IPL 2023 MI Vs SRH Match Highlights: कैमरन ग्रीन के शतक और कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक के बदौलत मुंबई इंडियन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ मुंबई इंडियन्स के अंक तालिका में 16 अंक हो गए हैं.  मुंबई इंडियन्स का नेट रन रेट -0.044 है. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और विवरांत सिंह के अर्धशतक के बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 200 रन बनाए. मुंबई इंडियन्स ने 18 ओवर में केवल दो विकेट खोकर मैच जीत लिया.

IPL 2023 MI Vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद की बेहतरीन शुरुआत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. सनराइजर्स हैदराबाद नई सलामी जोड़ी विवरांत शर्मा और मयंक अग्रवाल को मैदान पर उतारा. दोनों ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी. दोनों पहले ही गेंद से मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजों पर हावी रहे. क्रिस जॉर्डन के चौथे ओवर में विवरांत शर्मा ने लगातार दो चौके जड़े. पांचवें ओवर में आकाश मधवाल की दूसरी और चौथी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने चौके जड़े. पावर प्ले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले में बिना विकेट गवाएं 53 रन जोड़े. 

IPL 2023 MI Vs SRH:  विकेट के लिए तरसी मुंबई इंडियन्स

विवरांत शर्मा और मयंक अग्रवाल के सामने मुंबई इंडियन्स के गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए. विवरांत शर्मा ने 36 गेंद में अपना आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया. 11वें ओवर में दोनों ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. इसके बाद मयंक अग्रवाल ने 32 बॉल में अपना अर्धशतक जड़ दिया. आईपीएल के करियर की ये 13वीं और इस सीजन की ये पहली 50 है. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 83 गेंदों में 140 रन की पार्टनरशिप हुई. आकाश मधवाल ने विवरांत शर्मा (69 रन) पर आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा.

IPL 2023 MI Vs SRH:  फायदा नहीं उठा सकी सनराइजर्स हैदराबाद 

सनराइजर्स हैदराबाद अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी. विवरांत के आउट होने के बाद मयंक अग्रवाल ने हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. मयंक अग्रवाल 46 गेंदों में 83 रन पर मधवाल का दूसरा शिकार बने. 174 रन पर मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद सनराइजर्स का मध्यक्रम ताश के पत्ते को तरह ढह गया. अगले 12 रन पर हैदराबाद के तीन विकेट गिर गए. एक वक्त 220 रन के स्कोर की तरफ बढ़ रही हैदराबाद ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 200 रन बनाए. आकाश मधवाल ने चार विकेट लिए.

IPL 2023 MI Vs SRH: फॉर्म में लौटे रोहित शर्मा

  

201 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी शुरुआत से ही आक्रमक मोड में नजर आई. कप्तान रोहित शर्मा ने अहम मुकाबले में फॉर्म में वापसी की. रोहित शर्मा और ईशान किशन ने रन गति को शुरुआती ओवरों में 10 से अधिक बनाए रखा. तीसरे ओवर में नितीश रेड्डी की लगातार दो गेंदों में ईशान किशन ने एक चौका और एक छक्का जड़ा. हालांकि, भुवनेश्वर कुमार के अगले ही ओवर में वह आउट हो गए. 20 रन के स्कोर पर मुंबई इंडियन्स का पहला विकेट गिरा. पावरप्ले खत्म होने तक मुंबई इंडियन्स ने एक विकेट खोकर 60 रन बनाए.

IPL 2023 MI Vs SRH: विकेट के लिए तरसे सनराइजर्स हैदराबादे के गेंदबाज

कैमरन ग्रीन और रोहित शर्मा ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. कार्तिक त्यागी के एक ओवर में एक छक्का और दो चौके के बदौलत 18 रन आए. विवरांत शर्मा के ओवर में दो छक्कों की मदद से 19 रन आए. कैमरन ग्रीन ने महज 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. दूसरे छोर पर खड़े कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपना गीयर बदला. उमरान मलिक के ओवर में उन्होंने लगातार तीन चौके जड़े. कार्तिक त्यागी की गेंद में चौका जड़कर रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया. 

IPL 2023 MI Vs SRH:  रोहित-ग्रीन के बीच 128 रन की साझेदारी

रोहित शर्मा और कैमरन ग्रीन ने दूसरे विकेट के लिए 65 गेंदों में 128 रन की पार्टनरशिप निभाई. 37 गेंदों में 56 रन बनाकर रोहित शर्मा को मयंक डागर ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलते हुए पांच हजार रन पूरे कर लिए हैं. इसके बाद कैमरन ग्रीन ने उप कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर रन गति को आगे बढ़ाया. सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों में चार चौके जड़कर 25 रन बनाए.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

18वें ओवर की आखिरी गेंद में मुंबई इंडियन्स को जीत के लिए एक रन चाहिए थे. कैमरन ग्रीन ने सिंगल लेकर टीम को आठ विकेट से जीत दिलाई. साथ ही 47 गेंदों में अपना आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा.