Asia Cup 2023 Final, India Vs SL Tickets special offers: एशिया कप 2023 का फाइनल रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत ने जहां पांच साल बाद इस टूर्नामेंट के खिताब के लिए क्वालिफाई किया है. वहीं, श्रीलंका डिफेंडिंग चैंपियन है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फाइनल मुकाबले में मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा. एशिया कप फाइनल मैच से पहले श्रीलंका क्रिकेट ने स्पेशल रेट्स पर टिकटों की बुकिंग की घोषणा की है.  

Asia Cup 2023 Final, India Vs SL Tickets special offers: श्रीलंका क्रिकेट ने किया ट्वीट, स्पेशल ऑफर पर मिलेंगे टिकट्स  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीलंका क्रिकेट ने ट्वीट कर लिखा, 'भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप फाइनल मैच में हॉस्पिटेलिटी टिकट्स स्पेशल रेट्स में उपलब्ध है. इसमें 12 सीटर बॉक्स, 50 सीटर कॉर्पोरेट बॉक्स शामिल है. आप +94740701572 नंबर पर कॉल करके टिकट्स को बुक कर सकते हैं. साथ ही आप pcb@bookme.pk पर ईमेल करके भी अपना स्पॉट बुक कर सकते हैं. गौरतलब है कि श्रीलंका क्रिकेट फाइनल से पहले एशिया कप 2023 की ट्रॉफी की कोलंबो में कई आइकॉनिक लोकेशन्स पर प्रदर्शनी लगाई है. 

Asia Cup 2023 Final, India Vs SL Tickets Price: इतनी है टिकटों की कीमत 

टिकटों की कीमतों की बात करें तो ब्लॉक ए लोवर लेवल के टिकटों की कीमत 20 डॉलर है. वहीं, अपर लेवल के टिकटों की कीमत 35 डॉलर, ब्लॉक बी के लोवर लेवल के टिकट 20 डॉलर, अपर लेवल के टिकटों की कीमत 25 डॉलर है. ब्लॉक सी के लोवर लेवल की कीमत दो डॉलर, अपर लेवल की कीमत पांच डॉलर है. इसके अलावा ब्लॉक डी लोवर लेवल के टिकटों की कीमत दो डॉलर और ब्लॉक डी अपर लेवल की कीमत 5 डॉलर है. ग्रांड स्टैंड के टॉप लेवल की कीमत 125 डॉलर है. 

Asia Cup 2023 Final, India Vs SL Team India Squad: एशिया कप के लिए भारत का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, मोहम्मद शमी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Asia Cup 2023 Final, India Vs SL Srilanka Squad एशिया कप के लिए श्रीलंका का स्क्वाड 

दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसानाका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, सहान अरच्चिगे, डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा , बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन.