहीं, भारतीय बल्लेबाज बाउंड्री के लिए तरस रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शिकंजा कसा हुआ है.35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 173-4 है. के.एल.राहुल 50 रन (86) और रविंद्र जडेजा 9 रन (20) बनाकर क्रीज पर हैं.

 

Sun, Nov 19, 2023, 04:00 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: विराट कोहली आउट, पैट कमिंस ने झटका विकेट, स्कोर 152-4

टीम इंडिया को विराट कोहली के रूप में बड़ा झटका लगा है. कप्तान पैट कमिंस की शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलीवरी  को विराट कोहली  डिफेंड करना चाहते थे.  गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारे से लगते हुए स्टंप्स से टकरा गई है.  विराट कोहली ने 63 गेंद में चार चौकों की मदद से 54 रन बनाए हैं. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए रविंद्र जडेजा क्रीज पर आए हैं. टीम इंडिया लेफ्ट और राइट कॉम्बिनेशन पर जोर दे रही है. 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 152-4 है. रविंद्र जडेजा ने 1 रन (4 गेंद), के.एल.राहुल 39 रन (71 गेंद) बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

 

Sun, Nov 19, 2023, 03:51 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: विराट कोहली की हाफ सेंचुरी, के.एल.राहुल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी, स्कोर 142-3

विश्वकप फाइनल में मुश्किल स्थिति में विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया. एडम जंपा के 26वें ओवर की पहली गेंद में विराट कोहली ने लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को धकेलकर एक रन लिया. साथ ही विराट कोहली और के.एल.राहुल के बीच 60 रनों की साझेदारी हो गई है. वहीं, ग्लेन मैक्सवेल के अगले ओवर में के.एल.राहुल ने फाइन लेग की तरफ 97 गेंद बाद बाउंड्री मारी. 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 142-3 है. के.एल.राहुल 34 रन (63 गेंद), विराट कोहली 51 रन (58 गेंद) बनाकर खेल रहे हैं.  

 

Sun, Nov 19, 2023, 03:39 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: अर्धशतक के करीब विराट कोहली, स्कोर 128-3

विराट कोहली इस विश्वकप में अपने नौवें अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. हालांकि, टीम इंडिया 14 ओवर से बाउंड्री की तलाश में हैं. के.एल.राहुल और विराट कोहली संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के बीच 82 गेंदों में 47 रनों की साझेदारी हो गई है. 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 128-3 है. विराट कोहली 47 रन(51) और के.एल.राहुल 24 रन (52 गेंद) बनाकर खेल रहे हैं.

Sun, Nov 19, 2023, 03:17 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: 10 ओवर में नहीं आई कोई बाउंड्री, स्कोर 119-3

तीन विकेट गिरने के बाद भारत की रन गति काफी धीमी हो गई है. पिछले 10 ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं लगी है. 11-20 ओवर में केवल 35 रन बने हैं. इस दौरान एक विकेट भी गिरा है. विराट कोहली और के.एल.राहुल संभलकर खेल रहे हैं और स्ट्राइक रोटेट करते हुए पार्टनरशिप बनाने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों के बीच 38 रनों की साझेदारी हो गई है. 21 ओवर के बाद भारत का स्कोर 119-3 है. के.एल.राहुल 21 रन (41 गेंद) और विराट कोहली 41 रन (44 गेंद) बनाकर खेल रहे हैं.  

 

Sun, Nov 19, 2023, 02:57 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: 100 रन के पार पहुंचा भारत का स्कोर, विराट-के.एल. क्रीज पर, स्कोर 101-3

भारत का स्कोर 16 ओवर में 100 रन के पार पहुंच गया है. पहले 50 रन 40 गेंदों में आए. वहीं, दूसरे 50 रन 55 गेंदों में आए. पिछले पांच ओवर में 19 रन आए हैं. भारत को शुभमन गिल, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के रूप में तीन झटके लगे हैं. 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 101-3 है. विराट कोहली 34 रन (33 गेंद), के.एल.राहुल 10 रन (22 गेंद) बनाकर क्रीज पर हैं.

Sun, Nov 19, 2023, 02:51 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: सस्ते में आउट हुए श्रेयस अय्यर, भारत को तीसरा झटका, स्कोर 87-3

भारत को तीसरा झटका लगा है. पिछले मैच में शतक लगा चुके श्रेयस अय्यर सस्ते में आउट हो गए हैं. फाइनल में अपना पहला ओवर डाल रहे कप्तान पैट कमिंस ने दूसरी गेंद में सफलता दिलाई. पैंट कमिंस की आउटसाइड ऑफ लेंथ गेंद श्रेयस अय्यर के बल्ले का बाहरी किनारा लगते हुए सीधे विकेटकीपर जॉश इंग्लिश के दस्तानों में समा गई है. श्रेयस अय्यर ने तीन गेंद में एक चौके की मदद से चार रन बनाए. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के.एल.राहुल उतरे हैं. 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 87-3 है. के.एल.राहुल 4 रन (7 गेंद), विराट कोहली 26 रन (24 गेंद) बनाकर क्रीज पर हैं.  

 

Sun, Nov 19, 2023, 02:40 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: पावरप्ले के आखिरी ओवर में भारत को दूसरा झटका, रोहित शर्मा आउट, स्कोर 80-2

भारत को पावरप्ले के आखिरी ओवर में दूसरा झटका लगा. ग्लेन मैक्सवेल के ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने छक्का जड़ा. इसके बाद तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने कवर प्वाइंट की तरफ चौका मारा. चौथी गेंद में रोहित शर्मा फ्लाइटेड  ने स्लॉग शॉट खेलने के लिए अक्रॉस द लाइन आए. गेंद हवा में गई और कवर प्वाइंट पर खड़े ट्रेविस हेड ने डाइव लगाकर कैच पकड़ा. रोहित शर्मा ने 31 गेंद में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 47 रन बनाए हैं. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर उतरे. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 80-2 है. 

 

Sun, Nov 19, 2023, 02:40 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: पावरप्ले के आखिरी ओवर में भारत को दूसरा झटका, रोहित शर्मा आउट, स्कोर 80-2

भारत को पावरप्ले के आखिरी ओवर में दूसरा झटका लगा. ग्लेन मैक्सवेल के ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने छक्का जड़ा. इसके बाद तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने कवर प्वाइंट की तरफ चौका मारा. चौथी गेंद में रोहित शर्मा फ्लाइटेड  ने स्लॉग शॉट खेलने के लिए अक्रॉस द लाइन आए. गेंद हवा में गई और कवर प्वाइंट पर खड़े ट्रेविस हेड ने डाइव लगाकर कैच पकड़ा. रोहित शर्मा ने 31 गेंद में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 47 रन बनाए हैं. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर उतरे. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 80-2 है. 

 

Sun, Nov 19, 2023, 02:35 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: गेंदबाजी में पैट कमिंस ने किया परिवर्तन, विराट कोहली ने जड़ा चौका, स्कोर 61-1

पैट कमिंस ने गेंदबाजी में परिवर्तन किया है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने ग्लेन मैक्सवेल को गेंद थमाई. ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट कोहली ने क्रीज की गहराई का इस्तेमाल किया और कट शॉट के जरिए कवर प्वाइंट पर चौका बटोरा. आठ ओवर के बाद भारत का स्कोर 61-1 है. रोहित शर्मा 35 रन(24) और विराट कोहली 21 रन (17) बनाकर क्रीज पर हैं. 

 

Sun, Nov 19, 2023, 02:26 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: विराट कोहली के बल्ले से आए लगातार तीन चौके, स्कोर 54-1

विराट कोहली के बल्ले से लगातार तीन चौके आए हैं. मिचेल स्टार्क के चौथे ओवर की पहली गेंद मिड ऑन की तरफ विराट कोहली ने चौका जड़ा. दूसरी गेंद स्टार्क वाइड ऑफ ऑफ द स्टंप शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलीवरी फेंकी. विराट कोहली ने प्वाइंट और बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ गैप ढूंढते हुए दूसरा चौका मारा. इसके बाद विराट कोहली ने अपना सिग्नेचर कवर ड्राइव से लगातार तीसरा चौका मारा. टीम इंडिया के 50 रन पूरे हो गए हैं. सात ओवर के बाद भारत का स्कोर 54-1 है. रोहित शर्मा 33(22) और विराट कोहली 16 रन(13) बनाकर क्रीज पर हैं.  

 

Sun, Nov 19, 2023, 02:23 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: भारत को लगा पहला झटका, शुभमन गिल आउट, स्कोर 37-1

भारत को मिचेल स्टार्क ने पहला झटका दिया. मिचेल स्टार्ड की शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलीवरी पर शुभमन गिल ने फ्रंट फुट में आकर पुल शॉट खेलने का प्रयास किया. लेकिन गेंद सीधे मिड ऑन पर खड़े एडम जांपा के हाथों में समा गई.  शुभमन गिल ने सात गेंदों में चार रन बनाए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने विराट कोहली आए हैं. रोहित शर्मा ने ओवर की आखिरी गेंद में लॉन्ग ऑफ की तरफ छक्का मारा. पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर 37-1 है. रोहित शर्मा 31 रन (20), विराट कोहली 1 रन (3) बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

 

Sun, Nov 19, 2023, 02:15 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: रोहित शर्मा के बल्ले से आया पहला छक्का,स्कोर 30-0

विश्वकप 2023 फाइनल का पहला छक्का रोहित शर्मा के बल्ले से आया. चौथे ओवर की पांचवीं गेंद जॉश हेजलवुड ने लेग कटर डिलीवरी फेंकी. रोहित शर्मा ने अपना सिग्नेचर पुल शॉट खेलकर डीप स्क्वायर लेग की तरफ छक्का बटोरा. अगली ही गेंद जॉश हेजलवुड ने मिड ऑन की तरफ चौका मारा. तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर 30-0 है. 

 

Sun, Nov 19, 2023, 02:10 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: बाल-बाल बचे शुभमन गिल, स्कोर 14-0

अपना पहले विश्वकप का फाइनल खेल रहे शुभमन गिल पहली गेंद में बाल-बाल बचे. मिचेल स्टार्क की अक्रॉस द लाइन एंगल करती शॉर्ट ऑफ ए लेंथ गेंद पर शुभमन गिल ने बल्ले का मुंह खोला. गेंद बल्ले का बाहरी किनारा से लगते हुई फर्स्ट स्लिप की तरफ गई लेकिन पिच में फेस की कमी के कारण फील्डर से कुछ दूर रह गई. तीसरे ओवर से पांच रन आए हैं. तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर 18-0 है. शुभमन गिल 3 (3), रोहित शर्मा 14 रन (14) बनाकर क्रीज पर हैं. 

 

Sun, Nov 19, 2023, 02:05 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: रोहित शर्मा के बल्ले से आया पहला चौका

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे छोर पर जॉश हेजलवुड को गेंद थमाई. दूसरे ओवर की दूसरी गेंद में रोहित शर्मा ने  फाइनल का पहला चौका जड़ा. इसके बाद अगले ही गेंद में उन्होंने डीप मिड विकेट की तरफ चौका मारा. दूसरे ओवर से कुल आठ रन आए हैं. दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 13-0 है. रोहित शर्मा 13 रन (11 गेंद) और शुभमन गिल 0 रन (0) बनाकर क्रीज पर डटे हैं.

Sun, Nov 19, 2023, 01:45 PM

India Vs Australia World Cup LIVE Score, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल लाइव स्कोर: मैदान में आए सलामी बल्लेबाज, भारत का स्कोर 3-0 

भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर उतर गए हैं. वहीं, नई गेंद मिचेल स्टार्क के हाथ में है. पहली गेंद ने डाउन द लेग स्विंग कराई थी. रोहित शर्मा ने फ्लिक करने का प्रयास किया लेकिन गेंद लेग स्टंप से बाहर थी. वहीं, अगली गेंद मिचेल स्टार्क ने फुल और ऑफ स्टंप से बाहर फेंकी. रोहित शर्मा ने कट शॉट खेला. हालांकि, डीप प्वाइंट पर ट्रेविस हेड ने चौका रोका.पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 3-0 है.  

