Rose Day 2023 Wishes: 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक Valentine’s Day Week चलता है. पहले दिन रोज डे मनाया जाता है. गुलाब के फूल को प्यार का प्रतीक माना जाता है. यही कारण है कि हम अपनों को गुलाब देते हैं. खासतौर पर लाल गुलाब प्यार का सिंबल है. यह भी एक कारण है कि क्यों हम रोज डे मनाते हैं और गुलाब देते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपनों को संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां आर्टिकल में दिए गए संदेश भेज सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिए जलते और जगमगाते रहें

आप हमेशा मुस्कुराते रहें.जब तक है जिंदगी, दुआ है मेरी

आप ईद के चांद की जगह जगमगाते रहें.

हैप्पी रोज डे

दुआओं की सौगात लिए दिल की गहराइयों से,

चांद की रोशनी से फूलों के कागज पर,

आपके लिए सिर्फ कुछ लफ्ज

हैप्पी रोज डे

आप मिलते नहीं रोज रोज,

आपकी याद आती है हर रोज,

हमने भेजा है Red रोज,

जो आपको हमारी याद दिलायेगा हर रोज!!

कुछ रिश्ते हमेशा खास होते हैं,

जिन्हें हवा के रुख से महसूस किया जाता है,

ये प्यार नहीं तो क्या है,

दूर रहो, फिर भी लगता है पास रहते हो.

हैप्पी रोज डे.

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,

नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह.

गम में भी आप हंसते रहे फूलों की तरह.

गुलाब  खिलते रहें जिंदगी की राह में,

हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में.

कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,

दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको.

हैप्पी रोज डे 2023

जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम,

मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम,

लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन,

मेरी ज़िन्दगी का एक सुन्दर गुलाब हो तुम!!

Happy Rose Day