IPL Opening Ceremony, when and where to watch Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 16 का आगाज 31 मार्च से होगा. पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी. ओपनिंग सेरेमनी के अलावा गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच ये मुकाबला आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ्री में देख सकते हैं. जानिए कब और कहां पर होगा ओपनिंग सेरेमनी और GT Vs CSK का लाइव प्रसारण. 

कब और कहां देखें ओपनिंग सेरेमनी (When and Where to watch IPL 16 opening ceremony)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख लोगों के बैठने की क्षमता है. आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी आप स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी के चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा सभी टेलिकॉम ऑपरेटर्स जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में आईपीएल की लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं. ओपनिंग सेरेमनी में बाहुबली फिल्म की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया परफॉर्म करने वाली हैं. इसके अलावा अरिजीत सिंह भी लाइव परफॉर्मेंस देंगे. आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसकी घोषणा की गई है.

 

कब-कहां पर देखें GT Vs CSK का सीधा प्रसारण (When and Where to watch GT Vs CSK Live Streaming )

 गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच पहला मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. वहीं, सात बजे टॉस होगा. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला आप स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स  एचडी चैनल पर देख सकते हैं. ओपनिंग सेरेमनी के साथ-साथ आप जियो सिनेमा ऐप पर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला फ्री में देख सकते हैं. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अभी तक दो मुकाबले हुए हैं. दोनों ही मुकाबलों में गुजरात टाइटंस को जीत मिली है. 

IPL 2023 Gujrat Titans Squad: हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, डेविड मिलर, आर साई किशोर, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा, नूर अहमद, उर्विल पटेल प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, साईं सुदर्शन.

IPL 2023 Chennai Super Kings Squad:  एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, अजय मंडल, भगत वर्मा.