Ram Mandir Pran Pratishta: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी करीब आ रही है.  श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने कहा है कि अस्थायी मंदिर में रखी राम लला की पुरानी मूर्ति को नई मूर्ति के सामने रखा जाएगा, जिसे 22 जनवरी को यहां मंदिर में प्रतिष्ठित किया जाएगा. वहीं, पीटीआई भाषा को दिए इंटरव्यू में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने बताया कि अभी तक राम मंदिर निमार्ण में कुल 1100 करोड़ रुपए का खर्चा आ गया है. मंदिर का काम अभी पूरा नहीं हुआ है, इसमें अभी 300 करोड़ रुपए की और आवश्यकता होगी. 

Ram Mandir Pran Pratishtha: गर्भगृह में रखी गई 51 इंच की रामलला की मूर्ति, ट्रस्ट के पास रखी जाएगी एक मूर्ति  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'पिछले हफ्ते राम मंदिर के गर्भगृह में 51 इंच की रामलला की मूर्ति रखी गई थी. भगवान राम की तीन मूर्तियों का निर्माण किया गया था, जिनमें से मैसूर स्थित मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई मूर्ति को "प्राण प्रतिष्ठा" के लिए चुना गया है. हम दो मूर्तियों को पूरे आदर और सम्मान के साथ मंदिर में रखेंगे. एक मूर्ति हमारे पास रखी जाएगी क्योंकि प्रभु श्री राम के वस्त्र और आभूषणों को मापने के लिए हमें इसकी आवश्यकता होगी." 

Ram Mandir Pran Pratishtha: मंदिर की एक मंजिल हो गई है पूरी, पांच से छह इंच लंबी है मूल मूर्ति

राम लला की मूल मूर्ति के बारे में गिरि ने कहा, "इसे राम लला के सामने रखा जाएगा. मूल मूर्ति बहुत महत्वपूर्ण है. इसकी ऊंचाई पांच से छह इंच है और इसे 25 से 30 फीट की दूरी से नहीं देखा जा सकता है. इसलिए हमें एक बड़ी मूर्ति की आवश्यकता थी. हमारे लिए तीन में से एक मूर्ति चुनना बहुत मुश्किल था. वे सभी बहुत सुंदर हैं, सभी ने हमारे द्वारा प्रदान किए गए मानदंडों का पालन किया." गिरि ने कहा, 'मंदिर की एक मंजिल पूरी हो चुकी है और हम एक और मंजिल बनाने जा रहे हैं.' 

गोविंद देव गिरि ने कहा, "मैं हर महीने अयोध्या जाता था और उन स्थानों का दौरा करता था जहां मूर्तियों की नक्काशी की जा रही थी। उन स्थानों को जनता के लिए वर्जित कर दिया गया था। मूर्तियों को बनाने में चार से पांच महीने लगे। उनके पूरा होने के बाद, हमने एक दिन के लिए मूर्तियों को देखा और निर्णय लिया."