 

Sun, Nov 19, 2023, 01:25 PM

India Vs Australia, World Cup 2023 Final Live Updates, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: टॉस हारने के बाद क्या बोले रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद कहा, 'मैं भी पहले बल्लेबाजी करता. अच्छी पिच दिख रही है. ये एक बड़ा मैच है. बोर्ड पर रन लगाने चाहिए. ये शानदार होने वाला है. हम जब भी यहां पर खेलते हैं तो भारी संख्या में फैंस मैच देखने आते हैं. ये क्रिकेट इवेंट का सबसे बड़ा मौका है. हमें शांत रहना होगा. ये सपने के सच होने जैसा है. मुझे पता है कि हमारे सामने क्या है. हमें अच्छा खेलना है और अच्छे नतीजे लाने हैं. हमें मैदान में सही फैसले लेने होंगे, जो हम पिछले 10 मुकाबले में करते आए हैं. प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है.'

Sun, Nov 19, 2023, 01:16 PM

India Vs Australia, World Cup 2023 Final Live Updates, Pitch Report इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: पाकिस्तान मैच से अलग है पिच, स्पिनर्स को मिलेगी मदद

रवि शास्त्री ने ब्रॉडकास्टर को बताया कि ये पिच पाकिस्तान के खिलाफ इस्तेमाल हुई पिच से अलग है. पिच सख्त है और इससे स्पिनर्स को मदद मिलेगी. वहीं, हरभजन सिंह ने बताया कि मैच जैसे आगे बढ़ेगा पिच धीमी होती जाएगी. रवि शास्त्री के मुताबिक पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 से 280 रन एक अच्छा टारगेट होगा.

Sun, Nov 19, 2023, 01:14 PM

India Vs Australia, Air Show Timings in world cup final: टॉस के बाद होगा एयर शो 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच में भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम एयर शो भी दिखाएगी. एयर शो दोपहर 1.30 बजे से दोपहर 1.50 बजे तक चलेगा.

Sun, Nov 19, 2023, 01:12 PM

India Vs Australia, World Cup 2023 Final Live Updates, World Cup toss time: कुछ ही देर में होगा टॉस

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्वकप फाइनल में दोपहर 1.30 बजे कप्तान रोहित शर्मा और पैट कमिंस मैदान में टॉस के लिए आएंगे.

Sun, Nov 19, 2023, 01:03 PM

India Vs Australia: टीम इंडिया पहुंची स्टेडियम

टीम इंडिया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच चुकी है. पूरे देश का जोश हाई है. दर्शकों में जोश है. स्टेडियम के बाहर भीड़ लगी हुई है. देश दुनिया के दिग्गज यहां पहुंच चुके हैं.

Sun, Nov 19, 2023, 11:50 AM

IND Vs AUS Live: मोहम्मद शमी की मां ने क्या कहा

फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी की मां ने कहा कि उनका बेट देश को गौरवान्वित कर रहा है. मेरा आशीर्वाद है कि आज के मुकाबले में वह फिर से कमाल करे और वर्ल्ड कप ट्रॉफी को घर लेकर आए.

 

Sun, Nov 19, 2023, 11:48 AM

IND Vs AUS Live: बॉलीवुड का लगा जमावड़ा

विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्टर अनुष्का शर्मा फाइनल मुकाबले देखने नरेंद्र मोदी स्टेडियम के लिए रवाना हो चुकी हैं. एंट्री गेट के बाहर लाखों की संख्या में फैन्स जुटे हैं. एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोन भी मैच देखने पहुंची हैं.

Sun, Nov 19, 2023, 10:59 AM

India Vs Australia: गुजरात के सीएम ने क्या कहा?

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र बघेल ने कहा कि वर्ल्ड कप फाइनल मैच होस्टिंग को लेकर हम उत्साहित हैं. यह मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच को देखने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्सल समेत कई नामचीन हस्तिया पहुंच रहे हैं. यह गुजरात के इतिहास में यादगार पल होगा.

Sun, Nov 19, 2023, 10:44 AM

India Vs Australia, World Cup 2023 Final Live Updates, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: मोहम्मद शमी के गांव में टीम इंडिया की जीत के लिए पढ़ी गई नमाज

मोहम्मद शमी के अमरोहा स्थित गांव में वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के लिए नमाज पढ़ी गई.  

Sun, Nov 19, 2023, 10:13 AM

Cricket World Cup Live Updates: स्टेडियम के बाहर भीड़

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर क्रिकेट फैन्स की भीड़ लगी हुई है. गेट के बाहर दर्शकों का बड़ा जमावड़ा लगा हुआ है. देश और दुनिया के अलग-अलग कोने से फैन्स टीम इंडिया को चीयर करने के लिए पहुंचे हैं. प्रशासन ने भी सुरक्षा और मैनेजमेंट का कड़ा प्रबंध किया है.

Sun, Nov 19, 2023, 09:56 AM

India Vs Australia, World Cup 2023 Final Live Updates, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद के बाहर इकट्ठा हुए फैंस

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रशंसक इकट्ठा हुए. 

Sun, Nov 19, 2023, 09:36 AM

India Vs Australia, World Cup 2023 Final Live Updates, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा

विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम की जीत के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा की गई. मंदिर के मुख्य पुजारी महेश शर्मा ने कहा, 'हमने आज वर्ल्ड कप फाइनल मैच में टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की है. हम चाहते हैं कि भारत खेल समेत हर क्षेत्र में विश्वगुरु बने. हमें उम्मीद है कि भारत आज का मैच जीतेगा.'

Sun, Nov 19, 2023, 09:36 AM

Cricket World Cup Live Updates: सिद्धि विनायक मंदिर में पूजा

महाराष्ट्र में क्रिकेट के प्रशंसकों ने सिद्धि विनायक मंदिर में विशेष आरती की. आज ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल मुकाबला होने वाला है.

Sun, Nov 19, 2023, 09:00 AM

India Vs Australia Live Updates: जीत के लिए पूजा-अर्चना

पूरे देश में वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा की जा रही है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सिंधिया घाट पर प्रशंसक पूजा अर्चना कर रहे हैं. मदुराई गणेश मंदिर में भी विशेष प्रार्थना की जा रही है. आज फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबल ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है. 

Sun, Nov 19, 2023, 08:16 AM

IND Vs AUS World Cup Live: फैन्स में जोश हाई

गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर एक क्रिकेट फैन ने कहा कि आज के फाइनल मुकाबले में शुभमन गिल और विराट कोहली दोनों सेंचुरी बनाएंगे. मोहम्मद शमी भी शानदार गेंदबाजी करेंगे. वे जबरदस्त फॉर्म में हैं.

Sun, Nov 19, 2023, 08:07 AM

IND Vs AUS World Cup Live: तेंदुलकर पहुंचे अहमदाबाद

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप फाइनल पहुंचने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. मीडिया से उन्होंने कहा कि मैं टीम इंडिया को विश करने आया हूं. उम्मीद है कि ट्रॉफी टीम इंडिया उठाएगी.

Sat, Nov 18, 2023, 11:03 PM

India Vs Australia, World Cup 2023 Final Live Updates, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: राहुल द्रविड़ के लिए बोले रोहित शर्मा, उनके लिए जीतना होगा यह विश्व कप

मैच से पहले रोहित शर्मा ने कोच राहुल द्रविड़ के लिए कहा, ‘‘वह जिस तरह से टी20 विश्व कप के दौरान मुश्किल समय में खिलाड़ियों के साथ खड़े रहे. यह उनके बारे में काफी कुछ बताता है. हमने सेमीफाइनल तक अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन हम हार गए थे. ’ उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है, वह बहुत बड़ा है। उन्हें भी लगता है कि वह इस बड़े मौके का हिस्सा बनना चाहते हैं। उनके लिए यह करना हमारा काम है.’

Sat, Nov 18, 2023, 10:16 PM

India Vs Australia, World Cup 2023 Final Live Updates, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: मोहम्मद शमी की मम्मी अंजुम आरा ने दी शुभकामनाएं

क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा ने कहा, "भगवान बच्चों (भारतीय क्रिकेट टीम) को जिताएं और उन्हें खुशी से घर वापस लाएं."

 

