IPL 2023 KKR Vs CSK Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2023 के 61वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ केकेआर की प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार है. वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स का इंतजार थोड़ा और बढ़ गया है. अंक तालिका में केकेआर 12 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 144 रन बनाए. जवाब में केकेआर ने 18.3 ओवर में चार विकेट खोकर टारगेट का पीछा कर लिया. 

IPL 2023 CSK VS KKR Match Highlights: सीएसके के लगातार गिरे चार विकेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉस जीतकर सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. 31 रन के स्कोर पर ऋतुराज गायकवाड़ के तौर पर टीम का पहला विकेट गिरा. डेवोन कॉन्वे और अजिंक्य रहाणे ने पारी को आगे बढ़ाया. पावरप्ले खत्म होने तक टीम का स्कोर एक विकेट खोकर 52 रन था.  11 गेंदों में 16 रन बनाकर अजिंक्य रहाणे आउट हुए. टीम के स्कोर में पांच रन और जुड़े थे और डेवोन कॉन्वे और अंबती रायडू पवेलियन लौट गए. मोइन अली के रूप में सीएसके का पांचवां विकेट गिरा. 74 रन के स्कोर पर आधी टीम आउट हो गई थी. 

IPL 2023 CSK VS KKR Match Highlights: शिवम दुबे-रविंद्र जडेजा ने संभाली पारी

शिवम दुबे ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने छठे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी निभाई. सबसे पहले दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेला और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. शिवम दुबे ने तीन छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 48 रन बनाए. वह अपने अर्धशतक से दो रन से चूक गए. दूसरे छोर पर खड़े रविंद्र जडेजा ने 24 गेंदों में 20 रन की धीमी पारी खेली. लगातार चार विकेट गंवाने के कारण सीएसके की रनगति धीमी हो गई थी. 20वें ओवर में वैभव अरोड़ा ने इस साझेदारी को तोड़ा. 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 144 रन बनाए. सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो विकेट मिले.

IPL 2023 CSK VS KKR Match Highlights: खराब रही केकेआर की शुरुआत

145 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही.चार रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज (1 रन) आउट हो गए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे वेंकटेश अय्यर को दीपक चहर ने आउट किया. 21 रन के स्कोर में टीम के दो विकेट गिर गए. सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को 12 रन पर दीपक चहर ने आउट किया. पावरप्ले में कोलकाता के सिर्फ 46 रन थे और तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. 

IPL 2023 CSK VS KKR Match Highlights: नितीश राणा-रिंकू सिंह ने संभाली पारी

 

मुश्किल में फंसी केकेआर की टीम को कप्तान नितीश राणा और रिंकु सिंह ने संभाला. दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर पहले 50 रन के पार पहुंचाया. दोनों ने शुरुआत में संयम से बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. हालांकि, दोनों बीच-बीच में बड़े शॉट भी खेल रहे थे.  कप्तान नीतीश राणा ने एक बार फिर अहम मौके में कप्तानी पारी खेलते हुए अपना 17वां आईपीएल अर्धशतक जड़ा. कप्तान ने 44 बॉल पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाए. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दूसरे छोर पर खड़े रिंकु सिंह ने अपने कप्तान का भरपूर साथ दिया. रिंकु सिंह ने 42 गेंदों में तीन छक्के और चार चौकों की मदद से अपना इस सीजन का चौथा अर्धशतक पूरा किया. नितीश राणा और रिंकु सिंह ने 76 गेंदों में 99 रनों की साझेदारी निभाई. मोइन अली ने रिंकु सिंह को रन आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया. 132 रन पर केकेआर का चौथा विकेट गिरा लेकिन, तब तक रिंकु सिंह अपना काम पूरा कर चुके थे. आखिरी में आंद्रे रसल और कप्तान नितीश राणा ने मिलकर 18.3 ओवर में टीम को छह विकेट से जीत दिलाई.