IPL 2023 RCB Vs DC  Match Report and Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से हरा दिया है. लगातार दो मैच हारने के बाद आरसीबी को जीत की जरूरी डोज मिली.वहीं, पांच मैचों में दिल्ली की ये लगातार पांचवीं हार है. दिल्ली कैपिटल्स का अंक तालिका में खाता खुलने का इंतजार बढ़ गया है. टीम अभी भी सबसे नीचे 10वें पायदान पर है. आरसीबी के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मैच में सीजन 16 की तीसरी हॉफ सेंचुरी लगाई.

IPL 2023 RCB Vs DC  Match Report and Highlights: 42 रन पर गिरा पहला विकेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की सलामी जोड़ी विराट कोहली और फैफ डुप्लेसिस ने टीम को तेज शुरुआत दिलाने की कोशिश की. विराट कोहली ने एक छोर से आक्रमक बल्लेबाजी की. कुछ देर बाद फैफ डुप्लेसिस भी अपने हाथ खोलने लगे. दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.4 ओवर में 42 रन जोड़े. फैफ डुप्लेसिस खतरनाक लग रहे थे तभी मिचेल मार्श ने उन्हें अमन हाकिम के हाथों कैच आउट करवाया. डुप्लेसिस के आउट होने के बाद विराट कोहली का साथ निभाने तीसरे नंबर पर महिपाल लोमरोर बल्लेबाजी करने उतरे. 

IPL 2023 RCB Vs DC  Match Report and Highlights: 33 गेंद में विराट कोहली का तूफानी अर्धशतक

विराट कोहली ने रन गति को आठ रन प्रति ओवर से ऊपर रखा. 33 गेंद में विराट कोहली ने छह चौकों और एक छक्के की मदद से इस सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा. अर्धशतक लगाने के तुरंत बाद विराट कोहली को ललित यादव ने आउट किया. इसके बाद मैक्सवेल ने आक्रमक बल्लेबाजी जारी रखी और विराट कोहली का अधूरा काम पूरा करने की कोशिश की. 18 गेंद में 26 रन बनाकर  लोमरोर मिचेल मार्श का दूसरा शिकार बने. 117 रन पर आरसीबी के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. 

IPL 2023 RCB Vs DC  Match Report and Highlights: मध्यक्रम का खराब प्रदर्शन जारी

आरसीबी लोमरोर के आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने रन गति को बढ़ाया. एक टीम का स्कोर 200 रन के पार जाता दिख रहा था. तभी अक्षर पटेल ने हर्षल पटेल को आउट किया. अगले ही ओवर में खतरनाक लग रहे ग्लेन मैक्सवेल को 24 रन के स्कोर में आउट कर मिचेल मार्श ने दिल्ली कैपिटल्स  की मैच में वापसी कराई. मैक्सवेल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे दिनेश कार्तिक को पहले ही बॉल पर आउट कर मिचेल मार्श ने आरसीबी के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी. इंपैक्ट प्लेयर अनुज रावत और शहबाज अहमद ने पारी को संभाला और विकेट गिरने नहीं दिए. 20 ओवर में आरसीबी का स्कोर छह विकेट पर 174 रन था. 

IPL 2023 RCB Vs DC  Match Report and Highlights: दिल्ली कैपिटल्स की बेहद खराब शुरुआत 

175 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने खाता भी नहीं खोला था कि ओपनर पृथ्वी शॉ 0 रन पर आउट हो गए. टीम इस झटके से उबर पाती इससे पहले मिचेल मार्श को वेन पॉर्नेल ने विराट कोहली के हाथों केच आउट कराया. टीम का स्कोर 1 रन था और दो विकेट गिर गए. स्कोरबोर्ड पर एक रन और टंगे थे कि अगले ही ओवर में यश धुल को आउट कर सिराज ने दिल्ली कैपिटल्स को तीसरा झटका लगा. ऐसे लग रहा था कि टीम 50 रन भी नहीं बना पाएगी. 

IPL 2023 RCB Vs DC  Match Report and Highlights: डेविड वॉर्नर भी सस्ते में निपटे

दो रन पर तीन विकेट गिरने के बाद गहरे संकट में घिरी दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे ने संभाला लेकिन, 19 रन के निजी स्कोर पर डेविड वॉर्नर आउट हो गए. 30 रन के स्कोर पर चार विकेट गिर गए थे. दूसरे छोर पर मनीष पांडे संभाले हुए थे लेकिन 53 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

अक्षर पटेल से दिल्ली कैपिटल्स को काफी उम्मीद थी लेकिन वह 21 रन बनाकर आउट हो गए. इस बीच मनीष पांडे ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. टीम का स्कोर 100 रन भी नहीं हुआ था और दिल्ली कैपिटल्स की आखिरी उम्मीद मनीष पांडे अर्धशतक लगाकर तुरंत आउट हो गए. 20 ओवर में नौ विकेट्स खोकर 151 रन बनाए.