IPL 2023 RR Vs PBKS Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल सीजन 16  पंजाब किंग्स की आधिकारिक विदाई हो गई है. पंजाब किंग्स के लिए प्ले ऑफ का आखिरी दरवाजा भी बंद हो गया. राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट से मैच जीत लिया है. हालांकि, अभी भी प्ले ऑफ में क्वालिफाई करने के लिए उसे मुंबई इंडियन्स और आरसीबी के मैच पर निर्भर होना पड़ेगा. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सैम करन और जितेश शर्मा की पारियों के बदौलत पांच विकेट खोकर 187 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स ने 19.4 ओवर में छह विकेट खोकर इस लक्ष्य का पीछा कर लिया. गौरतलब है कि दोनों का ये इस सीजन आखिरी मैच था.

IPL 2023 RR Vs PBKS Match Highlights: सस्ते में आउट हुए दो बल्लेबाज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.  पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही. तेज गेंदबाज बोल्ट ने पहले ओवर में प्रभसिमरन सिंह को दो रन के स्कोर पर आउट कर राजस्थान को शानदार शुरुआत दिलायी. पंजाब किंग्स का स्कोर केवल दो रन था. इसके बाद कप्तान शिखर धवन और अथर्व तायडे ने पारी को संभाला.दूसरे ओवर में संदीप शर्मा के खिलाफ 16 और तीसरे ओवर में बोल्ट के खिलाफ 12 रन बनाए.  दोनों की 21 गेंद में 36 रन की साझेदारी की साझेदारी की. 

IPL 2023 RR Vs PBKS Match Highlights: पावरप्ले में गिरे तीन विकेट

नवदीप सैनी ने अथर्व तायडे को 19 रन पर आउट कर पार्टनरशिप को तोड़ा. इसके बाद बोल्ट और जम्पा ने अगले दो ओवर में पंजाब की रन गति पर ब्रेक लगा दिया. शिखर धवन पर रन गति बढ़ाने का दबाव बढ़ा तभी  जम्पा ने उन्हें अपनी फिरकी में फंसा लिया. 17 रन बनाकर धवन एलबीडब्लू आउट हो गए. पावरप्ले खत्म होने तक पंजाब का स्कोर 48 रन पर तीन विकेट था. अगले ओवर में पिछले मैच के हीरो लियाम लिविंगस्टोन सैनी का दूसरा शिकार बने जिससे पंजाब का स्कोर 50 रन पर चार विकेट हो गया. 

IPL 2023 RR Vs PBKS Match Highlights: सैम करन ने संभाली पारी

पंजाब के लगातार विकेट गिरने के बाद सैम करन और जितेश शर्मा ने पारी को संभाला.  पांचवें विकेट के लिए सैम करन और जितेश शर्मा के बीच 44 गेंद में 64 रन की पार्टनरशिप हुई. नवदीप सैनी के ओवर की पांचवीं गेंद पर जितेश 44 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद शाहरुख और सैम करन ने जिम्मेदारी ली. 19वें ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंदों में पंजाब ने 28 रन बटोरे. पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 187 रन बनाए. सैम करन ने छठे विकेट के लिए शाहरुख खान के साथ 37 गेंद में 73 रन की अटूट साझेदारी निभाई. हालांकि, वह अपने अर्धशतक से एक कदम दूर रह गए.

IPL 2023 RR Vs PBKS Match Highlights: पावरप्ले में राजस्थान की आक्रमक पारी

188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही. जॉस बटलर शून्य रन पर आउट हो गए. 12 रन के स्कोर पर राजस्थान का पहला विकेट गिरा. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे देवदत्त पडीकल और यशस्वी जयसवाल ने पारी को संभाला. पावरप्ले में राजस्थान ने एक विकेट खोकर 57 रन बनाए. पडिक्कल ने  दूसरे विकेट के लिये जायसवाल के साथ 49 गेंद में 73 रन की साझेदारी निभाई. 30 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से अर्धशतक जड़ने के बाद पडीकल को अर्शदीप सिंह ने आउट किया.

IPL 2023 RR Vs PBKS Match Highlights: जयसवाल-हेटमायर की पार्टनरशिप

कप्तान संजू सैमसन भी जल्दी आउट हो गए. इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने हेटमायर के साथ पारी को संभाला. 36 गेंद में आठ चौके की मदद से जयसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा किया. साथ ही शिमरोन हेटमायर के साथ 22 गेंद में 47 रन की साझेदारी की. नाथन एलिस ने यशस्वी जयसवाल को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा. हेटमायर ने 28 गेंद में 46 रन की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाये. हेटमायर सैम करन के शिकार बने. रियान पराग ने 12 गेंद में 20 रन, ध्रुव जुरेल ने चार गेंद में 10 रन की पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स ने दो गेंद शेष रहते छह विकेट खोकर 189 रन बनाए. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

IPL 2023 RR Vs PBKS Match Highlights: अंक तालिका का हाल

राजस्थान रॉयल्स की टीम  इस जीत के साथ 14 मैचों में 14 अंक के साथ तालिका में पांचवें नंबर पर है. वहीं, पंजाब 14 मैचों में आठवीं हार के साथ खिताब की दौड़ से बाहर हो गयी. राजस्थान के साथ मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के भी 14-14 अंक है. इन दोनों टीमों को रविवार को अपना आखिरी लीग मैच खेलना है. इन मैचों में अगर इन दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ता है तो बेहतर नेट रन रेट वाली टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी.