• होम
  • स्पोर्ट्स
  • IND vs AFG, World Cup 2023 Highlights: रोहित के शतक के बाद विराट का अर्धशतक, 15 ओवर पहले जीती टीम इंडिया, आठ विकेट से हारा अफगानिस्तान

IND vs AFG, World Cup 2023 Highlights: रोहित के शतक के बाद विराट का अर्धशतक, 15 ओवर पहले जीती टीम इंडिया, आठ विकेट से हारा अफगानिस्तान

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: October 11, 2023, 09.34 PM IST,

World Cup 2023 Ind vs Afg Highlights: विश्वकप 2023 में टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम नई दिल्ली में खेला जा गया. भारत ने ये मैच 15 ओवर पहले आठ विकेट से जीत लिया. जानिए मैच के पल-पल अपडेट्स.

World Cup 2023 Ind vs Afg Highlights in hindi: विश्वकप 2023 के अभियान का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ आगाज करने के बाद आज टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ आठ विकेट से मैच जीत लिया है . दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 273 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के शतक और विराट कोहली के अर्धशतक के बदौलत 15 ओवर पहले दो विकेट के नुकसान में लक्ष्य को हासिल कर लिया. साथ ही भारत-पाक महामुकाबले से पहले चार प्वाइंट्स हासिल कर लिए हैं. राशिद खान ने शतकवीर रोहित शर्मा (131 रन) और ईशान किशन (47 रन) को आउट किया.  कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में अपना विश्वकप का सातवां शतक बनाया. रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर का विश्वकप में सबसे ज्यादा शतकों (छह शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा. साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पहली पारी में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 272 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट लेकर अफगानिस्तान के बल्लेबाजों पर लगाम लगाई. वहीं, मोहम्मद सिराज अपने नौ ओवर में बेहद महंगे साबित हुए. हार्दिक पांड्या ने दो और कुलदीप यादव-शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया.  अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जानिए भारत बनाम अफगानिस्तान मैच के पल-पल के अपडेट्स.  

World Cup 2023 Ind vs Afg, India Playing 11: अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

World Cup 2023 Ind vs Afg, Afghanistan Playing 11: भारत के खिलाफ अफगानिस्तान की प्लेइंग 11 

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी,  अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक.

Follow Live Updates for India Vs Afghanistan Highlights, World Cup 2023

हाइलाइट्स

Wed, Oct 11, 2023, 09:19 PM

IND vs AFG World Cup 2023 Points Table : प्वाइंट्स टेबल पर टीम इंडिया की लंबी छलांग

15 ओवर शेष रहते आठ विकेट से जीत का फायदा टीम इंडिया को प्वाइंट्स टेबल पर मिला है. प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. भारत के चार अंक हैं. साथ ही नेट रन रेट +1.500 है.  चार अंक और +0.927 नेट रन रेट तीसरे नंबर पर पाकिस्तान है. साउथ अफ्रीका दो अंक और +2.040 के साथ चौथे नंबर पर है. 14 अक्टूबर को अब भारत बनाम पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा.

Wed, Oct 11, 2023, 09:15 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 84 गेंदों में 131 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. रोहित शर्मा ने इस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. रोहित ने अपनी पारी में 16 चौके और पांच छक्के जड़े.

Wed, Oct 11, 2023, 08:50 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: विराट कोहली का अर्धशतक, चौका मारकर जिताया मैच

रोहित शर्मा के शतक के बाद विराट कोहली ने विश्वकप 2023 का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया.विराट कोहली का ये 68वां अर्धशतक है.  35वें ओवर की पांचवीं गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ धकेल कर दो रन लिए और अपना अर्धशतक पूरा किया. अगली ही गेंद में डाउन द ग्राउंड जाकर लॉफ्टेड ड्राइव लगाई और चौका जड़कर टीम इंडिय को आठ विकेट से जीत दिलाई. भारत ने 35 ओवर में दो विकेट खोकर 273 रन बनाए. विराट कोहली 55 रन और श्रेयस अय्यर 25 रन बनाकर नाबाद लौटे. 

Wed, Oct 11, 2023, 08:34 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: 250 रनों के पार टीम इंडिया, जीत से कुछ कदम दूर,स्कोर 255/2

टीम इंडिया का स्कोर 250 रनों के पार पहुंच गया है. श्रेयस अय्यर ने मुजीब की पहली गेंद में श्रेयस अय्यर ने एक लंबा छक्का जड़ा है. 33 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट खोकर 255 रन है. टीम इंडिया को जीत के लिए 18 रन चाहिए. 

Wed, Oct 11, 2023, 08:33 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: नवीन उल हक के गले लगे विराट कोहली

विराट कोहली अफगान खिलाड़ी नवीन उल हक के गले लगे. आईपीएल से चल आ रही दोनों के बीच तनातनी खत्म हुई. क्राउड द्वारा नवीन उल हक को विराट कोहली के नाम पर हूट किया जा रहा था. ऐसे में कोहली ने दर्शकों को ऐसा नहीं करने के लिए कहा. इसके बाद विराट कोहली ने नवीन उल हक को गले लगाया.

Wed, Oct 11, 2023, 08:31 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: नवीन उल हक के गले लगे विराट कोहली

विराट कोहली अफगान खिलाड़ी नवीन उल हक के गले लगे. आईपीएल से चल आ रही दोनों के बीच तनातनी खत्म हुई. क्राउड द्वारा नवीन उल हक को विराट कोहली के नाम पर हूट किया जा रहा था. ऐसे में कोहली ने दर्शकों को ऐसा नहीं करने के लिए कहा. इसके बाद विराट कोहली ने नवीन उल हक को गले लगाया.

Wed, Oct 11, 2023, 08:15 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: राशिद खान ने लिया रोहित शर्मा का बड़ा विकेट, टीम इंडिया का स्कोर 212/2

राशिद खान ने रोहित शर्मा का बड़ा विकेट लिया. रोहित शर्मा ने राशिद खान की गूगली पर अक्रॉस द लाइन जाकर स्लॉग स्वीप खेलने का प्रयास किया. लेकिन, वह गेंद को पढ़ नहीं सके और क्लीन बोल्ड हो गए. अफगान खिलाड़ियों, विराट कोहली और दर्शकों ने ताली बजाकर उनका अभिवादन किया. क्रीज पर विराट कोहली का साथ देने श्रेयस अय्यर उतरे हैं. 27 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 212/2 है. 

 

Wed, Oct 11, 2023, 07:57 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: शतक के बाद भी जारी रोहित शर्मा का प्रहार , राशिद खान के ओवर से आए 16 रन

रोहित शर्मा अफगानिस्तान बल्लेबाजों पर जमकर प्रहार कर रहे हैं. अफगान टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान के ओवर में रोहित शर्मा ने लगातार दो चौके और छक्का जड़ा. 23वें ओवर की पहली गेंद में रोहित शर्मा ने लेग साइड की तरफ पहला चौका जड़ा. अगली ही गेंद में डीप मिड विकेट की तरफ दूसरा चौका जड़ा. तीसरी गेंद राशिद खान ने गूगली डाली, जिसे आगे बढ़कर रोहित शर्मा ने मिड विकेट की तरफ फ्लिक कर छक्का जड़ा. राशिद खान के ओवर से आए 16 रन. 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 194/1 है.

Wed, Oct 11, 2023, 07:51 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: टूटी बड़ी साझेदारी, ईशान किशन आउट, टीम इंडिया का स्कोर 158/1

टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. ईशान किशन 47 रन बनाकर आउट हो गए हैं. राशिद खान की गेंद गूगली को ईशन किशन पढ़ नहीं सके और गेंद बल्ले के लीडिंग एज पर लगते हुए सीधे कवर्स की तरफ गई जहां पर इब्राहिम जादरान ने आसान सा कैच पकड़ लिया. ईशान किशन के आउट होने के बाद फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली उतरे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 19 ओवर के बाद 158/1 है. 

Wed, Oct 11, 2023, 07:35 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: रोहित शर्मा का सातवां विश्वकप शतक, सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर का विश्वकप में सबसे ज्यादा शतकों (छह शतक) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने मोहम्मद नबी के ओवर की पहली गेंद में बैकवर्ड प्वाइंट की तरफ चार रन जड़कर 99 रन पर पहुंचे. वहीं, अगली ही गेंद में उन्होंने एक रन लेकर अपना विश्वकप का शतक पूरा किया. रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. साथ ही वह विश्वकप में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा ने कपिल देव के 40 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कपिल देव ने साल 1983 विश्वकप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 72 गेंदों में शतक लगाया था.

