WPL BCCI Partnership: वुमन प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत 23 फरवरी 2024 से होगी. इससे पहले बीसीसीआई ने प्लास्टिक कंपनी से हाथ मिलाया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सिन्टेक्स को वुमन प्रीमियर लीग का एसोसिएट पार्टनर नियुक्त किया है. WPL की प्रेस रिलीज के मुताबिक ये पार्टनरशिप चार साल 2024 से 2027 तक चलेगी. सिन्टेक्स एक वेलस्पन वर्ल्ड कंपनी का हिस्सा है. आपको बता दें कि ये वुमन प्रीमियर लीग का ये दूसरा सीजन है. पहले सीजन को मुंबई इंडियन्स ने जीता था. 

WPL BCCI Partnership: बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, 'WPL के मूल्यों के साथ मेल खाती है पार्टनरशिप'  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीसीसीआई के अध्यक्ष रॉजर बिन्नी ने जारी बयानी के अनुसार "हम महिला प्रीमियर लीग के एसोसिएट पार्टनर के रूप में सिंटेक्स का बोर्ड में स्वागत करते हुए रोमांचित हैं. इनोवेशन, स्थिरता और महिलाओं को सशक्त बनाने की कंपनी की प्रतिबद्धता डब्ल्यूपीएल के मूल्यों के साथ पूरी तरह से मेल खाती है. यह पार्टनरशिप न केवल लीग के लिए जरूरी समर्थन देगी बल्कि पूरे भारत में युवा लड़कियों को क्रिकेट में अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी.'

WPL BCCI Partnership: बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कही ये बात 

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, 'बीसीसीआई को देश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और उसका पोषण करने की हमारी यात्रा में सिंटेक्स के शामिल होने से खुशी है. यह साझेदारी महिला क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए एक मंच प्रदान करने की हमारी सामूहिक दृष्टि को दर्शाती है. हम आने वाले वर्षों में सिंटेक्स के साथ सफल सहयोग की आशा करते हैं.'

WPL BCCI Partnership: कंपनी ने जारी किया बयान,  इस कारण कर रहे हैं महिला क्रिकेट को समर्थन

सिन्टेक्स के सीईओ आशीष प्रसाद ने कहा, 'हम वुमन प्रीमियर लीग के एसोसिएट पार्टनर के रूप में शामिल होने को लेकर उत्साहित हैं. सिंटेक्स में, हम सशक्तिकरण, समानता को काफी करीब मानते हैं. डब्ल्यूपीएल को प्रायोजित करना इन मूल्यों का स्वाभाविक विस्तार है, यही कारण है कि हम भारत में महिला क्रिकेट का समर्थन कर रहे हैं. हमारा मानना ​​है कि यह जुड़ाव पूरे भारत में लाखों परिवारों के साथ हमारे संबंधों को और गहरा करेगा, जो क्रिकेट में रहते हैं और उसे पसंद करते हैं.'