Rajasthan Election 2023, Crorepati Candidates: राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के लिए प्रचार अभियान थम गया है. शनिवार 25 नवंबर को मतदान होगा. इस विधानसभा चुनाव में कई करोड़पति प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में कुल 1875 प्रत्याशियों में 651 करोड़पति हैं. सबसे अमीर प्रत्याशी रफीक मंडोलिया हैं. वह चुरू विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तरफ से सबसे अधिक करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं. 

Rajasthan Election 2023, Crorepati Candidates: भाजपा के कुल 176 करोड़पति कैंडिडेट्स, कांग्रेस के 167 करोड़पति

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के मुताबिक भाजपा के कुल 176 उम्मीदवार करोड़पति हैं. कांग्रेस की तरफ से 167 करोड़पति उम्मीदवार हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 36 प्रत्याशी, आम आदमी पार्टी के 29 उम्मीदवार करोड़पति हैं. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक उम्मदीवारों की औसत संपत्ति 3.12 करोड़ रुपए है. साल 2018 विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.12 करोड़ रुपए थे.  

Rajasthan Election 2023, Crorepati Candidates: रफीक मंडेलिया के पास 166.48 करोड़ रुपए की संपत्ति

चुरू विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया के पास 166.48 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है. इसके बाद बीजेपी के कैंडिडेट प्रेम सिंह बाजौर के पास 123.23 करोड़ रुपए की संपत्ति है. तीसरे नंबर पर निंबाहेड़ा से कांग्रेस कैंडिडेट उदयलाल आंजना हैं. उनके पास 122.94 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है. वहीं, आठ उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनके पास कोई भी संपत्ति नहीं है. इनके नाम हैं: पुरुषोत्तम भाटी (निर्दलीय), वेद प्रकाश यादव (निर्दलीय), हेमंत शर्मा एडवोकेट (इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी), बनवारीलाल शर्मा (बीएसपी), कन्हैयालाल (निर्दलीय), नाहर सिंह (मजदूर किसान अकाली दल), बद्रीलाल (आजाद समाज पार्टी कांशी राम) और दीपक कुमार मीणा (सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी). 

इस बार 236 कैंडिडेट्स के ऊपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. बीजेपी के 42 कैंडिडेट्स, कांग्रेस के 34, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के 24, आप के 15, सीपीएम के 12 और आठ बीएसपी के कैंडिडेट्स हैं.