Wed, Oct 11, 2023, 07:26 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: शतक के करीब पहुंचे रोहित शर्मा, चौकों-छक्कों का प्रहार जारी, स्कोर 130/0

रोहित शर्मा विश्वकप 2023 में अपने पहले शतक के बेहद करीब पहुंच गए हैं. वहीं, दूसरे छोर से ईशान किशन लगातार गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा रहे हैं. रोहित शर्मा यदि आज शतक लगाते हैं तो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर ने विश्वकप में छह-छह शतक लगाए हैं. 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 130/0 है.

 

Wed, Oct 11, 2023, 07:12 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: रोहित शर्मा का प्रहार जारी, टीम इंडिया का स्कोर 100/0

टीम इंडिया ने 12 ओवर में बिना किसी नुकसान के 100 रन बना लिए हैं. अर्धशतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा का प्रहार जारी है. पिछले पांच ओवर में कुल 40 रन आए हैं.  रोहित शर्मा और ईशान किशन के बीच 104 रनों की पर्टनरशिप हो गई है. 

Wed, Oct 11, 2023, 07:04 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: रोहित शर्मा ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, क्रिस गेल का तोड़ा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने 30 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है. सातवें ओवर की चौथी गेंद में रोहित शर्मा ने मिड ऑन के फील्डर के ऊपर से चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं, अगली ही गेंद पर डीप स्क्वायर लेग की तरफ छक्का जड़कर क्रिस गेल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित शर्मा के वनडे में 555 छक्के हो गए हैं. टीम इंडिया का स्कोर आठ ओवर में 75/0 है.

Wed, Oct 11, 2023, 06:52 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: भारत के पूरे हुए 50 रन, अर्धशतक के करीब रोहित शर्मा

273 रनों का टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सात ओवर में 50 रन पूरे हो गए हैं. वहीं, रोहित शर्मा अर्धशतक के बेहद करीब पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा ने 49 रन बना दिए हैं. फजल हक फारूकी के ओवर में रोहित शर्मा ने पहली दो गेंद में लगातार दो चौके मारे. वहीं, चौथी गेंद में छक्का मारकर क्रिस गेल के सबसे ज्यादा छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. फजल हक फारूकी के ओवर से 17 रन आए. टीम इंडिया का स्कोर सात ओवर के बाद 64/0 है.

Wed, Oct 11, 2023, 06:47 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023:  रोहित शर्मा ने विश्वकप में बनाए सबसे तेज एक हजार रन, टीम इंडिया का स्कोर 37/0

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने छक्का जड़कर वर्ल्ड कप में अपने एक हजार रन पूरे कर लिए हैं. विश्वकप में सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने के मामले में रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं.  रोहित शर्मा ने 19 विश्वकप मैच में 1001 रन बनाए हैं. उनके छह शतक और तीन अर्धशतक हैं. विश्वकप में रोहित शर्मा का औसत 62.56. पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर 37/0 है. फजलहक फारूकी के ओवर में एक छक्का और दो चौके सहित कुल 14 रन आए हैं.

Wed, Oct 11, 2023, 06:13 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: क्रीज पर दोनों सलामी बल्लेबाज, टीम इंडिया का स्कोर 23/0

273 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर हैं. दोनों सधी हुई शुरुआत करते हुए स्ट्राइक रोटेट कर रहे हैं. वहीं, रोहित शर्मा खराब गेंद को बख्श नहीं रहे हैं. रोहित शर्मा ने दो चौके जड़ दिए हैं. चार ओवर के बाद भारत का स्कोर 23/0 है.

Wed, Oct 11, 2023, 05:57 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: आखिरी ओवर में आए आठ रन, टीम इंडिया को 273 रनों का टारगेट

मोहम्मद सिराज ने 50वां ओवर डाला. इस ओवर से कुल आठ रन आए. आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर नवीन उल हक ने बैकवर्ड प्वाइंट पर चौका जड़ा. मोहम्मद सिराज ने 9 ओवर में 8.44 की इकोनॉमी से 76 रन दिए. उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली.

Wed, Oct 11, 2023, 05:54 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: जसप्रीत बुमराह ने किया राशिद खान को आउट, अफगानिस्तान का स्कोर 264/8

जसप्रीत बुमराह ने अपने आखिरी ओवर में खतरनाक दिख रहे राशिद खान को आउट भारत को आठवीं सफलता दिलाई. 49वें ओवर की पहली गेंद जसप्रीत बुमराह ने ऑफ साइड के बाहर स्लोवर शॉर्ट गेंद फेंकी. राशिद खान ने स्वीपर कवर की तरफ हवा में शॉर्ट खेला. कुलदीप यादव ने दूसरे प्रयास में कैच पकड़ा. बुमराह ने 10 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट लिए. 49 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 264/8 है.

Wed, Oct 11, 2023, 05:47 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: महंगा साबित हुआ मोहम्मद सिराज का ओवर, अफगानिस्तान का स्कोर 261/7

मोहम्मद सिराज काफी महंगे साबित हुए. 48वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने कुल 14 रन दिए. मोहम्मद सिराज के ओवर में राशिद खान ने एक चौका और एक छक्का समेत कुल 14 रन जोड़े. 48 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 261/7 है.

Wed, Oct 11, 2023, 05:47 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: बुमराह ने झटके दो विकेट, स्कोर 247/7

जसप्रीत बुमराह ने लगातार दो विकेट लेकर अफगानिस्तान की टीम को मुश्किल में डाल दिया है. 45वें ओवर की दूसरी गेंद में नजीबुल्लाह को आउट कर अफगानिस्तान को छठा झटा दिया. बुमराह की स्लोवर ऑफ कटर गेंद को नजीबुल्लाह ने आगे बढ़कर लॉफ्ट किया. विराट कोहली ने आसान सा कैच पकड़ लिया. इस ओवर की आखिरी गेंद में बुमराह ने नबी को एलबीडब्लू आउट किया. क्रीज पर मुजीब उर रहमान और राशिद खान टिके हुए हैं. 47 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 247/7 है. 

Wed, Oct 11, 2023, 05:16 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: शतक से चूके हशमतुल्लाह शाहिदी, कुलदीप यादव ने लिया बड़ा विकेट

कुलदीप यादव ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी को आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई. हशमतुल्लाह शाहिदी ने 80 रनों की पारी खेली. 43 ओवर की चौथी गेंद पर शाहिदी रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास कर रहे थे लेकिन गेंद उनकी जांघ पर ठकराई. भारतीय टीम ने जोरदार अपील की और अंपायर ने उंगली उठा दी. कप्तान शाहिदी ने रिव्यू लिया लेकिन, बेकार गया. 43 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 223/5 है.

Wed, Oct 11, 2023, 04:59 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: आखिरी 10 ओवर का खेल शुरू, अफगानिस्तान का स्कोर 211/4

भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच आखिरी आखिरी 10 ओवर का खेल शुरू हो गया है. 31 से 40 ओवर के बीच 64 रन आए और एक विकेट गिरा. 40 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 212/4 है. क्रीज पर कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 71 रन, मोहम्मद नबी नौ रन बनाकर डटे हुए हैं.

Wed, Oct 11, 2023, 04:51 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: 200 रनों के पार पहुंचा अफगानिस्तान, क्रीज पर हशमतुल्लाह शाहिदी और मोहम्मद नबीं, स्कोर 201/4

37वें ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 200 रनों के पार पहुंच गया है. क्रीज पर कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और मोहम्मद नबी डटे हुए हैं. दोनों 17 गेंदों में 17 रन जोड़ चुके हैं. पिछले पांच ओवर में 40 रन आए हैं और एक विकेट गिरा है. 

Wed, Oct 11, 2023, 04:38 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: हार्दिक पांड्या ने तोड़ी बड़ी साझेदारी, ओमरजई को किया बोल्ड, स्कोर 194/4

हशमतुल्ला शाहिदी और अजमतुल्लाह ओमरजाई के बीच 121 रनों की पार्टनरशिप को बर्थडे बॉय हार्दिक पांड्या ने तोड़ा. दोनों अफगान बल्लेबाज तेजी से रन बटोर रहे थे. 35वें ओवर की दूसरी गेंद हार्दिक पांड्या ने ऑफ कटर फेंकी. ओमरजाई डाउन द लाइन जाकर खेलना चाह रहे थे लेकिन, गेंद बाहरी किनारे को बीट करते हुए सीधे ऑफ स्टंप से टकराई. ओमरजई ने 69 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली. मोहम्मद नबी कप्तान शाहिदी का साथ देने उतरे है. 36 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 194/4 है. 

Wed, Oct 11, 2023, 04:23 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: हशमतुल्लाह शाहिदी-अजमतुल्लाह ओमरजई के अर्धशतक, स्कोर 173/3

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी और अजमतुल्लाह ओमरजाई ने अर्धशतक बना दिए हैं. वहीं, दोनों ही बल्लोबाजों के बीच 119 गेंदों में शतकीय साझेदारी पूरी हो गई है. कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने हार्दिक पांड्या की गेंद में चौक जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. अगले ही गेंद में छक्का जड़कर ओवर खत्म किया. 33 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट खोकर 173  रन है.

Wed, Oct 11, 2023, 04:14 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: अर्धशतक के करीब पहुंचे ओमरजई, महंगे साबित हुए मोहम्मद सिराज, स्कोर 147/3

अफगानिस्तान के दोनों बल्लेबाज हशमतुल्लाह शाहिदी और अमतुल्लाह ओमरजई भारतीय गेंदबाजों पर प्रहार कर रहे हैं. ओमरजई अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. मोहम्मद सिराज के ओवर में ओमरजई ने दो चौके जड़े. 30 ओवर तक अफगानिस्तान का स्कोर 147/3 है. अजमतुल्लाह ओमरजई 46 रन और हशमतुल्लाह शाहिदी 35 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. 

Wed, Oct 11, 2023, 04:02 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: क्रीज पर सेट हुए ओमरजई-हशमतुल्लाह शाहिदी, स्कोर  133/3

कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी और अमतुल्लाह ओमरजई क्रीज पर सेट हो गए हैं. दोनों ही लगातार भारतीय स्पिनर्स को टारगेट कर रहे हैं. रविंद्र जडेजा के ओवर की दूसरी गेंद पर ओमरजाई ने बैठकर स्लॉग स्वीप खेला. लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का जड़ दिया. रविंद्र जडेजा के ओवर से 12 रन आए. 28 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 133/3 है.

Wed, Oct 11, 2023, 03:55 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: अफगानिस्तान 100 रनों के पार, ओमरजई- शाहिदी के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप, स्कोर 118/3

अफगानिस्तान का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. वहीं, ओमरजई-हशमतुल्लाह शाहिदी के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो गई. 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर ओमरजई ने लॉफ्ट शॉट खेलकर लॉन्ग ऑन की तरफ छक्का जड़ा. ओवर की चौथे गंद में मिड ऑफ के ऊपर से छक्का जड़ा. 26 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 118/3 है.

Wed, Oct 11, 2023, 03:42 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: 100 रन के करीब पहुंचा अफगानिस्तान, स्कोर 93/3

रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव दोनों छोर से अफगानिस्तान के गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, अफगानिस्तान तेजी से 100 रन के स्कोर की तरफ बड़ रहा है. रविंद्र जडेजा के 22वें ओवर से सात रन आए. पहली ही गेंद पर कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ चौका जड़ा. अंपायर ने नो बॉल और फ्री हिट का इशारा किया. हालांकि, फ्री हिट में कप्तान शाहिदी ने मिड ऑफ की तरफ गेंद को लॉफ्ट किया लेकिन कैच पकड़ा गया. फ्री हिट के कारण केवल एक रन ही मिला. अफगानिस्तान का स्कोर 22 ओवर के बाद 93/3 है.

Wed, Oct 11, 2023, 03:21 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: स्पिनर्स को थमाई रोहित शर्मा ने गेंद, स्कोर 83/3

कप्तान रोहित शर्मा ने दोनों छोर से स्पिनर्स को लगाया है. कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने रन गति पर लगाम लगाया हुआ है. 20 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 83/3 है.

Wed, Oct 11, 2023, 03:13 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: अफगानिस्तान को तीसरा झटका, शार्दुल ठाकुर ने रहमत शाह को किया आउट, स्कोर 66/3

अफगानिस्तान टीम को लगातार तीसरा झटका लगा है. शार्दुल ठाकुर ने सेट हो रहे रहमत शाह को आउट किया. शार्दुल ठाकुर मिडिल और लेग स्टंप पर फुल लेंथ डिलीवरी फेंकी. रहमत आगे आकर ड्राइव करना चाह रहे थे लेकिन, गेंद अंदरुनी किनारे को मिस करते हुए सीधे पैड्स से जा टकराई. अंपायर ने आउट का इशारा किया. रहमत शाह ने रिव्यू लिया लेकिन, नतीजा नहीं बदला. 14 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 66/3 है.  

 

Wed, Oct 11, 2023, 03:08 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, शार्दुल ठाकुर ने पकड़ा शानदार कैच, स्कोर 63/2

अफगानिस्तान को दूसरा झटका लगा है. रहमनुल्लाह गुरबाज को हार्दिक पांड्या ने आउट किया. हार्दिक पांड्या की गेंद को गुरबाज ने पुल किया और गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में गई. डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग में खड़े शार्दुल ठाकुर ने कैच पकड़ा लेकिन तुरंत उछाल दिया. वह बांउड्री रेखा के अंदर गए और बाहर निकलकर कैच को पकड़ा. कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी सेकंड डाउन बल्लेबाजी करने उतरे हैं. ड्रिंक्स तक अफगानिस्तान का स्कोर 63/2 है.

Wed, Oct 11, 2023, 02:54 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: अफगानिस्तान टीम के 50 रन पूरे, स्कोर 58/1

अफगानिस्तान की टीम के 50 रन पूरे हो गए हैं. शार्दुल ठाकुर के 12वें ओवर में एक चौका, एक नो बॉल, एक वाइड बॉल समेत कुल सात रन आए हैं. 12 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 58/1 है.

Wed, Oct 11, 2023, 02:38 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: पहला पावरप्ले खत्म, अफगानिस्तान का स्कोर 48/1

अफगानिस्तान ने पहले पावरप्ले के बाद एक विकेट खोकर 48 रन बना दिए हैं. क्रीज पर सलामी बल्लेबाज रहमनतुल्लाह गुरबाज और रहमत शाह हैं. पहले पावरप्ले में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी की है. इसमें जसप्रीत बुमराह ने इब्राहिम जादरान का विकेट लेकर भारत को पहली सफलता दिलाई. 

 

Wed, Oct 11, 2023, 02:25 PM

IND vs AFG Live Score Updates, World Cup 2023: इब्राहिम जादरान आउट, बुमराह ने लिया पहला विकेट, स्कोर 32/1

अफगानिस्तान को पहला झटका लगा है. जसप्रीत बुमराह ने सातवें ओवर में खतरनाक दिख रहे इब्राहिम जादरान को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. सातवें ओवर की चौथी गेंद बुमराह ने शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलीवरी डाली. जादरान डिफेंड करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन, गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लगते हुए विकेटकीपर के.एल.राहुल के दस्तानों में चली गई.  इससे पहले ओवर में जादरान ने मोहम्मद सिराज के ओवर में दो चौके लगाए थे. फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करने रहमत शाह उतरे हैं. सात ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 32/1 है.

Wed, Oct 11, 2023, 02:15 PM

India Vs Afghanistan World Cup LIVE Score, भारत बनाम अफगानिस्तान लाइव स्कोर: सिराज के ओवर में दो चौके, भारत ने गंवाया पहला रिव्यू, स्कोर 17/0

मोहम्मद सिराज के दूसरे ओवर में इब्राहिम जादरान ने दो चौके मारे हैं. वहीं, भारत ने अपना रिव्यू गंवा दिया है. ओवर की पहली गेंद इब्राहिम जादरान ने फ्लिक कर मिड विकेट की तरफ चौका बंटोरा. ओवर की तीसरी गेंद जादरान ने एक बार फिर फ्लिक किया और गेंद एक बार फिर मिड विकेट की तरफ बाउंड्री के पार चली गई. ओवर की चौथी गेंद मोहम्मद सिराज ने लेंथ डिलीवरी फेंकी, जो सीधा जादरान के पैड्स पर जा लगी. अंपायर ने नॉट आउट का फैसला किया. रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया. गेंद विकेट को मिस कर रही थी. ऐसे में भारत ने पहला रिव्यू गंवा दिया. दो ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 17/0 है.

Wed, Oct 11, 2023, 02:09 PM

India Vs Afghanistan World Cup LIVE Score, भारत बनाम अफगानिस्तान लाइव स्कोर: दूसरे ओवर में लगा पहला चौका, स्कोर 6/0

दूसरे ओवर में गेंद मोहम्मद सिराज के हाथों में थी. अफानिस्तान की पारी का पहला चौका इब्राहिम जादरान के बल्ले से आया. दूसरे ओवर की चौथी गेंद को जादरान ने मिड ऑफ की तरफ खेला. हार्दिक पांड्या ने रोकने की काफी कोशिश की लेकिन, गेंद सीमा लॉन्ग ऑफ की बाउंड्री रेखा के पार पहुंच गई. दूसरे ओवर से पांच रन आए. दो ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 6/0 है.

Wed, Oct 11, 2023, 01:25 PM

India Vs Afghanistan World Cup LIVE Score, भारत बनाम अफगानिस्तान लाइव स्कोर: पहले ओवर में आया एक रन, स्कोर 1/0

अफगानिस्तान की तरफ से रमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान सलामी बल्लेबाजी करने उतरे हैं. वहीं, भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं. पहले ओवर में बल्ले से कोई रन नहीं आए हैं. बुमराह ने एक वाइड फेंकी. पहले ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर 1/0 है.

Wed, Oct 11, 2023, 01:19 PM

IND VS AFG World Cup Live, Arun Jaitely Stadium Pitch Report: अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अरुण जेटली स्टेडियम नई दिल्ली में खेले गए पिछले मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 428 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका की टीम ने 326 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. साउथ अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया था. ब्रॉडकास्टर्स के मुताबिक आज के मैच में भी पिच बल्लेबाजों को मदद करेगी. पिच में स्पिनर्स को ज्यादा घुमाव नहीं मिलेगा. 

Wed, Oct 11, 2023, 11:37 AM

IND Vs AFG, ODI World Cup 2023: टॉस होने में बस थोड़ी देर

अरुण जेटली स्टेडियम में थोड़ी देर में टॉस होने वाला है. 1:30 बजे रोहित शर्मा और हसमतुल्लाह शहीदी कॉइन टॉस करेंगे. इस वर्ल्ड कप में होस्ट रोहित शर्मा कॉइन टॉस करेंगे और दूसरी टीम का कैप्टन साइड चुनेगा.

Wed, Oct 11, 2023, 11:18 AM

IND Vs AFG, ODI World Cup 2023: विराट कोहली पर होगी नजर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी. और चूंकि विराट कोहली की होमकमिंग है, तो एक खास निगाह उनकी पारी पर भी जरूर होगी.

Wed, Oct 11, 2023, 11:18 AM

IND Vs AFG, ODI World Cup 2023: विराट कोहली पर होगी नजर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी. और चूंकि विराट कोहली की होमकमिंग है, तो एक खास निगाह उनकी पारी पर भी जरूर होगी.

Wed, Oct 11, 2023, 10:12 AM

IND Vs AFG, ODI World Cup 2023: अफगानिस्तान को स्पिनर्स पर भरोसा?

बांग्लादेश के खिलाफ अपनी ओपनिंग पारी में स्पिनरों के आगे चूकने वाले अफगानिस्तान को अपने स्पिनरों पर भरोसा है. अफगानी स्पिनर हसमतुल्लाह ने कहा कि "हम नेट सेशंस में ज्यादा बढ़िया स्पिन खेलते हैं. अगर आप राशिद खान, मोहम्मद नबी, नूर अहमद और मुजीबुर्रहमान को देखें तो हम उन्हें रोज खेलते हैं. मुझे लगता है कि हमारी टीम स्पिन बोलिंग में कहीं ज्यादा बेहतर है."

Wed, Oct 11, 2023, 10:10 AM

INDvAFG Live: टीम इंडिया ने प्रैक्टिस की

टीम इंडिया ने मंगलवार को दिल्ली में ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया.

Wed, Oct 11, 2023, 09:30 AM

India vs Afghanistan World Cup Updates: अफगानिस्तान के खिलाफ तैयार इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप के अपने दूसरे मैच के लिए सोमवार को दिल्ली पहुंची थी. भारतीय टीम ने रविवार को चेन्नई में अपने पहले मैच में खराब शुरुआत से उबरते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की थी.

Wed, Oct 11, 2023, 09:26 AM

India vs Afghanistan World Cup Updates: कहां-कहां होगा रूट डायवर्जन?

मैच बुधवार को दोपहर दो बजे शुरू होगा. परामर्श के अनुसार बहादुरशाह जफर मार्ग और जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर ‘डायवर्जन’ या प्रतिबंध रहेगा. दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली मार्ग तक भारी वाहन और बसों पर रोक रहेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यातायात पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे राजघाट से जवाहर लाल नेहरू मार्ग, कमला मार्केट चौराहे से राजघाट, तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट, रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट तक यात्रा से परहेज करें.

परामर्श के अनुसार स्टेडियम के नजदीक ‘लेबल’ वाले वाहनों के लिए सीमित पार्किंग ही उपलब्ध है. वैध पार्किंग ‘लेबल’ वाले वाहनों को ही स्टेडियम के आसपास जाने की अनुमति होगी.

Wed, Oct 11, 2023, 09:14 AM

IND VS AFG World Cup Live: ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली पुलिस ने आज मैच को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है. आज स्टेडियम के आसपास वाली सड़कों पर रूट डायवर्जन डाला गया है.

Wed, Oct 11, 2023, 09:07 AM

IND VS AFG World Cup Live: आज मुकाबला

भारत और अफगानिस्तान के बीच आज दिल्ली में मुकाबला होने वाला है. ये मैच रुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने वाला है.

Tue, Oct 10, 2023, 11:37 PM

IND VS AFG World Cup Live, Delhi Weather Update: मैच के दिन कैसा रहेगा दिल्ली के मौसम का हाल?

भारत बनाम अफगानिस्तान मैच में बारिश का खतरा नहीं है. दोपहर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. वहीं, शाम तक तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक रहेगा.

Tue, Oct 10, 2023, 11:33 PM

IND VS AFG World Cup Live, Arun Jaitely Stadium Records: अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत ने 21 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 13 मैचों में जीत मिली है, वहीं 7 मैच हारे हैं.

Tue, Oct 10, 2023, 11:30 PM

IND VS AFG World Cup Live: विश्वकप 2019 में करीबी मैच में हारा था अफगानिस्तान, मोहम्मद शमी ने ली थी हैट्रिक

भारत और अफगानिस्तान की टीम इससे पहले विश्वकप 2019 में आमने-सामने थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 224 रन बनाए थे. जवाब में एक वक्त अफगानिस्तान का स्कोर 49 ओवर में 213 रन हो गया था. मोहम्मद शमी ने विश्वकप में अपनी पहली हैट्रिक लेकर टीम इंडिया को 11 रनों से जीत दिलाई थी.

Tue, Oct 10, 2023, 11:24 PM

IND VS AFG World Cup Live, Shubhman Gill fitness update: टीम के साथ दिल्ली नहीं आए शुभमन गिल, बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने दिया अपडेट 

टीम इंडिया के इन फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू से संक्रमित हैं. गिल टीम इंडिया के साथ चेन्नई से दिल्ली नहीं आए हैं. वह फिलहाल चेन्नई में हैं. शुभमन गिल को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा हुआ है. भारतीय क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, 'उन्हें एहतियात के तौर पर चेन्नई के अस्पताल में भर्ती किया गया था. वह डिसचार्ज होकर होटल वापस आ गए हैं. वह ठीक हो रहे हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है.'   

 

Tue, Oct 10, 2023, 11:23 PM

IND VS AFG World Cup Live, Head to Head: भारत से नहीं जीत सका है अफगानिस्तान

भारत और अफगानिस्तान के बीच अभी तक कुल तीन वनडे मैच खेले गए हैं. इसमें दो मैच भारत ने जीते हैं. एक मैच टाई रहा है. साल 2018 एशिया कप का मुकाबला टाई रहा था.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

इस दिग्गज PSU Stock को पोर्टफोलियो में रखें, नतीजों के अनिल सिंघवी ने दिया टारगेट, SELL पिक बना ये शेयर

रडार पर चढ़े ये Top 10 Stocks, Q4 Results के साथ ब्रोकरेज कॉल के चलते होगी सबकी नजरें

Akshaya Tritiya 2024: सोने की खरीदारी पड़ रही है भारी तो ये ऑप्‍शन आएगा काम, सिर्फ ₹1 में मिलेगा 24 कैरेट का खरा सोना