FIFA ने फुटबॉल लवर्स के लिए नया मोबाइल गेम AI League लॉन्च किया है. ये गेम फुटबॉलर्स के लिए काफी मजेदार होने वाला है. फीफा के AI League गेम को फिलहाल एंडॉयड यूजर्स के लिए ही जारी किया जाएगा. इस गेम का ओपन बीटा के लिए फिलहाल रोल आउट किया है. आने वाले कुछ दिनों में इसे iOS यूजर्स के लिए भी लाया जाएगा. The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, FIFA इसके iOS वर्जन पर काम कर रहा है. इस गेम को न्यूजीलैंड बेस्ट गेम स्टूडियो Altered State Machine ने डिजाइन किया है. आइए जानते है इसे कैसे करें डाउनलोड.

कैसा है गेम प्ले?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस गेम को AI (ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) बेस्ट कैरेक्टर्स के साथ 4 ऑन 4 केजुअल फुटबॉल गेम की तरह खेला जा सकता है. इसमें कई तरह के टैक्टिकल मूवमेंट्स भी जोड़े गए हैं, जो इस गेम को गेम-प्ले मजेदार बनाते हैं.

गेम में होंगी AI टीम्स

FIFA के इस मल्टीप्लेयर गेम को AI League में गेम खेलने वाले प्लेयर्स कोच के तौर पर एक्ट करेंगे, जबकि गेम में AI टीम्स होंगी. सभी फुटबॉलर्स के AI कैरेक्टर इस गेम में टीम के साथ खेल सकेंगे. हर प्लेयर्स के अपने स्ट्रेंथ और वीकनेस होंगे, जिनका इस्तेमाल कोच को करना है. इसके अलावा इस गेम में कोच प्लेयर्स को एक टीम से दूसरे टीम में ट्रेड भी कर सकेंगे. फीफा का यह गेम प्लेयर्स को स्टेट ऑफ वेब 3 एक्सपीरियंस कराएगा.

कैसे करें डाउनलोड?

  • कहां पर है उपलब्ध-  Google Play Store
  • क्या है नाम- FIFA AI League 
  • अर्ली बीटा एक्सेस के लिए कहां जाएं?- ऑफिशियल वेबसाइट FIFA AI League
  • iOS प्लेयर्स को कब मिलेगा- इस गेम के लिए इंतजार करना होगा

कतर में हुए वर्ल्ड कप पर बेस्ड है ये गेम

फीफा का यह गेम बीते साल कतर में हुए वर्ल्ड कप पर बेस्ड है. आपको बता दें कि EA (Electronics Arts) और FIFA के बीच साझेदारी खत्म हो चुकी है. अब FIFA किसी और गेम डेवलपर्स के साथ मिलकर अपने गेम्स को डिजाइन कर सकता है. पहले FIFA के सभी गेम्स EA डिजाइन करता था. दुनिया के सबसे पुरानी गेमिंग कंपनी में से एक EA ने हाल ही में अपने 13,000 कर्मचारियों की छंटनी करने का भी फैसला किया है. पिछले साल ही कंपनी ने 780 कर्मचारियों को कंपनी से निकाला है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें