DC vs MI IPL 2024 43rd match FREE Live Streaming: ऋषभ पंत के शानदार फॉर्म और बेहतरीन कप्तानी से आत्मविश्वास से ओतप्रोत दिल्ली कैपिटल्स शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 43वें मुकाबले में खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई इंडियंस के साथ खेलेगी. दिल्ली कैपिटल्स पिछले चार मैचों में से तीन जीतकर अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई हैं. दूसरी ओर खराब शुरूआत के बाद मुंबई ने अगले चार में से तीन मैच जीते लेकिन पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से नौ विकेट से हार गई. अंकतालिका में आठवें स्थान पर काबिज मुंबई के लिये अब एक हार भी भारी पड़ सकती है. जानिए कब और कहां देखें इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग. 

DC vs MI, IPL Forty Third Match FREE Live Telecast in TV: टीवी पर कहां पर देखें दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच का लाइव टेलिकास्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच का लाइव टेलिकास्ट टीवी पर आप ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स एचडी 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी 2 पर देख सकते हैं. टीवी पर आप अंग्रेजी और हिंदी में कमेंट्री सुन सकते हैं. 

DC vs MI, IPL Forty Third Match, Free Live Streaming in OTT: ओटीटी पर कब और कहां देखें दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग 

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग आप ओटीटी में भी देख सकते हैं. ओटीटी में आप अंग्रेजी और हिंदी के अलावा हरियाणवी, भोजपुरी, पंजाबी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, मलायलम और कन्नड़ जैसी भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुन सकते हैं.

DC Vs MI, IPL Forty Third Match, Venue, Date and Timings of Match: दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियन्स मैच की टाइमिंग्स और वेन्यू 

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन्स का मैच शनिवार 27 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम नई दिल्ली में खेला जाएगा. मैच दोपहर 03.30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों के कप्तान दोपहर तीन बजे टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे. दिल्ली के लिये सबसे सकारात्मक बात कप्तान ऋषभ पंत का फॉर्म रही है जो मैच दर मैच निखरते जा रहे हैं. विकेट के पीछे उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है और बल्लेबाजी में खुलकर खेल रहे हैं. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेलेंगे.

DC Vs MI, IPL Forty Third Match, Head to Head: दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस हेड टू हेड 

दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच अभी तक आईपीएल में 34 मैच खेले गए हैं. इसमें 19 में मुंबई इंडियंस और 15 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं. मुंबई इंडियंस ने इस सत्र में पहली जीत दिल्ली के खिलाफ ही दर्ज की थी और कप्तान हार्दिक पंड्या उसे दोहराना चाहेंगे. रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि टिम डेविड, ईशान किशन और हार्दिक बड़ी पारियां नहीं खेल सके हैं. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ट्रंपकार्ड रहे हैं जिन्होंने छह के करीब की औसत से 13 विकेट लिये हैं . 

DC Vs MI, IPL Forty Third Match, Mumbai Indians Squad: आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका , मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड.

DC Vs MI, IPL Forty Third Match, DELHI CAPITALS Squad: आईपीएल 2024 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वाड

ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वार्नर, पृथ्वी साव, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्टवाल, एनरिक नोर्किया, कुलदीप यादव, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाय रिचर्डसन, सुमित कुमार, स्वास्तिक चिकारा, शाई होप.