Sat, Nov 18, 2023, 09:40 PM

India Vs Australia, World Cup 2023 Final Live Updates, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: सोनिया गांधी ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वर्ल्ड कप फाइनल से पहले टीम इंडिया को शुभमकामनाएं देते हुए कहा, 'टीम इंडिया के खिलाड़ियों, सबसे पहले इस वर्ल्ड कप के दौरान आपके खेल और टीम वर्क के लिए आपको बहुत सारी बधाई. आपने पूरे देश को लगातार खुशी और गौरव के पल दिए हैं. इस विश्व कप के फाइनल मैच तक की आपकी यात्रा में बहुत बड़े संदेश हैं. वो संदेश एकता, कड़ी मेहनत और संकल्प का है. मैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई देना चाहती हूं. आज मुझे पिछले उन दो मौकों की याद आ रही है जब भारत ने विश्व कप की ट्रॉफी जीती थी. पहले 1983 में और फिर 2011 में. उन दोनों अवसरों पर देश सम्मान और खुशी से झूम उठा था. अब फिर से वो अवसर आ गया है. क्रिकेट ने हमेशा हमारे देश को जोड़ने का काम किया है. अब, जब आप फाइनल मैच के लिए तैयार हैं तो पूरा देश आपके साथ खड़ा है और आपकी सफलता की कामना कर रहा है. आपको मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. आप में वर्ल्ड चैंपियन बनने की सारी खूबियां हैं. मुझे पूरा विश्वास है टीम इंडिया जीतेगी.'

 

Sat, Nov 18, 2023, 09:20 PM

India Vs Australia, World Cup 2023 Final Live Updates, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: वाराणसी में की गई जीत के लिए विशेष आरती

ICC विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए वाराणसी में विशेष आरती की गई है.

 

Sat, Nov 18, 2023, 09:18 PM

India Vs Australia, World Cup 2023 Final Live Updates, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: फाइनल से पहले क्या बोले बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, 'भारत ने अभी तक अच्छा क्रिकेट खेला है. हमने अभी तक सभी मैच जीते हैं जो वर्ल्ड कप क्रिकेट में एक रिकॉर्ड है. मुझे लगता है कि भारत ने अच्छा खेला और ये एक अच्छा मैच होने वाला है. आप ऑस्ट्रेलिया को हल्के में नहीं ले सकते हैं. उन्होंने पांच बार विश्वकप जीता है. ऐसे में उम्मदी है कि भारत कल टॉप पर होगा.'

 

Sat, Nov 18, 2023, 08:15 PM

India Vs Australia, World Cup 2023 Final Live Updates, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव: वर्ल्ड कप फाइनल के लिए अंपायर्स, रिचर्ड कैटलबॉरो करेंगे अंपायरिंग

इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड कैटलबोरो रविवार को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले विश्व कप फाइनल में मैदानी अंपायर होंगे. त्रिनिदाद एवं टोबैगो के जोएल विल्सन तीसरे अंपायर, न्यूजीलैंड के क्रिस गाफाने चौथे अंपायर और मैच रैफरी जिम्बाब्वे के एंडी पाइक्रोफ्ट होंगे.

Sat, Nov 18, 2023, 08:01 PM

India Vs Australia, World Cup 2023 Final Live Updates, इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव, Special Train: फाइनल के लिए मुंबई से अहमदाबाद तक चलेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के लिए मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद तक स्पेशल वंदे भारत ट्रेन का भी संचालन किया जाएगा. ये स्पेशल ट्रेन (09035) फाइनल के दिन यान 19 नवंबर को मुंबई सेंट्रल से सुबह 05.15 बजे रवाना होगी. ट्रेन सुबह 10.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

 

Sat, Nov 18, 2023, 07:28 PM

India Vs Australia Live Updates, Rohit Sharma on Narendra Modi Stadium Pitch: पिच पर रोहित शर्मा ने कही ये बड़ी बात

पिच पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ये भारत-पाक मैच वाली ही पिच है लेकिन, कंडिशन बदल गई है. अभी मौसम अच्छा हो गया है. वह पिच ड्राई थी उसमें घास नहीं थी. इस पिच में फिलहाल थोड़ी घास है. फिलहाल ओस के बारे में कुछ ज्यादा नहीं कहा जाता है.'

 

Sat, Nov 18, 2023, 06:55 PM

India Vs Australia, World Cup 2023 Final Live Updates: Playing 11 पर कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा हिंट

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्लेइंग 11 के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा, 'हमने अभी तक प्लेइंग 11 तय नहीं किया है. हमारे पास 12-13 खिलाड़ी हैं उनमें से ही 11 खिलाने हैं.'

Sat, Nov 18, 2023, 06:18 PM

India Vs Australia, World Cup 2023 Final Live Updates, Rohit Sharma Press Conference: रोहित शर्मा ने कहा ढाई साल से कर रहे हैं तैयारी

ICC विश्व कप के फाइनल मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'हमने इस दिन के लिए काफी पहले से तैयारी की थी. हमने टी20 विश्व कप सेमीफाइनल और WTC फाइनल भी खेला था. तीनों फॉर्मेट में हम सही खिलाड़ियों का चयन करना चाहते थे. हम पिछले ढाई साल से ऐसा कर रहे हैं. हमने हर किसी की रोल साफ कर दिया है. इससे हमें बहुत मदद मिली है और उम्मीद है कि हम फाइनल में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'       

 

Sat, Nov 18, 2023, 06:16 PM

India Vs Australia Live Updates, Pitch Report: भारत बनाम पाक मैच की पिच का होगा इस्तेमाल

भारत आस्ट्रेलिया का मुक़ाबला उसी पिच पर खेला जाएगा जिस पर भारत पाकिस्तान का मैच हुआ था. गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के एक क्यूरेटर ने पीटीआई को बताया, ‘अगर भारी रोलर काली मिट्टी की पिच पर इस्तेमाल किया गया तो धीमी बल्लेबाजी पिच बनायी जा रही होगी जहां बड़ा स्कोर बन सकता है, लेकिन लगातार हिट नहीं कर सकते. 315 रन के स्कोर का डिफेंड किया जा सकता है क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए यह मुश्किल होगा.’

 

Sat, Nov 18, 2023, 06:15 PM

India Vs Australia Live Updates, Pitch Report: पैट कमिंस ने पिच की फोटो खींची

आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ विश्व कप फाइनल के लिये इस्तेमाल की जाने वाली पिच देखने आये.  इस दौरान उन्होंने पिच की फोटो क्लिक की है.  कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘अभी बस पिच देखी है. मैं पिच इतनी अच्छी तरह नहीं समझ पाता हूं, लेकिन यह काफी सख्त दिख रही है. उन्होंने इसमें अभी ही पानी छिड़का है. इसलिये हां 24 घंटे बाद फिर इसे दखेंगे, लेकिन यह काफी अच्छा विकेट लग रहा है.मुझे लगता है कि पाकिस्तान यहां खेला था.'

Sat, Nov 18, 2023, 06:15 PM

India Vs Australia Live Updates, Narendra Modi Stadium Security: अभेद्य किला बनेगा नरेंद्र मोदी स्टेडियम 

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से एक दिन पहले अहमदाबाद के पुलिस कमिशनर जीएस मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरक्षा इंतजाम की जानकारी देते हुए कहा,'वर्ल्ड कप फाइनल के लिए काफी डिटेल बंदोबस्त किया है. तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात की जाएगी. वहीं, रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती की गई है. कुल 6000 पुलिस फोर्स तैनात है. इसके अलावा बाहर से 2000 पुलिसकर्मी बुलाए गए हैं. चेतक कमांडो की दो टीम है. साथ ही एनडीआरएफ की भी तैनात होगी.' 

 

Sat, Nov 18, 2023, 06:14 PM

India Vs Australia, World Cup 2023 Final Live Updates: पैट कमिंस ने की मोहम्मद शमी की तारीफ

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मोहम्मद शमी को भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी करार दिया है. उन्होंने कहा, ‘वे सभी विभागों में बहुत अच्छे हैं. आप जानते हैं कि एक खिलाड़ी जो टूर्नामेंट की शुरुआत में नहीं खेला था, जिसने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, वह मोहम्मद शमी है। वह स्तरीय गेंदबाज है तो हां वह बड़ी भूमिका निभा सकता है.’

Sat, Nov 18, 2023, 06:13 PM

India Vs Australia, World Cup 2023 Final Live Updates: दोनों कप्तानों ने ट्रॉफी के साथ कराया फोटोशूट

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने विश्वकप 2023 की ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया. आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रॉफी के साथ दोनों फाइनलिस्ट कप्तानों की फोटोज शेयर की है. 

 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Exit Polls में फिर मोदी सरकार! एक्सपर्ट ने आपके लिए चुने 3 धमाकेदार Midcap Stocks

Sikkim Vidhan Sabha chunav Results 2024: सिक्किम विधानसभा चुनाव में बजा SKM का डंका, 32 में से 31 सीटों पर बनाई बढ़त

EPFO ने 7.5 करोड़ सदस्यों को दिया बड़ा तोहफा, अब ऑनलाइन होगा ये काम, नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर