India vs New Zealand World Cup 2023 semi final, Head to Head, Pitch Report: विश्वकप 2023 के खिताब से केवल दो कदम दूर टीम इंडिया और न्यूजीलैंड पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आमने-सामने होगी. पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर 2023 को वानखड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए न सिर्फ फाइनल में पहुंचने के लिए करो या मरो मुकाबला है, बल्कि 2019 विश्वकप सेमीफाइनल की हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है. टीम इंडिया इस वक्त विजय रथ पर सवार है और टूर्नामेंट की सबसे फेवरेट टीम भी है. वहीं, न्यूजीलैंड हमेशा आईसीसी नॉक आउट मैच में भारत के लिए सिरदर्द बन चुका है. जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड.

India vs New Zealand World Cup 2023 semi final, Head to Head, Pitch Report:  हेड टू हेड में इंडिया आगे, आईसीसी इवेंट में न्यूजीलैंड भारी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल 117 मुकाबले खेले गए हैं. भारत को 59 मैचों में जीत मिली है. 50 मैचों में हार मिली है. सात मुकाबले के नतीजे नहीं निकले हैं. एक मैच टाई रहा है. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में 30 मुकाबले जीते हैं. वहीं, 26 मैचों में हार मिली है. हालांकि, भारत ने कभी भी न्यूजीलैंड को आईसीसी इवेंट के नॉक आउट स्टेज में नहीं हराया है. न्यूजीलैंड भारत को साल 2019 विश्वकप सेमीफाइनल, 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, 2000 चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल में हरा चुका है.   

India vs New Zealand World Cup 2023 semi final, Head to Head, Pitch Report:  20 साल न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी जीत

भारत ने विश्वकप 2023 ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को चार विकेटों से हराया था. धर्मशाला के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली शतक से चूक गए थे. इसी के साथ भारत ने 20 साल से जीत का सूखा खत्म किया था. इस बार टीम इंडिया नॉक आउट में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का सूखा खत्म करना चाहेगी. भारत की तरफ से विराट कोहली अभी तक इस टूर्नामेंट में 594 रन बना चुके हैं. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रविंद्र वर्ल्ड कप 2023 में 565 रन बना चुके हैं.

India vs New Zealand World Cup 2023 Semi Final Pitch Report, Weather Update: वानखड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

वानखड़े स्टेडियम मुंबई की पिच बल्लेबाजी के लिए मुफीद मानी जाती है. भारत ने इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में श्रीलंका के खिलाफ इस मैदान पर मैच खेला था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 356 रनों का स्कोर खड़ा किया था. दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 55 रन पर ऑल आउट कर दिया था. यही नहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल ने इस मैदान पर 201 रनों की वनडे की सबसे बेहतरीन पारी खेली थी. वानखड़े स्टेडियम में टारगेट चेज करना मुश्किल होता है क्योंकि शाम को नई गेंद से गेंदबाजों को स्विंग मिलता है. हालांकि, गेंद पुराना होने पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है. ऐसे में टॉस जीतकर हर टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है.

India vs NEW ZEALAND, Cricket World Cup 2023 First Semifinal, India Squad: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा.

India vs NEW ZEALAND, Cricket World Cup 2023 First Semifinal, NEW ZEALAND Squad: वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम

केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग.