Ramlala Pran Pratishtha: आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने वाला है. आज दोपहर 12.29 बजे होने प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होने वाला है. इस समारोह में शामिल होने कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी पहुंच चुके हैं. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को देखने के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में वीआईपी मेहमान भी काफी पहले ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये सुपरस्टार पहुंचे अयोध्या

अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, हेमा मालिनी, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विकी कौशल, कैटरीना कैफ, अनुपम खेर, रजनीकांत, चिरंजीवी, राम चरण, सचिन तेंदुलकर, वेंकटेश प्रसाद, सोनू निगम, कंगना रनौत उन वीआईपी मेहमानों में शामिल हैं जो समारोह देखने पहुंचे हैं. कार्यक्रम स्थल पर उद्योगपति अनिल अंबानी, योग गुरु बाबा रामदेव, कवि कुमार विश्वास भी नजर आए. हेलीकॉप्टरों ने मेहमानों पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गायक सोनू निगम ने 'राम सिया राम' भजन की प्रस्तुति दी.

संगीतकार अनु मलिक ने कहा, "...मैं यहां आकर बहुत खुश हूं और हम उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब प्राण प्रतिष्ठा होगी... मैं भगवान श्री राम और भगवान हनुमान का आभारी हूं कि मैं इस पल का साक्षी बन रहा हूं।"

अभिनेता चिरंजीवी और उनकी पत्नी सुरेखा, अभिनेता राम चरण के साथ महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे.

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अयोध्या के लिए रवाना हुए.

अभिनेता जैकी श्रॉफ श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या रवाना हुए.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर अभिनेता मनोज जोशी, "जिस घड़ी का इंतजार है वो कुछ ही क्षणों में आ जाएगी। दिल की धड़कनें बढ़ गई हैं। इतना आनंद है कि वर्णन नहीं कर सकते।"

अभिनेता आयुष्मान खुराना श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या रवाना हुए.

 

 

अभिनेता राम चरण राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए हैदराबाद से अयोध्या के लिए रवाना हुए. उन्होंने कहा, "यह एक लंबा इंतजार है, हम सभी वहां जाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं."

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या रवाना हुए.

अभिनेता रणबीर कपूर, अभिनेत्री आलिया भट्ट और निर्देशक रोहित शेट्टी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या रवाना हुए.